facebookmetapixel
Stock Market today: गिफ्ट निफ्टी में तेजी के संकेत; ट्रंप बोले- भारत-अमेरिका में ट्रेड बातचीत जारीGST कटौती से ऑटो सेक्टर को बड़ा फायदा, बाजार पूंजीकरण 3 लाख करोड़ बढ़ाInfosys बायबैक के असर से IT शेयरों में बड़ी तेजी, निफ्टी IT 2.8% उछलाBreakout Stocks: ब्रेकआउट के बाद रॉकेट बनने को तैयार ये 3 स्टॉक्स, ₹2,500 तक पहुंचने के संकेतअगस्त में 12.9 करोड़ ईवे बिल बने, त्योहारी मांग और अमेरिकी शुल्क से बढ़ी गतिStocks To Watch Today: Vodafone Idea, Bajaj Auto, Kotak Mahindra Bank समेत ये स्टॉक्स आज बाजार में ला सकते हैं हलचलभारत में ग्रीन हाइड्रोजन की कीमत घटेगी, स्टील सेक्टर को मिलेगा फायदाअमेरिका के बाद यूरोप में खुले भारत के सी-फूड एक्सपोर्ट के नए रास्तेबारिश-बाढ़ से दिल्ली में सब्जियों के दाम 34% तक बढ़े, आगे और महंगाई का डरपब्लिक सेक्टर बैंकों को टेक्नोलॉजी और इनोवेशन पर करना होगा फोकस: SBI चेयरमैन शेट्टी

Alliance Air के पायलट अचानक गए हड़ताल पर, उड़ानों पर पड़ा भारी असर

Last Updated- April 10, 2023 | 9:02 PM IST
Government will invest in Alliance Air, an exercise to get out of economic crisis

सरकार के स्वामित्व वाली एलायंस एयर के पायलट वेतन संशोधन की मांग को लेकर आज अचानक हड़ताल पर चले गए, जिसकी वजह से इसकी लगभग आधी उड़ानें रद्द करनी पड़ीं।

एलायंस एयर के पास 21 विमानों का बेड़ा है, जिसमें 20 एटीआर टर्बोप्रॉप विमान और एक विमान हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड द्वारा निर्मित Dornier-228 विमान शामिल हैं। यह प्रतिदिन 120 से 130 उड़ानों का संचालन करती है। इनमें से कई उड़ानें उन गंतव्यों के लिए होती हैं, जहां यह एकमात्र परिचालक है।

सोमवार को इसका परिचालन अस्त-व्यस्त हो गया क्योंकि इसके 200 में से आधे से ज्यादा पायलटों ने बीमार होने की सूचना दी थी। शाम तक विमानन कंपनी ने निर्धारित उड़ानों में से करीब 60 प्रतिशत का परिचालन किया।

एलायंस एयर के मुख्य कार्याधिकारी (CEO) विनीत सूद ने कहा कि यह अचानक की जाने वाली हड़ताल है। बड़े स्तर पर बीमारी की छुट्टी के बारे में कोई नोटिस या अग्रिम सूचना नहीं दी गई थी।

एलायंस एयर पिछली जनवरी तक एयर इंडिया की सहायक कंपनी थी, जिसे सरकार ने टाटा समूह को बेच दिया था। अन्य विमानन कंपनियों की तरह वैश्विक महामारी कोविड-19 के दौरान एलायंस एयर ने अपने पायलटों के वेतन में कटौती की। आंदोलनकारी पायलट चाहते हैं कि उनका वेतन कोविड से पहले वाले स्तर पर बहाल किया जाए।

सूद ने कहा कि हम पायलटों को आगे आने और बातचीत करने के लिए मना रहे हैं तथा हमें उम्मीद है कि वे ऐसा करेंगे।

नागरिक उड्डयन मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि पायलटों की मांगों पर ध्यान देने की जरूरत है।

First Published - April 10, 2023 | 9:02 PM IST

संबंधित पोस्ट