facebookmetapixel
Q3 Results: Sun Pharma से लेकर GAIL और IDFC first bank तक, आज 72 से ज्यादा कंपनियों के नतीजेBudget Day Stock: मार्केट एक्सपर्ट ने बताया बजट डे के लिए मल्टीबैगर PSU स्टॉक, चेक कर लें टारगेट प्राइसBudget 2026: कब और कहां देखें निर्मला सीतारमण का भाषण, डेट और लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी जानकारीबुनियादी ढांचा परियोजनाओं की लागत में 18.3% का इजाफा, बजट बढ़कर ₹35.1 लाख करोड़ पहुंचामॉनसून पर मंडराया अल नीनो का साया: स्काईमेट ने जताई 2026 में सूखे और कम बारिश की गंभीर आशंकाPDS में अनाज की हेराफेरी पर लगेगा अंकुश, सरकार लाएगी डिजिटल ई-रुपी वाउचरIndia- EU FTA से 5 साल में यूरोप को निर्यात होगा दोगुना, 150 अरब डॉलर तक पहुंचेगा व्यापार: पीयूष गोयलMoody’s का दावा: यूरोपीय संघ के साथ समझौता भारत को देगा बड़ा बाजार, अमेरिकी टैरिफ से मिलेगी सुरक्षाRBI का नया कीर्तिमान: स्वर्ण भंडार और डॉलर में उतार-चढ़ाव से विदेशी मुद्रा भंडार सर्वकालिक उच्च स्तर परBPCL की वेनेजुएला से बड़ी मांग: कच्चे तेल पर मांगी 12 डॉलर की छूट, रिफाइनिंग चुनौतियों पर है नजर

फल-फूल से फली फूली एयर इंडिया, कार्गो कारोबार को मिला बूस्ट

इस श्रेणी ने बीते दो वर्षों में बढ़ती मांग और कोल्ड चेन लॉजिस्टिक्स और बुनियादी ढांचे में रणनीतिक निवेश के कारण 37 फीसदी की दमदार वृद्धि दर्ज की है।

Last Updated- May 30, 2025 | 10:45 PM IST
Air India

फल, सब्जियां, मांस-मछली और फूलों जैसे जल्दी खराब हो जाने वाली चीजें यानी पेरिशेबल श्रेणी की वस्तुएं तेजी से एयर इंडिया के कार्गो कारोबार का मजबूत हिस्सा बन रही हैं। इस श्रेणी ने बीते दो वर्षों में बढ़ती मांग और कोल्ड चेन लॉजिस्टिक्स और बुनियादी ढांचे में रणनीतिक निवेश के कारण 37 फीसदी की दमदार वृद्धि दर्ज की है।

वित्त वर्ष 2025 में एयर इंडिया ने विदेश में 57,530 टन ऐसी वस्तुओं का परिवहन किया था जो वित्त वर्ष 2024 में 49,703 टन और वित्त वर्ष 2023 में 41,998 टन था। एयर इंडिया के प्रवक्ता ने शुक्रवार को बिज़नेस स्टैंडर्ड से कहा कि जल्द खराब होने वाले सामान विमानन की कंपनी के अंतरराष्ट्रीय कार्गो वॉल्यूम में अब करीब 30 फीसदी हिस्सेदारी है और इसके अंतरराष्ट्रीय कार्गो राजस्व में इनका करीब 22 फीसदी योगदान है।

Also Read: केंद्र सरकार ने NPS सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए UPS में अतिरिक्त लाभ की घोषणा की

विमानन कंपनी के कुल अंतरराष्ट्रीय कार्गो वॉल्यूम में भी दमदार वृद्धि दर्ज की जा रही है और यह वित्त वर्ष 2023 के 1,37,358 टन से बढ़कर वित्त वर्ष 2024 में 1,67,202 टन हो गया था और बीते वित्त वर्ष 2025 में यह और बढ़कर 2,16,076 टन पहुंच गया।

हालांकि, कुल अंतरराष्ट्रीय कार्गो की वृद्धि जल्दी खराब होने वाले सामान की वृद्धि से अधिक है। लेकिन यह श्रेणी एयर इंडिया के कारोबार का महत्त्वपूर्ण हिस्सा बनी हुई है। यह विमानन कंपनी के लक्षित निवेश से भी पता चलता है।

Also Read: वित्त वर्ष 2025 में रिकॉर्ड अनाज उत्पादन के साथ कृषि क्षेत्र ने दिखाया मजबूत विकास

कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि बीते 2-3 वर्षों में एयर इंडिया ने अपने कोल्ड चेन लॉजिस्टिक्स को अपग्रेड किया है और इसमें तापमान के लिहाज से नाजुक सामान की शिपमेंट के लिए अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप दिल्ली, मुंबई, बेंगलूरु, लंदन के हीथ्रो, फ्रैंकफर्ट, न्यू यॉर्क और शिकागो जैसे दुनिया के 14 हवाई अड्डों पर सक्रिय कंटेनर और कोल्ड स्टोरेज सुविधाएं शामिल की हैं।

First Published - May 30, 2025 | 10:01 PM IST

संबंधित पोस्ट