facebookmetapixel
हाई स्ट्रीट में मॉल से भी तेज बढ़ा किराया, दुकानदार प्रीमियम लोकेशन के लिए दे रहे ज्यादा रकमत्योहारों में ऑनलाइन रिटर्न्स में तेजी, रिवर्स लॉजिस्टिक्स कंपनियों ने 25% से ज्यादा वृद्धि दर्ज कीबिहार विधानसभा चुनाव में धनकुबेर उम्मीदवारों की बाढ़, दूसरे चरण में 43% प्रत्याशी करोड़पतिबिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग मंगलवार को, नीतीश सरकार के कई मंत्रियों की किस्मत दांव परफूड कंपनियों की कमाई में क्विक कॉमर्स का बढ़ा योगदान, हर तिमाही 50-100% की ग्रोथRed Fort Blast: लाल किले के पास कार में विस्फोट, 8 लोगों की मौत; PM मोदी ने जताया दुखपेरिस की आईटी कंपनी कैपजेमिनाई भारत में करेगी 58,000 भर्तियां, 3.3 अरब डॉलर में WNS का अधिग्रहण कियासड़क हादसे में मौतें 30 वर्ष में सबसे ज्यादा, प्रति 1 लाख की आबादी पर 12.5 मौतें हुईंछोटी कारों को छूट पर नहीं बनी सहमति, SIAM ने BEE को कैफे-3 और कैफे-4 मसौदे पर अंतिम टिप्पणियां सौंपीJK Tyre का लक्ष्य अगले पांच वर्षों में निर्यात हिस्सेदारी को 20% तक पहुंचाने का, यूरोपीय बाजारों पर फोकस

ITC का 3.5 फीसदी तक हिस्सा बेचेगी BAT, 17,487 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद

मंगलवार को ITC का शेयर 1.26 फीसदी की गिरावट के साथ 404 रुपये पर बंद हुआ। इस साल जनवरी से अब तक इस शेयर में 12.57 फीसदी की गिरावट आ चुकी है।

Last Updated- March 12, 2024 | 11:06 PM IST
Even after hotel business separation, analysts remain bullish on ITC; the charm will remain intact होटल कारोबार अलग होने के बाद भी, ITC पर विश्लेषक हैं आशावादी; बरकरार रहेगा जलवा

ब्रिटेन की बीएटी पीएलसी ने आज आईटीसी की 3.5 फीसदी तक हिस्सेदारी बेचने की अपनी योजना का ऐलान किया। कंपनी ब्लॉक डील के जरिये यह हिस्सेदारी बुधवार को बेचेगी। यह हिस्सेदारी कंपनी के मौजूद कुल 12.476 अरब शेयरों में करीब 43.69 करोड़ शेयरों के बराबर है।

बीएटी पीएलसी ने ब्लॉक डील के कीमत दायरे 384 से 400.25 रुपये प्रति शेयर पर निवेशकों को 5 फीसदी की छूट देने की पेशकश की है। इस तरह से सौदे का कुल आकार 16,775 करोड़ रुपये से लेकर 17,487 करोड़ रुपये तक हो सकता है।

बिक्री के बाद बीएटी पीएलसी के पास आईटीसी की 25.5 फीसदी हिस्सेदारी रह जाएगी और इस बिक्री से मिलने वाली रकम का इस्तेमाल वह दिसंबर 2025 तक खुद के शेयरों की पुनर्खरीद पर करेगी, जिसकी शुरुआत 70 करोड़ पाउंड के साथ 2024 में होगी। ब्रिटिश फर्म ने बोफा सिक्योरिटीज और सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया को इस लेनदेन के लिए ब्रोकर के तौर पर ​नियुक्त किया है।

मंगलवार को आईटीसी का शेयर 1.26 फीसदी की गिरावट के साथ 404 रुपये पर बंद हुआ। इस साल जनवरी से अब तक इस शेयर में 12.57 फीसदी की गिरावट आ चुकी है।

एक बयान में बीएटी ने कहा कि आकर्षक बाजार में आईटीसी उसकी मूल्यवान सहायक है, जिसमें लंबी अवधि में वृद्धि की क्षमता है, जहां बीएटी को दुनिया के सबसे लोकप्रिय बाजार में अपने निवेश से फायदा मिला है। बीएटी पीएलसी के बयान में कहा गया है, बीएटी का आईटीसी में शुरुआती निवेश 1900 में हुआ था और दोनों कंपनियों के बीच काफी लंबे समय से संबंध रहा है, जो दोनों के लिए आपसी लाभ वाला है।

बीएटी के बयान में कहा गया है कि भारत के अग्रणी एफएमसी एंटरप्राइजेज में से एक आईटीसी ने अपने शेयरधारकों को काफी वैल्यू की डिलिवरी की है और बीएटी आईटीसी की प्रबंधन टीम, प्रदर्शन व रणनीति के साथ पूरी तरह से सहयोग जारी रखेगी।

बीएटी के मुख्य कार्याधिकारी टेडयू मारोको ने कहा कि आईटीसी के मौजूदा प्रबंधन के तहत कंपनी अपने शेयरधारकों के लिए वैल्यू सृजित करना जारी रखेगी। हम आईटीसी में अहम शेयरधारक बने रहेंगे क्योंकि वृद्धि की इसकी यात्रा जारी है। इस लेनदेन के साथ बीएटी अपने टिकाऊ पुनर्खरीद की शुरुआत तेज कर सकेगी, साथ ही वह अपने कर्ज को कम कर पाएगी। जेफरीज के मुताबिक, बीएटी का शुद्ध कर्ज 40 अरब डॉलर से ज्यादा है।

आईटीसी अपने लाभ का बड़ा हिस्सा सिगरेट से अर्जित करती है। साथ ही इसके पास सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी, खाद्य उत्पाद व पैकेजिंग कंपनी भी है। कंपनी अपने होटल कारोबार को अलग कर रही है और आईटीसी के मौजूदा शेयरधारकों को नई कंपनी के शेयरों की पेशकश
की जाएगी।

जेफरीज के हालिया नोट के मुताबिक पिछले तीन साल में आईटीसी के शेयर ने अपने निचले स्तर से तीन गुना से ज्यादा का रिटर्न दिया है जिसमें सिगरेट वॉल्यूम में मजबूत वृद्धि, एफएमसीजी कारोबार में इजाफा, पूंजी आवंटन में सुधार और एफआईआई के निवेश में बढ़ोतरी का योगदान रहा है। इन कारकों‍ ने अपनी भूमिका निभा दी है जबकि सिगरेट वॉल्यूम की वृद्धि अब नरम हो रही है। जेफरीज को लगता है कि खराब परिदृश्य में यह शेयर 340 रुपये के स्तर को छू सकता है और सबसे तेजी वाले परिदृश्य में शेयर की कीमत 520 रुपये पर पहुंचने का अनुमान है।

First Published - March 12, 2024 | 11:06 PM IST

संबंधित पोस्ट