facebookmetapixel
42% चढ़ सकता है महारत्न कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट; Q3 में ₹4011 करोड़ का हुआ मुनाफाईरान की ओर बढ़ रहा है ‘विशाल सैन्य बेड़ा’, ट्रंप ने तेहरान को फिर दी चेतावनीदुनिया में उथल-पुथल के बीच भारत की अर्थव्यवस्था के क्या हाल हैं? रिपोर्ट में बड़ा संकेत30% टूट चुका Realty Stock बदलेगा करवट, 8 ब्रोकरेज का दावा – ₹1,000 के जाएगा पार; कर्ज फ्री हुई कंपनीसिर्फ शेयरों में पैसा लगाया? HDFC MF की रिपोर्ट दे रही है चेतावनीIndia manufacturing PMI: जनवरी में आर्थिक गतिविधियों में सुधार, निर्माण और सर्विस दोनों सेक्टर मजबूतसोना, शेयर, बिटकॉइन: 2025 में कौन बना हीरो, कौन हुआ फेल, जानें हर बातट्रंप ने JP Morgan पर किया 5 अरब डॉलर का मुकदमा, राजनीतिक वजह से खाते बंद करने का आरोपShadowfax Technologies IPO का अलॉटमेंट आज होगा फाइनल, फटाफट चेक करें स्टेटसGold and Silver Price Today: सोना-चांदी में टूटे सारे रिकॉर्ड, सोने के भाव ₹1.59 लाख के पार

शानदार फीचर्स से लैस Apple का नया ऑफिस बेंगलूरु में, 15 फ्लोर की बिल्डिंग में 1,200 लोगों को मिलेगा रोजगार

Apple का नया ऑफिस वर्कस्पेस इनोवेश, क्रिएटिविटी और कनेक्शन को बढ़ावा देने के लिए बनाया गया है। इस ऑफिस को चलाने के लिए 100 फीसदी रिन्यूबल एनर्जी का यूज किया जाएगा।

Last Updated- January 17, 2024 | 4:12 PM IST
Apple expands India presence, opens office covering 15 floors in Bengaluru

भारत से सबसे ज्यादा स्मार्टफोन निर्यात करने वाली अमेरिकी कंपनी ऐपल (Apple) ने अब कर्नाटक के बेंगलूरु में भी अपनी पहुंच बढ़ा दी है। 15 फ्लोर की बिल्डिंग में खुले ऐपल के नए ऑफिस में करीब 1,200 लोगों को रोजगार मिलेगा और इसमें एक डेडीकेटेड लैब स्पेस होगा। इसके अलावा Apple के ऑफिस में ही आपसी सामंजस्य यानी कोलैबोरेशन, वेलनेस और कैफे मैक्स के लिए काफी बड़ी जगह बनाई गई है।

बेंगलूरु के ऑफिस से टीम Apple के बिजनेस- जैसे सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर और सर्विसेज से लेकर ऑपरेशन और कस्टमर सर्विस तक सभी चीजों पर काम करेगी।

कहां है Apple के बेंगलूरु ऑफिस की लोकेशन?

Apple का नया ऑफिस बेंगलूरु के सेंटर में बने मिन्क्स स्क्वायर में है। दिलचस्प बात यह है कि इस ऑफिस के पास कर्नाटक राज्य की अहम चीजें भी लोकेटेड हैं-जैसे विधानसभा, हाई कोर्ट, सेंट्रल लाइब्रेरी, चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम। इसके अलावा बेंगलूरु के कुछ सबसे बड़े ग्रीन पार्क्स में से एक भी Apple की इस नई बिल्डिंग के पास ही है।

Apple का नया ऑफिस कब्बन पार्क (Cubbon Park) मेट्रो स्टेशन के सबसे नजदीक पड़ेगा, जहां से लोगों का आना-जाना सबसे आसान रहेगा।

क्या है Apple की ऑफिस की खासियत?

दुनियाभर में अपनी मौजूदगी तेजी से बढ़ा रही Apple की बेंगलूरु ऑफिस का इंटीरियर स्थानीय चीजों का उपयोग करके तैयार किया गया है। इसके इंटीरियर में लोकल मैटेरियल जैसे-पत्थर, लकड़ी और दीवार में फेब्रिक का यूज किया गया है। इसके अलावा मजे की बात यह भी है कि इसकी ऑफिस में कर्नाटक के लोकल पौधों से सजावट की गई है।

अपने नए ऑफिस के बारे में बयान देते हुए Apple ने कहा, ऐपल बेंगलूरु के सेंटर में अपने नए ऑफिस के साथ भारत में विस्तार करने के लिए काफी खुश है। लगातार बढ़ता हुआ यह अद्भुत शहर पहले से ही हमारी कई टैलेंटेड टीम का घर रहा है, जिसमें सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग और हार्डवेयर टेक्नोलॉजी, ऑपरेशन, कस्टमर सपोर्ट और बहुत कुछ शामिल है। जैसा कि हम पहले से ही Apple में करते आ रहे हैं, यह वर्कस्पेस इनोवेश, क्रिएटिविटी और कनेक्शन को बढ़ावा देने के लिए बनाया गया है।’

Apple के नए बेंगलूरु ऑफिस में ग्रीन एनर्जी पर फोकस

ऑफिस लंबे समय तक सुंदर लगे, इसलिए सस्टेनिबिलिटी को ध्यान में रखकर इसे डिजाइन किया गया है। इस ऑफिस को चलाने के लिए 100 फीसदी रिन्यूबल एनर्जी का यूज किया जाएगा। इसके साथ Apple का लक्ष्य लीडरशिप इन एनर्जी ऐंड एनवायरनमेंट डिजाइन (LEED) में प्लैटिनम रेटिंग हासिल करना है। बता दें कि LEED सर्टिफिकेशन का उच्चतम लेवल होता है।

Apple 2020 से अपने कॉरपोरेट ऑपरेशन के लिए कार्बन न्यूट्रल रहा है, और 2018 से 100 फीसदी रिन्यूबल एनर्जी का उपयोग करके सभी Apple फैसिलिटीज को चला रहा है। भारत में, कंपनी का कॉरपोरेट कार्यालय मुंबई, हैदराबाद और गुरुग्राम और अब बेंगलूरु में है।

First Published - January 17, 2024 | 4:09 PM IST

संबंधित पोस्ट