अदाणी समूह ने अपनी कंपनियों का स्वतंत्र ऑडिट कराने के लिए ग्रांट थॉर्नटन के नियुक्ति की खबर को खारिज कर दिया है। अदाणी समूह ने इस खबर को अफवाह बताते हुए भारतीय स्टॉक एक्सचेंजों को स्पष्टीकरण दिया है।
बता दें, खबर थी कि अदाणी एंटरप्राइजेज ने हिंडनबर्ग विवाद के बाद एक स्वतंत्र ऑडिट करने के लिए ग्रांट थॉर्नटन को नियुक्त किया है। इसी का खंडन करते हुए गुरुवार को अदाणी समूह ने एक्सचेंजों को स्पष्टीकरण जारी किया है।
कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि यह खबर बाजार की अफवाह लगती है और इसलिए इस पर टिप्पणी करना अनुचित होगा।’
बता दें कि हिंडनबर्ग मामले में बीते दिनों खबर आई थी कि रिपोर्ट को लेकर परेशानी में घिरे अदाणी समूह ने आरोपों पर सफाई देने और निवेशकों को आश्वस्त करने के लिए अकाउंटेंसी फर्म ग्रांट थॉर्नटन को अपनी कुछ कंपनियों के स्वतंत्र ऑडिट के लिए नियुक्त किया है। इस मामले में एक्सचेंजों ने कंपनी से स्पष्टीकरण मांगा था।
वहीं अदाणी समूह ने सोमवार को निवेशकों को यह कहते हुए आश्वस्त करने की कोशिश की कि उसके पास मजबूत नकदी प्रवाह है, इसकी व्यावसायिक योजनाएं पूरी तरह से वित्त पोषित हैं और यह “शेयरधारकों को बेहतर रिटर्न देने के लिए हमारे पोर्टफोलियो की निरंतर क्षमता में विश्वास है।”