टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने भारत सरकार को 3,626 करोड़ रुपये (426.4 मिलियन डॉलर) का पेमेंट समय के पहले कर दिया है। जिससे 2016 में खरीदी गई स्पेक्ट्रम से संबंधित सभी देनदारियों का निपटारा हो गया है। कंपनी ने यह जानकारी गुरुवार को दी।
गौर करने वाली बात है कि देश की दूसरी सबसे बड़ी वायरलेस सर्विस प्रोवाइडर एयरटेल ने इससे पहले सितंबर में 8,465 करोड़ रुपये का भुगतान किया था।
भारतीय टेलिकॉम कंपनियों पर सरकार की स्पेक्ट्रम फीस का बड़ा कर्ज है जो सालों से नीलामी और बोली की वजह से बढ़ा है। भारती एयरटेल के मुताबिक, उन्होंने 2024 में कुल 28,320 करोड़ रुपये स्पेक्ट्रम देनदारियों का भुगतान किया है। हालांकि, कंपनी ने अपनी कुल स्पेक्ट्रम देनदारियों का खुलासा नहीं किया है। कंपनी पहले ही 2012 और 2015 की स्पेक्ट्रम फीस चुका चुकी है। (रॉयटर्स के इनपुट के साथ)