भारती एयरटेल अमेरिका की कंपनी अल्टियोस्टार के 5जी वर्चुअलाइज्ड रेडियो एक्सेस ओपन नेटवर्क (वीआरएनए) का भारत में परीक्षण की कवायद में जुट गई है। सरकार से 5जी परीक्षण के लिए स्पेक्ट्रम मिलने के बाद कंपनी अपनी योजना पर आगे बढ़ जाएगी। एयरटेल और अल्टियोस्टार 5जी तकनीक के लिए एक दूसरे के साथ सहयोग कर रही हैं। अमेरिका की इस कंपनी ने दुनिया की पहली ओपन रेडियो एक्सेस नेटवर्क (ओ-आरएएन) 5जी तकनीक की व्यावसायिक शुरुआत के लिए जापान की कंपनी राकुटेन के साथ समझौता किया है और उसे इसकी तकनीक मुहैया कराई है। कंपनी अगले महीने जापान में ओ-आरएएन 5जी तकनीक की शुरुआत करेगी।
भारती एयरटेल स्मॉल सेल्स और एमआईएमओ आदि लगाने में वीआरएएन तकनीक का इस्तेमाल कर रही है। नई दौर की तकनीक विकसित करने के लिए दोनों ही कंपनियां कुछ खास क्षेत्रों में सॉफ्टवेयर तैयार कर रही हैं। एयरटेल केवल भारत में ही इस तकनीक का इस्तेमाल सीमित नहीं रखना चाहती है, बल्कि अफ्रीका सहित दुनिया के उन देशों में भी इसे लेकर जाएगी जहां वह परिचालन कर रही है। एयरेटल की प्रस्पिद्र्धी कंपनी रिलायंस जियो ने हाल में ही अपनी ओपन-आरएएन 5जी तकनीक विकसित करने की घोषणा की है और दिल्ली और मुंबई में अपने नेटवर्क पर इसका परीक्षण करना चाहती है। जियो ने इन शहरों में परीक्षणों के लिए सरकार से आवश्यक स्पेक्ट्रम की भी मांग की है। यह 5जी तकनीक विकसित कर वह दुनिया के दूसरे देशों को भी इसे बेचना चाहती है।
एयरटेल के साथ साझेदारी पर अल्टियोस्टार में कार्यकारी उपाध्यक्ष थीरी मॉपिल ने कहा, ‘हम एयरटेल के लिए वीआरएएन तकनीक के जरिये इस्तेमाल होने वाला 4जी और 5जी सॉफ्टवेयर ढांचा विकसित कर रहे हैं। शहरों में अधिक आबादी वाली जगहों और ग्रामीण इलाकों में स्मॉल सेल्स और एमआईएमओ के लिए ओपन सॉल्यूशंस एयरटेल के मौजूदा 4जी नेटवर्क पर लगाए जा रहे हैं। 5जी के लिए स्पेक्ट्रम उपलब्ध होने के बाद हम अपने वीआरएएन 5जी तकनीक का परीक्षण भी शुरू कर देंगे। हम हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर ढांचा तैयार करने में भी एयरटेल की मदद कर रहे हैं। कुछ मामलों में हम एयरटेल के साथ मिलकर सॉफ्टवेयर भी तैयार कर रहे हैं।’ मॉपिल ने कहा कि रिलायंस जियो भी 5जी तकनीक विकसित करने के लिए ऐसा ही ढर्रा अपना रही है। उन्होंने कहा कि प्रणाली एकीकरण में एयरटेल की मदद के लिए अल्टियोस्टार टेक महिंद्रा से भी बातचीत कर रही है। मॉपिल ने कहा कि उनकी कंपनी आरएएन 5जी तकनीक पर केवल भारत में ही एयरटेल के साथ सहयोग नहीं करेगी बल्कि दुनिया के दूसरे देशों में भी कंपनी को यह तकनीकी ले जाने में मदद करेगी। भारती एयरटेल ने सरकॉम की वीआरएएन तकनीक आधारित स्मॉल सेल्स खरीदने के लिए बातचीत कर रही है। अल्टियोस्टार के साथ हो रही कवायद पर भारतीय एयरटेल से पूछे गए सवालों का कोई जवाब नहीं आया।
