facebookmetapixel
अरावली पर सुप्रीम कोर्ट की रोक: पर्यावरण संरक्षण के नजरिये पर पुनर्विचार का मौकाबैंक रिकवरी पर सरकार का फोकस बढ़ा, वसूली में तेजी लाने के लिए तंत्र को किया जा रहा मजबूतरहने योग्य शहरों के लिए डिजाइन को नागरिक कौशल बनाना क्यों जरूरी है?बैंकिंग सेक्टर में बदलाव! RBI ने कहा: पांच वर्षों में पहली बार सरकारी बैंकों में कर्मचारियों की बढ़ी संख्याइलेक्ट्रिक मोबिलिटी को रफ्तार: 6000 ई-बसों की निविदा जल्द होगी जारी, PM ई-ड्राइव को मिलेगा बूस्टबड़े बदलावों और आर्थिक झटकों का साल: कैसे 2025 ने वैश्विक आर्थिक व्यवस्था की पुरानी नींव हिला दीपश्चिमी प्रतिबंधों की मार: रूस से कच्चे तेल का आयात तीन साल के निचले स्तर पर, सप्लाई में बड़ी गिरावटGold Outlook 2026: ऊंची कीमतों के बावजूद सोने की चमक बरकरार, 2026 में भी तेजी का समर्थन करेंगे फंडामेंटल्सरिटायरमेंट फंड से घर का सपना: NPS निकासी में मकान खरीदने या बनाने के लिए सबसे ज्यादा आवेदन दर्जबॉन्ड की बढ़त थमी, ब्याज दरों के खेल में कंपनियों की बैंकों की ओर दमदार वापसी

Alliance Air के पायलट अचानक गए हड़ताल पर, उड़ानों पर पड़ा भारी असर

Last Updated- April 10, 2023 | 9:02 PM IST
Government will invest in Alliance Air, an exercise to get out of economic crisis

सरकार के स्वामित्व वाली एलायंस एयर के पायलट वेतन संशोधन की मांग को लेकर आज अचानक हड़ताल पर चले गए, जिसकी वजह से इसकी लगभग आधी उड़ानें रद्द करनी पड़ीं।

एलायंस एयर के पास 21 विमानों का बेड़ा है, जिसमें 20 एटीआर टर्बोप्रॉप विमान और एक विमान हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड द्वारा निर्मित Dornier-228 विमान शामिल हैं। यह प्रतिदिन 120 से 130 उड़ानों का संचालन करती है। इनमें से कई उड़ानें उन गंतव्यों के लिए होती हैं, जहां यह एकमात्र परिचालक है।

सोमवार को इसका परिचालन अस्त-व्यस्त हो गया क्योंकि इसके 200 में से आधे से ज्यादा पायलटों ने बीमार होने की सूचना दी थी। शाम तक विमानन कंपनी ने निर्धारित उड़ानों में से करीब 60 प्रतिशत का परिचालन किया।

एलायंस एयर के मुख्य कार्याधिकारी (CEO) विनीत सूद ने कहा कि यह अचानक की जाने वाली हड़ताल है। बड़े स्तर पर बीमारी की छुट्टी के बारे में कोई नोटिस या अग्रिम सूचना नहीं दी गई थी।

एलायंस एयर पिछली जनवरी तक एयर इंडिया की सहायक कंपनी थी, जिसे सरकार ने टाटा समूह को बेच दिया था। अन्य विमानन कंपनियों की तरह वैश्विक महामारी कोविड-19 के दौरान एलायंस एयर ने अपने पायलटों के वेतन में कटौती की। आंदोलनकारी पायलट चाहते हैं कि उनका वेतन कोविड से पहले वाले स्तर पर बहाल किया जाए।

सूद ने कहा कि हम पायलटों को आगे आने और बातचीत करने के लिए मना रहे हैं तथा हमें उम्मीद है कि वे ऐसा करेंगे।

नागरिक उड्डयन मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि पायलटों की मांगों पर ध्यान देने की जरूरत है।

First Published - April 10, 2023 | 9:02 PM IST

संबंधित पोस्ट