facebookmetapixel
मजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्तकेंद्रीय बजट से पहले IVCA की मांग: AIF ने प्राइवेट क्रेडिट फंड्स के लिए टैक्स में समानता की मांग कीSMC बिल पर एम. दामोदरन की चेतावनी: सेबी का निवेशकों की सुरक्षा पर फोकस कमजोरविश्व आर्थिक मंच की सलाना बैठक में दावोस जाएंगे भारतीय नेतागण, चौहान और वैष्णव करेंगे अगुआईभारत कोकिंग कोल का आईपीओ शुक्रवार को पेश होगा, ₹1,069 करोड़ जुटाने की तैयारीAI इम्पैक्ट समिट में ग्लोबल साउथ पर फोकस, खुद को AI सर्विस सप्लायर के रूप में पेश करेगा भारत

Bajaj Auto ने बढ़ाया Yulu Bikes में निवेश, रिकॉर्ड हाई पर शेयर

वित्तीय सेहत पर नजर डालें तो दिसंबर 2023 में बजाज ऑटो का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 37 फीसदी उछलकर 2042 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

Last Updated- February 23, 2024 | 9:43 AM IST
Bajaj Auto Q4 results

ऑटो सेक्टर की बड़ी कंपनी Bajaj Auto  इलेक्ट्रिक बाइक सेक्टर में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा रही है। इसी के चलते कंपनी ने ने इलेक्ट्रिक बाइक-शेयरिंग प्लेटफॉर्म यूलू बाइक्स में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। बजाज समूह की ऑटो कंपनी की तरफ से गुरुवार 22 फरवरी को मिली जानकारी के अनुसार, यूलू बाइक्स में बजाज ने 45.75 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश किया है।

करीब 45 करोड़ के इस नए निवेश के बाद अब यूलू बाइक्स में बजाज ऑटो की हिस्सेदारी बढ़कर 18.8 फीसदी हो गई है। बता दें, देश में EV को बढ़ावा देने के लिए बजाज ऑटो ने करीब पांच साल पहले 2019 में यूलू में करीब 66 करोड़ रुपये के निवेश का ऐलान किया था।

शेयरों में तेजी

बजाज ऑटो के शेयरों का रुख करें को गुरुवार को 3.36 फीसदी की बढ़त के साथ 8505.30 रुपये पर बंद हुए थे। इस साल यह करीब 27 फीसदी मजबूत हुआ है। वहीं वित्तीय सेहत पर नजर डालें तो दिसंबर 2023 में बजाज ऑटो का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 37 फीसदी उछलकर 2042 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

पिछले साल 27 फरवरी 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 3,625.05 रुपये पर था। इस लेवल से एक साल में यह करीब 139 फीसदी उछलकर 19 फरवरी 2024 को 8,650.00 रुपये पर पहुंच गया जो इसका रिकॉर्ड हाई है।

First Published - February 23, 2024 | 9:43 AM IST

संबंधित पोस्ट