अदाणी समूह को लेकर इंडियन एक्सप्रेस ने बड़ा खुलासा किया है। इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक मॉरीशस की कंपनी Elara Capital अदाणी डिफेंस फर्म में को-ओनर है। बता दें, Elara जो कि अदाणी समूह के मुख्य निवेशकों में से एक है, वो ही कंपनी है जिसका नाम हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट में आया था।
रिपोर्ट के मुताबिक अदाणी डिफेंस फर्म- Alpha Design Technologies Private Limited (ADTPL) में इलारा को-ओनर(सह-मालिक) है । साथ ही इलारा का अदाणी समूह की तीन कंपनियों में 9000 करोड़ रुपये का निवेश भी है। यह दिसंबर 2022 तक इसके कुल कॉपर्स का 96 फीसदी है।
इसके पास अदाणी एंटरप्राइजेज में 1.6 फीसदी, अदाणी ट्रांसमिशन में 3.62 फीसदी और अदाणी टोटल में 1.62 फीसदी हिस्सेदारी है। इससे पहले वह अदानी पोर्ट्स और अदाणी ग्रीन में भी हिस्सेदारी रख चुकी है।
हिंडनबर्ग रिसर्च द्वारा जनवरी में जारी की गई रिपोर्ट में Elara Capital के फंडिंग के स्रोत पर सवाल उठाए गए थे। ADTPL फाइलिंग से पता चलता है कि यह Vasaka Promoters and Developers Pvt Ltd के स्वामित्व में है। हालांकि, Elara IOF 44.3 फीसदी हिस्सेदारी के साथ Vasaka का सबसे बड़ा शेयरधारक है।