facebookmetapixel
Bomb Blast in Delhi: लाल किला के पास खड़ी कार में धमाका, तीन गाड़ियां जलकर खाक; पुलिस हाई अलर्ट परVodafone Idea Q2 results: घाटा कम होकर ₹5,524 करोड़ पर आया, रेवेन्यू 2.4% बढ़ाअमेरिका में ट्रंप के टैरिफ पर सुप्रीम कोर्ट का केस बढ़ा सकता है भारत की चिंता, व्यापार समझौते पर बड़ा खतराबजट-पूर्व बैठक में एक्सपर्ट्स ने कृषि सेक्टर में R&D के लिए ज्यादा धनराशि पर जोर दियाअगर बैंक ने ज्यादा पैसे काट लिए या शिकायत पर जवाब नहीं दिया, ऐसे घर बैठे करें फ्री में कंप्लेंटBihar Election 2025: दूसरे चरण में 3.7 करोड़ मतदाता 122 सीटों पर करेंगे 1,302 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसलाBandhan MF ने उतारा नया हेल्थकेयर फंड, ₹100 की SIP से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसा?Explained: AQI 50 पर सांस लेने से आपके फेफड़ों और शरीर को कैसा महसूस होता है?अगर इंश्योरेंस क्लेम हो गया रिजेक्ट तो घबराएं नहीं! अब IRDAI का ‘बीमा भरोसा पोर्टल’ दिलाएगा समाधानइन 11 IPOs में Mutual Funds ने झोंके ₹8,752 करोड़; स्मॉल-कैप की ग्रोथ पोटेंशियल पर भरोसा बरकरार

टैरिफ बढ़ने की उम्मीद से चमका Airtel का शेयर, ऑलटाइम हाई पर पहुंचा

Bharti Airtel के शेयर शुक्रवार को इंट्रा डे ट्रेड में BSE पर 5 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,136 रुपये के नए शिखर पर पहुंच गए।

Last Updated- January 19, 2024 | 4:16 PM IST
Bharti Airtel

टेलीकॉम दिग्गज भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के शेयर शुक्रवार को इंट्रा डे ट्रेड में BSE पर 5 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,136 रुपये के नए शिखर पर पहुंच गए। शेयरों में तेजी की वजह कारोबार के लिहाज से मजबूत वर्ष की उम्मीद को माना जा रहा है।

एक्सपर्टस को उम्मीद है कि साल के मध्य में टैरिफ बढ़ोतरी और पूंजीगत खर्च में नरमी के साथ टेलीकॉम उद्योग के लिए साल 2024 मजबूत रहेगा।

ऑलटाइम हाई पर पहुंचा Airtel का शेयर

3:00 बजे, BSE सेंसेक्स में 0.67 फीसदी की बढ़त की तुलना में एयरटेल 3.51 फीसदी बढ़कर 1,125 रुपये पर था। पिछले एक महीने में, बेंचमार्क में 0.32 फीसदी की बढ़ोतरी के मुकाबले एयरटेल में 15 फीसदी की तेजी आई है।

पिछले दो वर्षों में, एयरटेल ने अपने निवेश में वृद्धि की है क्योंकि उसने अपने ग्रामीण कवरेज का विस्तार किया है और शहरी बाजारों में 5G लॉन्च किया है।

दोहरे अंकों में रहेगी FY23-26 के दौरान टेलीकॉम उद्योग की रेवेन्यू ग्रोथ

ज्यादा पूंजीगत खर्च के पीछे, बीएनपी पारिबा के विश्लेषकों को उम्मीद है कि FY25 में वार्षिक पूंजीगत खर्च में सालाना आधार (YoY) पर गिरावट आएगी। ब्रोकरेज को उम्मीद है कि टैरिफ बढ़ोतरी और ग्राहकों द्वारा बंडल प्लान में अपग्रेड करने के कारण FY23-26 के दौरान टेलीकॉम उद्योग की रेवेन्यू ग्रोथ दोहरे अंकों में रहेगी।

उन्होंने एक नोट में कहा, “हमें उम्मीद है कि एयरटेल को ज्यादा बाजार हिस्सेदारी हासिल होगी क्योंकि VI का रेवेन्यू मार्केट शेयर लगातार घट रहा है। FY25 में, हमें मजबूत EBITDA वृद्धि की उम्मीद है, जिसे टैरिफ बढ़ोतरी और कैपेक्स में कमी से मदद मिलेगी। ये कारक फ्री कैश फ्लो (FCF) जेनरेशन को बढ़ावा देंगे और बैलेंस शीट को कम करने में मदद करेंगे।”

Also read: आसमान छू रहा है भारतीय रेलवे की इस कंपनी का स्टॉक! 10 माह में करीब 500% चढ़ा, Mcap भी दो लाख करोड़ के पार

बीएनपी पारिबा ने दी ‘आउटपरफॉर्म’ रेटिंग

ब्रोकरेज ने एयरटेल को 1,265 रुपये प्रति शेयर के टारगेट प्राइस के साथ ‘आउटपरफॉर्म’ रेटिंग दी है। उसे उम्मीद है कि स्थिर टैरिफ के बावजूद टेलीकॉम उद्योग 2023 के अंत में 9 प्रतिशत सालाना रेवेन्यू ग्रोथ के साथ आगे बढ़ेगा। एयरटेल और जियो की रेवेन्यू ग्रोथ उद्योग की वृद्धि से तेज रहेगी।

ऑपरेटरों ने 2019 और 2021 में टैरिफ बढ़ाया और कुछ विशेषज्ञों को आम चुनाव के बाद 2024 के मध्य में टैरिफ बढ़ोतरी की उम्मीद है। बीएनपी पारिबा के अनुसार, पिछले पांच वर्षों के दौरान, टैरिफ वृद्धि वाले वर्षों में उद्योग की वृद्धि 18-20 प्रतिशत और स्थिर टैरिफ वाले वर्षों में 9-12 प्रतिशत रही है, जो अन्य बड़े पैमाने पर उपभोग श्रेणियों में देखी गई वृद्धि से अधिक मजबूत है।

लॉग टर्म में एक्सिस सिक्योरिटीज Airtel को लेकर पॉजिटिव

लंबी अवधि के नजरिए से, एक्सिस सिक्योरिटीज का मानना है कि भारती एयरटेल ज्यादा इलाकों तक पहुंच (highest penetrations) और कम से कम कैपेक्स आवश्यकताओं के साथ बाजार हिस्सेदारी हासिल करना जारी रखेगी।

प्रति यूजर्स बढ़ते डेटा द्वारा समर्थित एक मजबूत डिजिटल पोर्टफोलियो के साथ, ब्रोकरेज एयरटेल की ग्रोथ पर पॉजिटिव है। एयरटेल का शेयर अपने टारगेट प्राइस 1,155 रुपये प्रति शेयर के करीब कारोबार कर रहा है।

First Published - January 19, 2024 | 4:01 PM IST

संबंधित पोस्ट