facebookmetapixel
मजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्तकेंद्रीय बजट से पहले IVCA की मांग: AIF ने प्राइवेट क्रेडिट फंड्स के लिए टैक्स में समानता की मांग कीSMC बिल पर एम. दामोदरन की चेतावनी: सेबी का निवेशकों की सुरक्षा पर फोकस कमजोरविश्व आर्थिक मंच की सलाना बैठक में दावोस जाएंगे भारतीय नेतागण, चौहान और वैष्णव करेंगे अगुआईभारत कोकिंग कोल का आईपीओ शुक्रवार को पेश होगा, ₹1,069 करोड़ जुटाने की तैयारीAI इम्पैक्ट समिट में ग्लोबल साउथ पर फोकस, खुद को AI सर्विस सप्लायर के रूप में पेश करेगा भारत

Aurobindo Pharma: अरविंदो फार्मा की यूगिया ने मेथोकार्बमोल इंजेक्शन का एक लॉट वापस मंगाया

Aurobindo Pharma: दवा कंपनियों की मुश्किलें बढ़ीं: सन फार्मा और ल्यूपिन ने भी दवाएं वापस मंगाईं

Last Updated- April 03, 2024 | 11:44 PM IST
Aurobindo Pharma

हैदराबाद स्थित अरविंदो फार्मा की इकाई यूगिया ने एक ग्राहक द्वारा शीशी के अंदर सफेद कण तैरते दिखने की शिकायत किए जाने के बाद मेथोकार्बमोल इंजेक्शन का एक लॉट वापस मंगाया है।

कंपनी द्वारा 22 मार्च को भेजे पत्र के अनुसार, जो दवा वापस मंगाई जा रही है, वह नवंबर 2025 की एक्सपायरी वाले लॉट नंबर 3एमसी23011 से जुड़ी हुई है। इस लॉट में 1,000 मिलीग्राम/10-मिलीमीटर की सिंगल-डोज शीशियां शामिल थीं और इसकी आपूर्ति जनवरी में पूरे अमेरिका में की गई थी।

यूगिया ने पत्र में कहा है, ‘ऐसे इंजेक्टेबल उत्पाद (जिसमें पार्टिकुलेट मैटर होता है) से जलन या सूजन हो सकती है। यदि ये कण रक्त वाहिकाओं तक पहुंच जाता है या इंट्रावास्कुलर रूप से इंजेक्ट किया जाता है तो यह विभिन्न अंगों में जा सकता है और हृदय, फेफड़े या मस्तिष्क में रक्त वाहिकाओं को अवरुद्ध कर सकता है जिससे स्ट्रोक हो सकता है और यहां तक कि मृत्यु भी हो सकती है।’

हालांकि कंपनी ने स्पष्ट किया है कि यूगिया यूएस एलएलसी को इस दवा वापसी के संबंध में किसी विपरीत प्रभाव की कोई रिपोर्ट नहीं मिली है। मेथोकार्बमोल इंजेक्शन का इस्तेमाल तीव्र, दर्दनाक मस्कुलोस्केलेटल स्थितियों से जुड़ी परेशानी से राहत के लिए किया जाता है।

यूगिया हाल में अपने संयंत्रों पर निरीक्षण के बाद एफडीए की सख्ती के दायरे में आई है। इसे मार्च में यूएस एफडीए द्वारा फॉर्म 483 जारी किया गया था, जिसमें तेलंगाना में उसकी इंजेक्टिबल इकाई में सात निर्माण संबंधित समस्याओं का जिक्र किया गया। कंपनी का न्यूजर्सी संयंत्र भी दिसंबर में यूएसएफडीए की जांच के दायरे में आ गया था। हालांकि फरवरी में इम्पावर फार्मेसी ने कहा कि उसने अज्ञात रकम में न्यूजर्सी संयंत्र खरीदने की योजना बनाई है।

मार्च में सन फार्मा ने कंपनी की निर्माण संयंत्र में माइक्रोबियल कंटामिनेशन संबंधित रिपोर्ट के बाद फेबक्सोस्टेट टैबलेट की 55,000 से अधिक शीशियों को वापस मंगाया। दिसंबर में मुंबई की कंपनी ने अमेरिका में लियोथाईरोनाइन सोडियम टैबलेट की 96,192 शीशियों को वापस मंगाया था, जिनका इस्तेमाल थायरॉयड उपचार में किया जाना था। इन दवाओं को दवा निर्माता के दादरा स्थित संयंत्र में तैयार किया गया था। इसकी प्रतिस्पर्धी ल्यूपिन ने भी दिसंबर में अमेरिका में पेनिसिलैमाइन टैबलेट को वापस मंगाया था।

First Published - April 3, 2024 | 11:07 PM IST

संबंधित पोस्ट