एयर इंडिया (Air India) विभिन्न मसलों पर ऐपल (Apple) के साथ सहयोग की संभावनाएं तलाश रही है, जिसमें फ्लाइट प्लानिंग सॉफ्टवेयर में सुधार भी शामिल है, जिसका इस्तेमाल उसके पायलटों द्वारा किया जाता है। विमानन कंपनी के मुख्य कार्याधिकारी और प्रबंध निदेशक कैंपबेल विल्सन ने शुक्रवार को यह जानकरी दी।
विल्सन ने कर्मचारियों को भेजे एक संदेश, जिसे बिजनेस स्टैंडर्ड ने भी देखा है, में कहा है कि विमानन कंपनी भारत में ऐपल के आईपैड के सबसे बड़े ग्राहकों में से एक बन रही है।
फ्लाइट प्लानिंग सॉफ्टवेयर ऐसा टूल है, जो पायलटों को प्रस्थान और गंतव्य हवाई अड्डों, पसंदीदा मार्गों, मौसम की स्थिति और विमान के प्रदर्शन के डेटा जैसी जानकारी दर्ज करने की अनुमति देता है ताकि उनकी जरूरतों को पूरा करने वाली उड़ान योजना तैयार की जा सके।
Also Read: Air India के ज्यादातर पायलटों ने रिवाइज्ड सैलरी स्ट्रक्चर को स्वीकार किया: कैंपबेल विल्सन
ऐपल ने अभी तक कोई फ्लाइट प्लानिंग सॉफ्टवेयर निर्मित नहीं किया है और यह बात स्पष्ट नहीं है कि वह ऐयर इंडिया के साथ इस प्रस्तावित सहयोग में किस तरह शामिल होगी। ऐपल ने इस मामले में बिजनेस स्टैंडर्ड के सवालों का तुरंत जवाब नहीं दिया।