facebookmetapixel
MCap: टॉप 7 कंपनियों का मार्केट कैप ₹1.55 ट्रिलियन बढ़ा, रिलायंस-TCS के शेयर चमकेDelhi Weather Update: दिल्ली में हवा हुई जहरीली, AQI 325 तक पहुंचा – CM रेखा ने कहा, ‘क्लाउड सीडिंग जरूरी’सीनियर सिटीजन्स के लिए अक्टूबर में बंपर FD रेट्स, स्मॉल फाइनेंस बैंक दे रहे 8.15% तक ब्याजड्यू डिलिजेंस के बाद LIC ने किया अदाणी ग्रुप में निवेश, मंत्रालय का कोई हस्तक्षेप नहींकनाडा पर ट्रंप का नया वार! एंटी-टैरिफ विज्ञापन की सजा में 10% अतिरिक्त शुल्कदेशभर में मतदाता सूची का व्यापक निरीक्षण, अवैध मतदाताओं पर नकेल; SIR जल्द शुरूभारत में AI क्रांति! Reliance-Meta ₹855 करोड़ के साथ बनाएंगे नई टेक कंपनीअमेरिका ने रोका Rosneft और Lukoil, लेकिन भारत को रूस का तेल मिलना जारी!IFSCA ने फंड प्रबंधकों को गिफ्ट सिटी से यूनिट जारी करने की अनुमति देने का रखा प्रस्तावUS टैरिफ के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत, IMF का पूर्वानुमान 6.6%

Adani Power को कोस्टल एनर्जेन का परिचालन जारी रखने की अनुमति, NCLAT के फैसले का इंतजार

फरवरी 2022 में भारतीय स्टेट बैंक द्वारा दायर एक आवेदन के आधार पर कोस्टल एनर्जेन को एनसीएलटी द्वारा ऋणशोधन अक्षमता प्रक्रिया में शामिल किया गया था।

Last Updated- September 12, 2024 | 11:11 PM IST
Bangladesh halves power buying from Adani Power amid payment dispute बांग्लादेश ने Adani Power को दिया झटका, बकाया पेमेंट पर जारी विवाद के बीच बिजली की खरीदारी आधी की

सर्वोच्च न्यायालय ने गुरुवार को राष्ट्रीय कंपनी विधि अपील अधिकरण (एनसीएलएटी) का आदेश आने तक डिकी ट्रस्ट-अदाणी पावर को दिवालिया कोस्टल एनर्जेन प्राइवेट लिमिटेड के परिचालन की अनुमति दी है। डिकी ट्रस्ट-अदाणी पावर कंसोर्टियम इस दिवालिया कंपनी की सफल बोलीदाता है। एनसीएलएटी ने 6 सितंबर को संकटग्रस्त कंपनी सीईपीएल के पुनरुद्धार के लिए डिकी अल्टरनेटिव इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट और अदाणी पावर लिमिटेड की 3,335 करोड़ रुपये की समाधान योजना पर प्रभावी रूप से रोक लगा दी थी।

अपील अधिकरण ने कहा था कि समाधान पेशेवर 18 सितंबर को होने वाली अगली सुनवाई तक तमिलनाडु के तूतीकोरिन में कोस्टल एनर्जेन के बिजली संयत्र का परिचालन जारी रखेंगे और इस दौरान अर्जित होने वाली किसी भी रकम को एस्क्रो खाते में रखा जाएगा।

एनसीएलएटी के इस आदेश को असंगत बताते हुए शीर्ष अदालत ने कहा कि एक तरफ एनसीएलएटी ने आदेश दिया कि एक हफ्ते तक समाधान पेशेवर पहले की तरह परिचालन बरकरार रखेंगे और दूसरी तरफ अगली तारीख तक यथास्थिति बरकरार रखने के लिए भी कहा है। न्यायालय ने कहा, ‘उस आदेश के पहले हिस्से से लगता है कि यथास्थिति बहाल करनी होगी जबकि दूसरे हिस्से से संकेत मिलत है उस दिन यानी 6 सितंबर तक यथास्थिति बरकरार रखी जाएगी।’

भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा, ‘चूंकि एनसीएलएटी के समक्ष कार्यवाही 18 सितंबर को सूचीबद्ध है और दोनों पक्षों का कहना है कि कोई स्थगन नहीं मांगा जाएगा और यदि एनसीएलएटी स्थगित करता है तो वह आपत्ति नहीं करेगा। इसलिए अगली सुनवाई होने तक पार्टियां एनसीएलएटी के साथ सहयोग करेंगी।’

फरवरी 2022 में भारतीय स्टेट बैंक द्वारा दायर एक आवेदन के आधार पर कोस्टल एनर्जेन को एनसीएलटी द्वारा ऋणशोधन अक्षमता प्रक्रिया में शामिल किया गया था।

First Published - September 12, 2024 | 11:08 PM IST

संबंधित पोस्ट