facebookmetapixel
80 ही क्यों, 180 साल क्यों न जीएं, अधिकांश समस्याएं हमारे कम मानव जीवनकाल के कारण: दीपिंदर गोयलभारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में तत्काल सुधार की आवश्यकता पर दिया जोरपीयूष पांडे: वह महान प्रतिभा जिसके लिए विज्ञापन का मतलब था जादूभारत पश्चिम एशिया से कच्चा तेल खरीद बढ़ाएगा, इराक, सऊदी अरब और UAE से तेल मंगाकर होगी भरपाईBlackstone 6,196.51 करोड़ रुपये के निवेश से फेडरल बैंक में 9.99 फीसदी खरीदेगी हिस्सेदारीवित्त मंत्रालय 4 नवंबर को बुलाएगा उच्चस्तरीय बैठक, IIBX के माध्यम से सोने-चांदी में व्यापार बढ़ाने पर विचारOrkla India का IPO 29 अक्टूबर से खुलेगा, कीमत दायरा ₹695-730 प्रति शेयर और ₹1,667 करोड़ का OFSसोने में नौ सप्ताह की लगातार बढ़त टूटी, व्यापार तनाव में कमी के संकेतों के बीच कीमतों में गिरावटम्यूचुअल फंडों ने सिल्वर ETF फंड ऑफ फंड्स में निवेश पर लगी पाबंदी हटाईSEBI ने म्यूचुअल फंडों को प्री-आईपीओ प्लेसमेंट में निवेश से रोका, निवेशकों के लिए अनिश्चितता बढ़ी

Adani Transmission Q3 results: लाभ 73 प्रतिशत बढ़ा

Last Updated- February 06, 2023 | 10:54 PM IST
Shares of this company of Adani Group have given 800% return, now there will be a deal worth Rs 3,000 crore with Reliance Power Adani Group की इस कंपनी के शेयरों ने दिया है 800% रिटर्न, अब Reliance Power के साथ होगी 3,000 करोड़ की डील

अदाणी समूह की कंपनी अदाणी ट्रांसमिशन लिमिटेड (एटीएल) का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की तीसरी अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में लगभग 73 प्रतिशत की बढ़त के साथ 478 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। एकबारगी आय और राजस्व बढ़ने से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है।

कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की दिसंबर तिमाही में 277 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया था। इस दौरान एटीएल की एकीकृत आय भी 2,623 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,037 करोड़ रुपये हो गयी। अदाणी ट्रांसमिशन देश की सबसे बड़ी निजी ट्रांसमिशन कंपनी है। इसकी भारत के 13 राज्यों में उपस्थिति है। बीएसई पर एटीएल का शेयर सोमवार को 10 प्रतिशत गिरकर 1,261.40 रुपये पर बंद हुआ।

ईजमाईट्रिप का मुनाफा बढ़ा

ईजमाईट्रिप ब्रांड के तहत परिचालन करने वाली ऑनलाइन ट्रैवल एग्रिगेटर ईजमाईट्रिप प्लानर्स का दिसंबर तिमाही का शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 4 प्रतिशत बढ़कर 41.7 करोड़ रुपये रहा, जबकि पूर्ववर्ती तिमाही में यह 28.2 करोड़ रुपये था। परिचालन से कंपनी का राजस्व 136.2 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले के 86.5 करोड़ रुपये की तुलना में 58 प्रतिशत अ​धिक है।

मुथूट का लाभ 11 प्रतिशत घटा

ऋण पोर्टफोलियो के संदर्भ में देश की सबसे बड़ी गोल्ड फाइनैंसिंग कंपनी मुथूट फाइनैंस (एमएफआईएन) का समेकित शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में 11 प्रतिशत घटकर 934 करोड़ रुपये रह गया। पिछले वित्त वर्ष की समान अव​धि में यह 1,044 करोड़ रुपये था। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी की कुल आय 4 प्रतिशत घटकर 3,030 करोड़ रुपये रह गई, जो 2021-22 की समान अव​धि में 3,168 करोड़ रुपये थी।

समीक्षाधीन अव​धि के दौरान उसकी प्रबंधन अधीन ऋण ​परिसंप​त्तियां 7 प्रतिशत बढ़कर 65,085 करोड़ रुपये पर रहीं, जो पिछले साल की समान तिमाही में 60,896 करोड़ रुपये ​थीं।

एलआईसी हाउसिंग फाइनैंस का शुद्ध लाभ 37 प्रतिशत घटा

देश की प्रमुख आवास वित्त कंपनी एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (एलआईसीएचएफएल) का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में 37 प्रतिशत घटकर 480.3 करोड़ रुपये रहा। कंपनी को पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की समान तिमाही में 767.33 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस ने शेयर बाजार को भेजी एक सूचना में कहा की उसकी शुद्ध ब्याज आय (एनआईआई) बीती दिसंबर तिमाही में 1,606 करोड़ रुपये रही। पिछले वित्त वर्ष इसी तिमाही में यह 1,455 करोड़ रुपये थी। हालांकि इस दौरान कंपनी की परिचालन आय 16 प्रतिशत बढ़कर 5,871 करोड़ रुपये रही।

एक साल पहले 2021-22 की इसी तिमाही में यह 5,054 करोड़ रुपये थी। वहीं आलोच्य तिमाही के दौरान कंपनी का खर्च 4,108.54 करोड़ रुपये से बढ़कर 5,283 करोड़ रुपये हो गया।

First Published - February 6, 2023 | 10:54 PM IST

संबंधित पोस्ट