facebookmetapixel
कमजोर फंड की पहचान कर निवेश पोर्टफोलियो को सुदृढ़ बनाएं, फिर रहें या निकलें!क्या 2026 में भी सोने-चांदी की कीमतें आसमान छूएंगी? एक्सपर्ट्स ने की बड़ी भविष्यवाणीहर एक शेयर पर मिलेंगे 23 शेयर, स्टॉक की कीमत ₹10 से भी कम; NBFC कंपनी ने मचाया धमाल2025 में चांदी की रिकॉर्ड बढ़त के बाद कियोसाकी का दावा: 2026 में 200 डॉलर तक पहुंचने की संभावना!छिपे फॉरेक्स चार्ज से परेशान? विशेषज्ञ से समझें RBI के नए नियमों के बारे मेंGST सुधार और FDI का असर: बीमा क्षेत्र में फिर आएगी रफ्तार, FY27 में डबल डिजिट ग्रोथ की उम्मीदUpcoming IPOs: Jio, फ्लिपकार्ट, PhonePe से लेकर OYO तक; 2026 में इन बड़े नाम के आएंगे IPOMarket Outlook: नए साल से पहले बाजार की चाल तय करेंगे मैक्रो आंकड़े और वैश्विक संकेतBonus Stocks: 2025 की विदाई और 2026 की शुरुआत में निवेशकों को तोहफा, दो कंपनियां बाटेंगी बोनसStock Split: अगले हफ्ते दो कंपनियां अपने शेयरों का करेंगी बंटवारा, रिकॉर्ड-डेट पर सबकी नजर

एयरटेल के सीईओ का सुझाव-‘ई-सिम बेहतर’

विट्टल ने उपभोक्ताओं से अपने दैनिक जीवन में ई-सिम सक्षम उपकरणों को आसानी से शामिल करने का आग्रह किया।

Last Updated- November 21, 2023 | 9:33 PM IST
Bharti Airtel

एम्बेडेड सिम या ई-सिम से खोए हुए उपकरणों (मोबाइल फोन, स्मार्टवॉच आदि) पर नजर रखना आसान हो जाएगा और इससे कनेक्टिविटी में भी सुधार होगा। भारती एयरटेल के मुख्य कार्याधिकारी गोपाल विट्टल ने मंगलवार को एक सार्वजनिक नोट में यह संभावना जताई।

विट्टल ने एयरटेल ग्राहकों को भेजे गए ईमेल में कहा ‘इसके अलावा चोरी-चकारी की किसी घटना में अगर आपका उपकरण चोरी हो जाता है, तो अपराधियों के लिए आपके ई-सिम से छुटकारा पाना बहुत कठिन होगा क्योंकि वे पारंपरिक सिम से अलग होते हैं, जिन्हें फोन से भौतिक रूप से निकाला जा सकता है। इससे खोए हुए स्मार्टफोन को ट्रैक करना भी आसान हो जाएगा।’

ई-सिम सामान्य सिम कार्ड का ऑनलाइन विस्तार होता है। भौतिक सिम कार्ड के विपरीत ई-सिम उन्नत स्मार्टफोन, लैपटॉप और स्मार्टवॉच जैसे पहनने योग्य उपकरणों में एम्बेडेड चिप होती है। इसे सॉफ्टवेयर के जरिये दूर रहकर ही प्रोग्राम किया जा सकता है और इसे उपकरणों में ही निर्मित किया जाता है।

हालांकि सभी तीनों निजी दूरसंचार सेवा प्रदाता पिछले साल से भारत में ई-सिम सेवाओं की पेशकश शुरू कर चुकी हैं, लेकिन विट्टल के बयान से पता चलता है कि यह सेवा मुख्य बन रही है और कंपनियां इस प्रौद्योगिकी को लोकप्रिय बनाना चाहती हैं।

विट्टल ने उपभोक्ताओं से अपने दैनिक जीवन में ई-सिम सक्षम उपकरणों को आसानी से शामिल करने का आग्रह किया। जैसे सुबह की जॉगिंग के दौरान ई-सिम सक्षम स्मार्टवॉच का उपयोग करना, जब उनके फोन घर पर रहते हैं।

आज कुछ स्मार्टवॉच और स्मार्टफोन के नए मॉडल ई-सिम से सक्षम हैं। पिछले साल अमेरिका में ऐपल द्वारा पेश की गई आईफोन 14 श्रृंखला केवल ई-सिम वाला ही हैंडसेट है।

First Published - November 21, 2023 | 9:33 PM IST

संबंधित पोस्ट