facebookmetapixel
100 गीगावॉट लक्ष्य के लिए भारत में परमाणु परियोजनाओं में बीमा और ईंधन सुधारों की जरूरत: एक्सपर्टCII ने बजट 2026-27 में निवेश और विकास बढ़ाने के लिए व्यापक सुधारों का रखा प्रस्तावRBI ने बैंकों को कहा: सभी शाखाओं में ग्राहकों को बुनियादी सेवाएं सुनिश्चित करें, इसमें सुधार जरूरीसाल 2025 बना इसरो के लिए ऐतिहासिक: गगनयान से भारत की मानव अंतरिक्ष उड़ान की उलटी गिनती शुरूदिल्ली देखेगी मेसी के कदमों का जादू, अर्जेंटीना के सुपरस्टार के स्वागत के लिए तैयार राजधानीदमघोंटू हवा में घिरी दिल्ली: AQI 400 के पार, स्कूल हाइब्रिड मोड पर और खेल गतिविधियां निलंबितUAE में जयशंकर की कूटनीतिक सक्रियता: यूरोप ब्रिटेन और मिस्र के विदेश मंत्री से की मुलाकात‘सच के बल पर हटाएंगे मोदी-संघ की सरकार’, रामलीला मैदान से राहुल ने सरकार पर साधा निशानासेमाग्लूटाइड का पेटेंट खत्म होते ही सस्ती होंगी मोटापा और मधुमेह की दवाएं, 80% तक कटौती संभवप्रीमियम हेलमेट से Studds को दोगुनी कमाई की उम्मीद, राजस्व में हिस्सेदारी 30% तक बढ़ाने की कोशिश

Bharti Airtel में हिस्सेदारी बेचकर भारती ग्रुप ने बड़ी रकम जुटाई, लेकिन इसका असली मकसद क्या है?

Bharti Airtel में हिस्सेदारी बेचकर भारती ग्रुप ने जुटाए ₹8,485 करोड़, ब्रिटिश टेलीकॉम में निवेश के लिए लिया गया कर्ज चुकाने की योजना

Last Updated- February 18, 2025 | 9:30 PM IST
Bharti Airtel

भारती एंटरप्राइज़ेस के प्रमोटर्स ने Bharti Airtel में अपनी 0.84% हिस्सेदारी बेचकर ₹8,485 करोड़ जुटा लिए हैं। लेकिन यह कोई आम सौदा नहीं है, इसके पीछे एक बड़ी रणनीति काम कर रही है। यह रकम सीधे उस कर्ज को चुकाने के लिए इस्तेमाल होगी, जो पिछले साल ब्रिटिश टेलीकॉम (BT) में 24.5% हिस्सेदारी खरीदने के लिए लिया गया था। ये बात कई सूत्रों के बिजनेस स्टैंडर्ड को बताई है।

भारती ग्रुप पिछले कुछ समय से अपनी बैलेंस शीट को मजबूत करने और कर्ज घटाने की दिशा में काम कर रहा है। BT में निवेश करने के लिए ग्रुप ने कैश और कर्ज का मिश्रण अपनाया था। अब, एयरटेल में अपनी हिस्सेदारी बेचकर वह इस कर्ज को जल्दी से जल्दी कम करना चाहता है। सूत्रों के मुताबिक, भारती ग्रुप की कोशिश यही है कि जल्द से जल्द अपनी फाइनेंशियल स्ट्रेंथ को बेहतर किया जाए और यह ब्लॉक डील उसी प्लान का एक हिस्सा है।

मंगलवार को जो भारती एयरटेल की प्रमोटर कंपनी Indian Continent Investment Limited (ICIL) ने 5.11 करोड़ शेयर बाजार में बेचे। इस बड़े सौदे में कई बड़े ग्लोबल और डोमेस्टिक निवेशकों ने हिस्सा लिया। दिलचस्प बात यह रही कि एयरटेल की प्रमोटर कंपनी भारती टेलीकॉम लिमिटेड (BTL) ने ही 1.20 करोड़ शेयर खरीद लिए। इससे कंपनी को अपने ही ग्रुप में हिस्सेदारी मजबूत बनाए रखने में मदद मिलेगी।

इस डील में अमेरिका की इन्वेस्टमेंट फर्म GQG Partners, फाइनेंशियल दिग्गज Fidelity Investments और एसेट मैनेजमेंट फर्म Lazard जैसी कंपनियों ने भाग लिया। ये वही GQG Partners है, जिसने मार्च 2024 में Singtel से सीधे 0.8% एयरटेल शेयर खरीदे थे, जिसकी वैल्यू $712.5 मिलियन थी। भारतीय बाजार में भी इस डील को लेकर हलचल रही, क्योंकि SBI Pension, SBI Life और ICICI Prudential जैसे बड़े इन्वेस्टर्स भी इस डील का हिस्सा बने।

इस सौदे के बाद भारती टेलीकॉम की Bharti Airtel में हिस्सेदारी बढ़कर 40.5% हो गई है। सूत्रों की मानें तो ग्रुप आगे भी एयरटेल में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने के मौके तलाश सकता है। हालांकि, इस डील के असर से Bharti Airtel के शेयरों में थोड़ी गिरावट देखने को मिली और यह मंगलवार को ₹1,668 पर बंद हुआ, जो 0.43% की गिरावट थी। लेकिन लॉन्ग टर्म में यह डील भारती ग्रुप की फाइनेंशियल हेल्थ को और मजबूत कर सकती है।

इस बीच भारती ग्रुप की बीमा कंपनी Bharti AXA Life Insurance को लेकर भी एक बड़ी घोषणा हुई। 360 ONE Asset ने इसमें 15% हिस्सेदारी खरीदने का ऐलान किया है। कंपनी का कहना है कि इस निवेश से वह अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को और मजबूत करेगी और बाज़ार में अपनी पकड़ को बढ़ाएगी। यह सौदा फिलहाल नियामकीय मंज़ूरी के अधीन है।

कुल मिलाकर, भारती ग्रुप इस समय एक बड़ी फाइनेंशियल रणनीति पर काम कर रहा है—एक तरफ Airtel में हिस्सेदारी बेचकर कर्ज कम कर रहा है, वहीं दूसरी तरफ BT में अपनी स्थिति मजबूत बनाए रखना चाहता है। अब देखना यह होगा कि आगे आने वाले समय में भारती ग्रुप इस रणनीति को किस तरह आगे बढ़ाता है!

First Published - February 18, 2025 | 9:27 PM IST

संबंधित पोस्ट