आदित्य बिड़ला नूवो ने परिधान रिटेलिंग में अपनी उपस्थिति बढ़ाने की योजना बनाई है।
कंपनी मेंस एक्सक्लूसिव लाइफस्टाइल और पीटर इंगलैंड के स्टोरों के लिए दो सहयोगी कंपनियों के जरिये ब्रांडेड वस्त्रों की रिटेलिंग करेगी। कंपनी के ब्रांडेड डिवीजन मदुरा गारमेंट्स का कारोबार वित्तीय वर्ष 2008 के दौरान 1,000 करोड़ रुपये के लक्ष्य को पार कर गया।
कंपनी बेंगलुरु, दिल्ली और मुंबई में तीन मेंस एक्सक्लूसिव लाइफस्टाइल और पीटर इंगलैंड स्टोरों को खोलने की योजना के साथ सुपर प्रीमियम और लग्जरी सेगमेंट पर ध्यान केंद्रित कर रही है। मदुरा गारमेंट्स एक फॉरमेट के तहत अंतर्राष्ट्रीय ब्रांडों को पेश करेगा और अगले तीन वर्षों में इसका कारोबार 4500 करोड़ रुपये का हो जाने की संभावना है।
आदित्य बिड़ला नूवो के व्यापार निदेशक (टेक्स्टाइल एवं अपारेल) विक्रम राव ने कहा, ‘हमने तीन वर्षों में 600 करोड़ रुपये के निवेश से 10-15 मेंस लाइफस्टाइल स्टोर खोलने की योजना बनाई है। लग्जरी रिटेल में प्रवेश से हमें कारोबार बढ़ाने और बड़ी बाजार भागीदारी हासिल करने में मदद मिलेगी।’
कंपनी अगले पांच वर्षों में 80 पीटर इंगलैंड फैमिली स्टोर खोलने के लिए 400 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। 12-15 हजार वर्ग फुट में फैले पीटर इंगलैंड के स्टोर द्वारा पांच वर्ष में 1350 करोड़ रुपये का कारोबार किए जाने का अनुमान है। कंपनी ने इस वित्तीय वर्ष के दौरान 10 स्टोर लांच करने की योजना बनाई है। इनमें पहले 5 स्टोर 6 से 8 हफ्तों में खुलने की संभावना है।
एलन सोली और लुइस फिलिप जैसे ब्रांडों की बिक्री करने वाले मदुरा गारमेंट्स ने मार्च, 2008 को समाप्त हुई चौथी तिमाही में 26 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 276 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 218 करोड़ रुपये था।