भारत से सबसे ज्यादा स्मार्टफोन निर्यात करने वाली अमेरिकी कंपनी ऐपल (Apple) ने अब कर्नाटक के बेंगलूरु में भी अपनी पहुंच बढ़ा दी है। 15 फ्लोर की बिल्डिंग में खुले ऐपल के नए ऑफिस में करीब 1,200 लोगों को रोजगार मिलेगा और इसमें एक डेडीकेटेड लैब स्पेस होगा। इसके अलावा Apple के ऑफिस में ही आपसी सामंजस्य यानी कोलैबोरेशन, वेलनेस और कैफे मैक्स के लिए काफी बड़ी जगह बनाई गई है।
बेंगलूरु के ऑफिस से टीम Apple के बिजनेस- जैसे सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर और सर्विसेज से लेकर ऑपरेशन और कस्टमर सर्विस तक सभी चीजों पर काम करेगी।
Apple का नया ऑफिस बेंगलूरु के सेंटर में बने मिन्क्स स्क्वायर में है। दिलचस्प बात यह है कि इस ऑफिस के पास कर्नाटक राज्य की अहम चीजें भी लोकेटेड हैं-जैसे विधानसभा, हाई कोर्ट, सेंट्रल लाइब्रेरी, चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम। इसके अलावा बेंगलूरु के कुछ सबसे बड़े ग्रीन पार्क्स में से एक भी Apple की इस नई बिल्डिंग के पास ही है।
Apple का नया ऑफिस कब्बन पार्क (Cubbon Park) मेट्रो स्टेशन के सबसे नजदीक पड़ेगा, जहां से लोगों का आना-जाना सबसे आसान रहेगा।
दुनियाभर में अपनी मौजूदगी तेजी से बढ़ा रही Apple की बेंगलूरु ऑफिस का इंटीरियर स्थानीय चीजों का उपयोग करके तैयार किया गया है। इसके इंटीरियर में लोकल मैटेरियल जैसे-पत्थर, लकड़ी और दीवार में फेब्रिक का यूज किया गया है। इसके अलावा मजे की बात यह भी है कि इसकी ऑफिस में कर्नाटक के लोकल पौधों से सजावट की गई है।
अपने नए ऑफिस के बारे में बयान देते हुए Apple ने कहा, ऐपल बेंगलूरु के सेंटर में अपने नए ऑफिस के साथ भारत में विस्तार करने के लिए काफी खुश है। लगातार बढ़ता हुआ यह अद्भुत शहर पहले से ही हमारी कई टैलेंटेड टीम का घर रहा है, जिसमें सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग और हार्डवेयर टेक्नोलॉजी, ऑपरेशन, कस्टमर सपोर्ट और बहुत कुछ शामिल है। जैसा कि हम पहले से ही Apple में करते आ रहे हैं, यह वर्कस्पेस इनोवेश, क्रिएटिविटी और कनेक्शन को बढ़ावा देने के लिए बनाया गया है।’
ऑफिस लंबे समय तक सुंदर लगे, इसलिए सस्टेनिबिलिटी को ध्यान में रखकर इसे डिजाइन किया गया है। इस ऑफिस को चलाने के लिए 100 फीसदी रिन्यूबल एनर्जी का यूज किया जाएगा। इसके साथ Apple का लक्ष्य लीडरशिप इन एनर्जी ऐंड एनवायरनमेंट डिजाइन (LEED) में प्लैटिनम रेटिंग हासिल करना है। बता दें कि LEED सर्टिफिकेशन का उच्चतम लेवल होता है।
Apple 2020 से अपने कॉरपोरेट ऑपरेशन के लिए कार्बन न्यूट्रल रहा है, और 2018 से 100 फीसदी रिन्यूबल एनर्जी का उपयोग करके सभी Apple फैसिलिटीज को चला रहा है। भारत में, कंपनी का कॉरपोरेट कार्यालय मुंबई, हैदराबाद और गुरुग्राम और अब बेंगलूरु में है।