facebookmetapixel
प्रीमियम स्कूटर बाजार में TVS का बड़ा दांव, Ntorq 150 के लिए ₹100 करोड़ का निवेशGDP से पिछड़ रहा कॉरपोरेट जगत, लगातार 9 तिमाहियों से रेवेन्यू ग्रोथ कमजोरहितधारकों की सहायता के लिए UPI लेनदेन पर संतुलित हो एमडीआरः एमेजॉनAGR बकाया विवाद: वोडाफोन-आइडिया ने नई डिमांड के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख कियाअमेरिका का आउटसोर्सिंग पर 25% टैक्स का प्रस्ताव, भारतीय IT कंपनियां और GCC इंडस्ट्री पर बड़ा खतरासिटी बैंक के साउथ एशिया हेड अमोल गुप्ते का दावा, 10 से 12 अरब डॉलर के आएंगे आईपीओNepal GenZ protests: नेपाल में राजनीतिक संकट गहराया, बड़े प्रदर्शन के बीच पीएम ओली ने दिया इस्तीफाGST Reforms: बिना बिके सामान का बदलेगा MRP, सरकार ने 31 दिसंबर 2025 तक की दी मोहलतग्रामीण क्षेत्रों में खरा सोना साबित हो रहा फसलों का अवशेष, बायोमास को-फायरिंग के लिए पॉलिसी जरूरीबाजार के संकेतक: बॉन्ड यील्ड में तेजी, RBI और सरकार के पास उपाय सीमित

Adani Ports: पांच महीने के निचले स्तर पर आई अदाणी पोर्ट्स

दो दिन में 7% गिरावट; लॉन्ग टर्म ग्रोथ पर विश्लेषकों का भरोसा बरकरार

Last Updated- November 05, 2024 | 9:42 PM IST
कंपनी का नेट प्रॉफिट 76.87 प्रतिशत बढ़कर 2,014.77 करोड़ रुपये पर पहुंचा, Adani Ports Q4 results: Net Profit jumps 76% at Rs 2,040 cr, revenue up 19%

अदाणी पोर्ट्स ऐंड स्पेशल इकनॉमिक जोन (एपीएसईजेड) का शेयर मंगलवार को कारोबारी सत्र के दौरान बीएसई पर पांच महीने के निचले स्तर को छू गया और यह 4 फीसदी की गिरावट के साथ 1,296.10 पर आ गया। दो दिन में अदाणी समूह की कंपनी के शेयर में सात फीसदी की गिरावट आई है, जब कंपनी ने कहा कि उसने अक्टूबर में 3.79 करोड़ टन कार्गो संभाला जबकि सितंबर 2024 का आंकड़ा 3.75 करोड़ टन था।

एपीएसईजेड 6 जून, 2024 के बाद के निचले स्तर पर ट्रेड कर रहा है और दो दिन की गिरावट के साथ कंपनी का शेयर 3 जून 2024 के अपने 52 हफ्ते के उच्चस्तर 1,607.95 रुपये से 19 फीसदी टूट चुका है। एपीएसईजेड देश की अग्रणी पोर्ट डेवलपर व ऑपरेटर है, जिसके 15 पोर्ट व टर्मिनल हैं और कुल क्षमता (संयुक्त उद्यम समेत) वित्त वर्ष 24 में 6.27 करोड़ टन की थी। वह मुंद्रा और गंगावरम पोर्ट व उसके आसपास वाले इलाकों के लिए मल्टी प्रोडक्ट स्पेशल इकनॉमिक जोन की मंजूरी प्राप्त डेवलपर भी है।

पिछले महीने इंडिया रेटिंग्स ने एपीएसईजेड की लॉन्ग टर्म इश्युअर रेटिंग अपग्रेड कर स्थिर परिदृश्य के साथ इंडएएए कर दी थी। एजेंसी को उम्मीद है कि अल्पावधि में कंपनी दो अंकों में राजस्व वृद्धि बनाए रखेगी, जिसे मौजूदा बुनियादी ढांचे के बढ़े इस्तेमाल से सहारा मिलेगा। साथ हम कंपनी का एबिटा मार्जिन 57 से 59 फीसदी के दायरे में रहने का अपना अनुमान बरकरार रखे हुए हैं।

रेटिंग एजेंसी ने कहा, हालांकि एपीएसईजेड बिजनेस वैश्विक ट्रेड वॉल्यूम के मामले में संवेदशनील है, जो विकसित अर्थव्यवस्था में किसी तरह की मंदी और लाल सागर समेत मौजूदा भूराजनीतिक तनावों को लेकर अतिसंवेदनशील है। आर्थिक अवरोध के बीच वैश्विक वृद्धि में नरमी और मालभाड़े की दर में नरमी का असर कंपनी के परिचालन प्रदर्शन पर पड़ सकता है।

पोर्ट्स व लॉजिस्टिक्स बिजनेस में भारी पूंजी लगती है, लिहाजा एपीएसईजेड को पोर्ट के विकास, विस्तार और मशीनीकरण में लगातार पूंजीगत खर्च करना होगा। वित्त वर्ष 25 व वित्त वर्ष 26 में एपीएसईजेड करीब 11,500 करोड़ रुपये का पूंजीगत खर्च करेगी।

इंडिया रेटिंग्स का मानना है कि पूंजी निवेश से कंपनी की नकदी पर असर पड़ सकता है। इस बीच, इलारा कैपिटल के विश्लेषकों ने एपीएसईजेड की खरीद की रेटिंग बरकरार रखते हुए लक्षित कीमत 1,813 रुपये में भी कोई परिवर्तन नहीं किया है। बीएनपी पारिबा एक्सेन रिसर्च के विश्लेषकों का एपीएसईजेड पर 1,674 रुपये की लक्षित कीमत के साथ आउटपरफॉर्म रेटिंग है।

First Published - November 5, 2024 | 9:42 PM IST

संबंधित पोस्ट