facebookmetapixel
बॉन्ड यील्ड में आई मजबूती, अब लोन के लिए बैंकों की ओर लौट सकती हैं कंपनियां : SBIअगस्त में Equity MF में निवेश 22% घटकर ₹33,430 करोड़ पर आया, SIP इनफ्लो भी घटाचुनाव से पहले बिहार को बड़ी सौगात: ₹7,616 करोड़ के हाईवे और रेलवे प्रोजेक्ट्स मंजूरBYD के सीनियर अधिकारी करेंगे भारत का दौरा, देश में पकड़ मजबूत करने पर नजर90% डिविडेंड + ₹644 करोड़ के नए ऑर्डर: Navratna PSU के शेयरों में तेजी, जानें रिकॉर्ड डेट और अन्य डिटेल्समद्रास HC ने EPFO सर्कुलर रद्द किया, लाखों कर्मचारियों की पेंशन बढ़ने का रास्ता साफFY26 में भारत की GDP 6.5 फीसदी से बढ़ाकर 6.9 फीसदी हो सकती है: FitchIncome Tax Refund: टैक्स रिफंड अटका हुआ है? बैंक अकाउंट वैलिडेशन करना तो नहीं भूल गए! जानें क्या करें2 साल के हाई पर पहुंची बॉन्ड यील्ड, एक्सपर्ट ने बताया- किन बॉन्ड में बन रहा निवेश का मौकाCBIC ने दी चेतावनी, GST के फायदों की अफवाहों में न फंसे व्यापारी…वरना हो सकता है नुकसान

एयरटेल के सीईओ का सुझाव-‘ई-सिम बेहतर’

विट्टल ने उपभोक्ताओं से अपने दैनिक जीवन में ई-सिम सक्षम उपकरणों को आसानी से शामिल करने का आग्रह किया।

Last Updated- November 21, 2023 | 9:33 PM IST
Bharti Airtel

एम्बेडेड सिम या ई-सिम से खोए हुए उपकरणों (मोबाइल फोन, स्मार्टवॉच आदि) पर नजर रखना आसान हो जाएगा और इससे कनेक्टिविटी में भी सुधार होगा। भारती एयरटेल के मुख्य कार्याधिकारी गोपाल विट्टल ने मंगलवार को एक सार्वजनिक नोट में यह संभावना जताई।

विट्टल ने एयरटेल ग्राहकों को भेजे गए ईमेल में कहा ‘इसके अलावा चोरी-चकारी की किसी घटना में अगर आपका उपकरण चोरी हो जाता है, तो अपराधियों के लिए आपके ई-सिम से छुटकारा पाना बहुत कठिन होगा क्योंकि वे पारंपरिक सिम से अलग होते हैं, जिन्हें फोन से भौतिक रूप से निकाला जा सकता है। इससे खोए हुए स्मार्टफोन को ट्रैक करना भी आसान हो जाएगा।’

ई-सिम सामान्य सिम कार्ड का ऑनलाइन विस्तार होता है। भौतिक सिम कार्ड के विपरीत ई-सिम उन्नत स्मार्टफोन, लैपटॉप और स्मार्टवॉच जैसे पहनने योग्य उपकरणों में एम्बेडेड चिप होती है। इसे सॉफ्टवेयर के जरिये दूर रहकर ही प्रोग्राम किया जा सकता है और इसे उपकरणों में ही निर्मित किया जाता है।

हालांकि सभी तीनों निजी दूरसंचार सेवा प्रदाता पिछले साल से भारत में ई-सिम सेवाओं की पेशकश शुरू कर चुकी हैं, लेकिन विट्टल के बयान से पता चलता है कि यह सेवा मुख्य बन रही है और कंपनियां इस प्रौद्योगिकी को लोकप्रिय बनाना चाहती हैं।

विट्टल ने उपभोक्ताओं से अपने दैनिक जीवन में ई-सिम सक्षम उपकरणों को आसानी से शामिल करने का आग्रह किया। जैसे सुबह की जॉगिंग के दौरान ई-सिम सक्षम स्मार्टवॉच का उपयोग करना, जब उनके फोन घर पर रहते हैं।

आज कुछ स्मार्टवॉच और स्मार्टफोन के नए मॉडल ई-सिम से सक्षम हैं। पिछले साल अमेरिका में ऐपल द्वारा पेश की गई आईफोन 14 श्रृंखला केवल ई-सिम वाला ही हैंडसेट है।

First Published - November 21, 2023 | 9:33 PM IST

संबंधित पोस्ट