अदाणी समूह की कंपनी अदाणी ट्रांसमिशन लिमिटेड (एटीएल) का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की तीसरी अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में लगभग 73 प्रतिशत की बढ़त के साथ 478 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। एकबारगी आय और राजस्व बढ़ने से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है।
कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की दिसंबर तिमाही में 277 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया था। इस दौरान एटीएल की एकीकृत आय भी 2,623 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,037 करोड़ रुपये हो गयी। अदाणी ट्रांसमिशन देश की सबसे बड़ी निजी ट्रांसमिशन कंपनी है। इसकी भारत के 13 राज्यों में उपस्थिति है। बीएसई पर एटीएल का शेयर सोमवार को 10 प्रतिशत गिरकर 1,261.40 रुपये पर बंद हुआ।
ईजमाईट्रिप का मुनाफा बढ़ा
ईजमाईट्रिप ब्रांड के तहत परिचालन करने वाली ऑनलाइन ट्रैवल एग्रिगेटर ईजमाईट्रिप प्लानर्स का दिसंबर तिमाही का शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 4 प्रतिशत बढ़कर 41.7 करोड़ रुपये रहा, जबकि पूर्ववर्ती तिमाही में यह 28.2 करोड़ रुपये था। परिचालन से कंपनी का राजस्व 136.2 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले के 86.5 करोड़ रुपये की तुलना में 58 प्रतिशत अधिक है।
मुथूट का लाभ 11 प्रतिशत घटा
ऋण पोर्टफोलियो के संदर्भ में देश की सबसे बड़ी गोल्ड फाइनैंसिंग कंपनी मुथूट फाइनैंस (एमएफआईएन) का समेकित शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में 11 प्रतिशत घटकर 934 करोड़ रुपये रह गया। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 1,044 करोड़ रुपये था। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी की कुल आय 4 प्रतिशत घटकर 3,030 करोड़ रुपये रह गई, जो 2021-22 की समान अवधि में 3,168 करोड़ रुपये थी।
समीक्षाधीन अवधि के दौरान उसकी प्रबंधन अधीन ऋण परिसंपत्तियां 7 प्रतिशत बढ़कर 65,085 करोड़ रुपये पर रहीं, जो पिछले साल की समान तिमाही में 60,896 करोड़ रुपये थीं।
एलआईसी हाउसिंग फाइनैंस का शुद्ध लाभ 37 प्रतिशत घटा
देश की प्रमुख आवास वित्त कंपनी एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (एलआईसीएचएफएल) का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में 37 प्रतिशत घटकर 480.3 करोड़ रुपये रहा। कंपनी को पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की समान तिमाही में 767.33 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।
एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस ने शेयर बाजार को भेजी एक सूचना में कहा की उसकी शुद्ध ब्याज आय (एनआईआई) बीती दिसंबर तिमाही में 1,606 करोड़ रुपये रही। पिछले वित्त वर्ष इसी तिमाही में यह 1,455 करोड़ रुपये थी। हालांकि इस दौरान कंपनी की परिचालन आय 16 प्रतिशत बढ़कर 5,871 करोड़ रुपये रही।
एक साल पहले 2021-22 की इसी तिमाही में यह 5,054 करोड़ रुपये थी। वहीं आलोच्य तिमाही के दौरान कंपनी का खर्च 4,108.54 करोड़ रुपये से बढ़कर 5,283 करोड़ रुपये हो गया।