facebookmetapixel
50% अमेरिकी टैरिफ के बाद भारतीय निर्यात संगठनों की RBI से मांग: हमें राहत और बैंकिंग समर्थन की जरूरतआंध्र प्रदेश सरकार ने नेपाल से 144 तेलुगु नागरिकों को विशेष विमान से सुरक्षित भारत लायाभारत ने मॉरीशस को 68 करोड़ डॉलर का पैकेज दिया, हिंद महासागर में रणनीतिक पकड़ मजबूत करने की कोशिशविकसित भारत 2047 के लिए सरकारी बैंक बनाएंगे वैश्विक रणनीति, मंथन सम्मेलन में होगी चर्चाE20 पेट्रोल विवाद पर बोले नितिन गडकरी, पेट्रोलियम लॉबी चला रही है राजनीतिक मुहिमभारत को 2070 तक नेट जीरो हासिल करने के लिए 10 लाख करोड़ डॉलर के निवेश की जरूरत: भूपेंद्र यादवGoogle लाएगा नया फीचर: ग्रामीण और शहरी दर्शकों को दिखेगा अलग-अलग विज्ञापन, ब्रांडों को मिलेगा फायदाअब ALMM योजना के तहत स्वदेशी सोलर सेल, इनगोट और पॉलिसिलिकन पर सरकार का जोर: जोशीRupee vs Dollar: रुपया 88.44 के नए निचले स्तर पर लुढ़का, एशिया की सबसे कमजोर करेंसी बनीब्याज मार्जिन पर दबाव के चलते FY26 में भारतीय बैंकों का डिविडेंड भुगतान 4.2% घटने का अनुमान: S&P

अदाणी की ऑडिटर भारतीय रेगुलेटरी के जांच के घेरे में, EY की मेंबर फर्म से NFRA ने मांगी रिपोर्ट

NFRA ने EY की मेंबर फर्म S.R. Batliboi से यह भी रिक्वेस्ट की है कि वह अदाणी द्वारा नियंत्रित कुछ कंपनियों पर अपने ऑडिट से संबंधित फाइलों और कम्युनिकेशन्स उसके साथ शेयर करे।

Last Updated- October 25, 2023 | 10:58 PM IST
Adani Group

अदाणी ग्रुप की कंपनियों का ऑडिट करने वाली EY की मेंबर फर्म भारत की अकाउंटिंग रेगुलेटरी के जांच के घेरे में आ गई है। यह जानकारी ब्लूमबर्ग के हवाले से रॉयटर्स ने दी।

नैशनल फाइनैंशियल रिपोर्टिंग अथॉरिटी (NFRA) ने हाल के हफ्तों में भारत में EY की मेंबर फर्मों में से एक S.R. Batliboi की जांच शुरू की है। रिपोर्ट में NFRA ने बाटलीबोई से यह भी रिक्वेस्ट की है कि वह 2014 में अदाणी द्वारा नियंत्रित कुछ कंपनियों पर अपने ऑडिट से संबंधित फाइलों और संबंधित कम्युनिकेशन उसके साथ शेयर करे।

अदाणी की पांच लिस्टेड कंपनियों का ऑडिट करती है S.R. Batliboi

ब्लूमबर्ग ने कहा, यह स्पष्ट नहीं है कि NFRA की जांच में कितना समय लग सकता है या ऑडिटर या कंपनी को क्या परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।

एस.आर. बटलीबोई वर्तमान में अदाणी की पांच लिस्टेड कंपनियों – अदाणी पावर, अदाणी ग्रीन एनर्जी, अदाणी विल्मर, और हाल ही में अधिग्रहीत सीमेंट कंपनियां ACC और अंबुजा सीमेंट्स का ऑडिट करती है।

हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद से अदाणी की कंपनियों को राहत नहीं

अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद से ही कंपनी में उछल-पुथल मची हुई है। इसी बीच ब्लूमबर्ग की यह रिपोर्ट में सामने आ गई। हिंडनबर्ग रिपोर्ट में समूह पर टैक्स हेवन और अन्य बिजनेस डीलिंग के अनुचित उपयोग का आरोप लगाया गया था। हालांकि, अदाणी ने इन आरोपों से इनकार कर दिया था।

डेलॉयट ने भी दिया था ऑडिटर पद से इस्तीफा

अगस्त में, डेलॉइट ने अदाणी पोर्ट्स के ऑडिटर के पद से इस्तीफा दे दिया था, जो जनवरी में हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद इस तरह का पहला कदम था।

हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद समूह की सात मुख्य लिस्टेड कंपनियों ने अपने बाजार पूंजीकरण (mcap) में लगभग 150 अरब डॉलर का नुकसान उठाया और कुछ कर्ज चुकाने के बाद ही उन घाटों के कुछ हिस्सों की भरपाई कर पाई।

First Published - October 25, 2023 | 5:39 PM IST

संबंधित पोस्ट