अहमदाबाद हवाई अड्डे से लंदन के गैटविक हवाई अड्डे के लिए उड़ान भरने वाला एयर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान एआई-171 गुरुवार दोपहर टेकऑफ के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त होकर एक रिहायशी इलाके में गिर गया। विमानन नियामक ने बताया कि वीटी-एएनबी पंजीकरण वाले इस विमान में 2 पायलट और चालक दल के 10 सदस्यों के साथ कुल 242 लोग सवार थे।
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने कहा, ‘विमान ने दोपहर 1.38 बजे अहमदाबाद हवाई अड्डे के रनवे 23 से उड़ान भरी। उड़ान भरते ही उसने एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (एटीसी) को मेडे कॉल दिया, लेकिन उसके बाद एटीसी द्वारा की गई कॉल का कोई जवाब नहीं मिला।’ डीजीसीए ने कहा कि उसके कुछ ही पल बाद विमान हवाई अड्डे से बाहर शहर के मेघाणी नगर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया और दुर्घटना स्थल से भारी मात्रा में काला धुआं निकलता हुआ देखा गया।’ विमानन में मेडे कॉल संकट के उच्चतम स्तर का संकेत है। इसका उपयोग तभी किया जाता है जब जीवन या विमान की सुरक्षा के लिए तत्काल कोई गंभीर खतरा हो।
उड़ान का संचालन कैप्टन सुमित सभरवाल कर रहे थे जो 8,200 घंटे के उड़ान अनुभव के साथ लाइन ट्रेनिंग कैप्टन (एलटीसी) थे। उनके साथ फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर भी केबिन में मौजूद थे जिन्हें 1,100 घंटे का उड़ान अनुभव था। डीजीसीए कहा है कि इस विमान हादसे की विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है। आपातकालीन टीमों को दुर्घटना स्थल पर तैनात किया गया है, लेकिन हताहतों या घायलों की संख्या के बारे में अभी पुष्टि नहीं हुई है।
कुल मृतकों की संख्या के बारे में अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन अहमदाबाद के पुलिस आयुक्त जीएस मलिक ने एएनआई को बताया कि सीट संख्या 11ए का यात्री जीवित बच गया है और एक अन्य का अस्पताल में इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि हताहतों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि विमान घनी आबादी वाले रिहायशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हुआ है।
एयर इंडिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में पुष्टि की है कि अहमदाबाद से लंदन गैटविक के लिए उड़ान संख्या एआई171 गुरुवार को टेकऑफ के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बोइंग 787-8 विमान कुल 242 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों के साथ दोपहर 1:38 बजे रवाना हुआ था।
विमानन कंपनी ने कहा, ‘विमान में सवार यात्रियों में 169 भारतीय नागरिक, 53 ब्रिटिश नागरिक, 1 कनाडाई नागरिक और 7 पुर्तगाली नागरिक थे।’
घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पतालों में ले जाया गया है। एयर इंडिया ने कहा कि यात्रियों के परिवारों को जानकारी प्रदान करने के लिए एक विशेष यात्री हेल्पलाइन (1800 5691 444) शुरू की गई है। उसने यह भी कहा कि दुर्घटना की जांच कर रहे अधिकारियों के साथ विमानन कंपनी पूरा सहयोग कर रही है।
इस विमान हादसे के बाद अहमदाबाद हवाई अड्डे ने कुछ घंटों के लिए उड़ान संचालन निलंबित कर दिया। मगर सेवाएं शाम करीब 5:45 बजे दोबारा शुरू हो गईं। जनवरी 2022 में एयर इंडिया का निजीकरण हुआ था और टाटा समूह ने उसका अधिग्रहण किया था। उसके बाद एयर इंडिया से जुड़ी यह पहली बड़ी विमान दुर्घटना है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘अहमदाबाद में हुई त्रासदी से हम स्तब्ध और दु:खी हैं। यह हृदय विदारक है जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। दु:ख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं सभी प्रभावित लोगों के साथ हैं। मैं मंत्रियों और अधिकारियों के संपर्क में हूं जो प्रभावित लोगों की सहायता के लिए काम कर रहे हैं।’
नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने दुर्घटना स्थल का दौरा किया। उन्होंने एक्स पर जारी एक पोस्ट में कहा, ‘अहमदाबाद में विमान दुर्घटना के बारे में जानकर स्तब्ध हूं। हम हाई अलर्ट पर हैं। मैं व्यक्तिगत रूप से स्थिति पर नजर रख रहा हूं। सभी विमानन और आपातकालीन प्रतिक्रिया एजेंसियों को त्वरित एवं समन्वित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।’ उन्होंने कहा, ‘बचाव टीमों की तैनाती की गई है। दुर्घटना स्थल पर राहत एवं चिकित्सा सहायता तुरंत पहुंचाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। विमान में सवार लोगों और उनके परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं हैं।’
एयर इंडिया विमान की दुर्घटना दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय हवाई परिवहन संघ (आईएटीए) की वार्षिक आम बैठक के कुछ ही सप्ताह बाद हुई है। इस बैठक में 1,700 से अधिक वैश्विक विमानन हितधारक एकत्रित हुए थे। कार्यक्रम में दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ते विमानन बाजार के रूप में भारत की स्थिति पर चर्चा हुई थी। दुनिया भर की 300 से अधिक विमानन कंपनियां आईएटीए की सदस्य हैं।
एयर इंडिया में सबके लिए इसे कठिन दिन बताते हुए एयरलाइन के मुख्य कार्याधिकारी एवं प्रबंध निदेशक कैम्पबेल विल्सन ने कहा कि कंपनी का फिलहाल पूरा ध्यान यात्रियों, विमान कर्मचारियों और उनके परिजनों की मदद करने पर है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट किए गए एक वीडियो संदेश में कहा, ‘मैं जानता हूं कि इस बारे में बहुत से सवाल हैं, लेकिन इस समय मैं इन सबका जवाब नहीं दे पाऊंगा।’
विल्सन ने कहा, ‘एयर इंडिया का एक विशेष राहत दल अतिरिक्त मदद के लिए अहमदाबाद जा रहा है।’ उन्होंने कहा कि इस बारे में सही जानकारी ही साझा करनी चाहिए न कि किसी तरह की अटकलों को।
एयर इंडिया के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने इस दुर्घटना के बारे में गहरा दु:ख व्यक्त किया। उन्होंने कहा, ‘टाटा समूह इस दु:खद घटना में मारे गए हर व्यक्ति के परिजनों को 1 करोड़ रुपये देगा। जो लोग घायल हैं हम उनके चिकित्सा खर्च को वहन करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि उन्हें सभी तरह की जरूरी देखभाल और मदद मिले। इसके अलावा हम बीजे मेडिकल हॉस्टल के निर्माण में भी मदद करेंगे।’ विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर इसी हॉस्टल पर गिरा था।
टाटा ट्रस्ट्स के चेयरमैन नोएल टाटा ने भी इस घटना को ‘हृदयविदारक’ बताया और अपने प्रियजनों को खोने वाले लोगों के साथ एकजुटता दिखाई। उन्होंने कहा, ‘हम शोक संतप्त परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं और इस अकल्पनीय समय में उनके साथ एकजुटता से खड़े हैं।’
वैश्विक विमानन विश्लेषक कंपनी सिरियम ने बताया कि एयर इंडिया की इस दुर्घटना में शामिल विमान बोइंग 787-8 ने पहली बार 14 दिसंबर 2013 को उड़ान भरी थी और इसे 28 जनवरी 2014 को एयर इंडिया को सौंपा गया था। अमेरिकी शहर सिएटल में बना यह विमान 11.5 साल पुराना था और इसमें बिजनेस क्लास की 18 तथा इकनॉमी क्लास की 238 सीटें थीं। दुर्घटना के समय तक इसके पास 41,000 घंटे से ज्यादा का उड़ान अनुभव था और इसने करीब 8,000 बार टेकऑफ व लैंडिंग किया था। सिरियम के मुताबिक इस तरह के विमान के लिए इसे औसत ही कहा जाएगा।