Adani Enterprises Fundraising: भारत के दूसरे सबसे बड़े अरबपति उद्योगपति गौतम अदाणी (Gautam Adani) की कंपनियां फिर से अपना पांव पसारने लगी हैं। हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के बाद फिर से अब अदाणी ग्रुप (Adani Group) के शेयर पटरी पर लौट रहे हैं। इसी बीच आज अदाणी ग्रुप की कंपनी अदाणी एंटप्राइजेज (Adani Enterprises ) ने एक्सचेंजों को जानकारी दी कि वह क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) या अन्य मान्य माध्यमों के जरिये 16,600 करोड़ रुपये तक जुटाएगी और इसके लिए बोर्ड (Board of Directors) की तरफ से मंजूरी भी मिल गई है।
अदाणी एंटरप्राइजेज ने शेयर बाजार को दी गई जानकारी में बताया कि वह इस फंड को 1 रुपये प्रति इक्विटी शेयर की फेस वैल्यू पर जुटाएगी। कंपनी ने कहा कि 24 जून 2024 को शेयरहोल्डर्स की सालाना आम बैठक (AGM) होगी, जिसमें अगर शेयरहोल्डर्स से मंजूरी मिल जाती है तो कंपनी फंड जुटाने की प्रक्रिया शुरू कर देगी। कंपनी को इसके लिए अभी रेगुलेटरी अप्रूवल की भी जरूरत पड़ेगी।
बता दें कि पिछले साल मई में भी अदाणी एंटरप्राइजेज की योजना 12,500 करोड़ रुपये जुटाने की थी, लेकिन वह इस योजना पर आगे नहीं बढ़ी।
गौरतलब है कि कल ही यानी 27 मई 2024 को अदाणी ग्रुप की बिजली ट्रांसमिशन फर्म अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस (Adani Energy Solutions) के बोर्ड ने पात्र संस्थागत नियोजन (QIP) या अन्य माध्यमों से 12,500 करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव को आज मंजूरी दी थी।
इस लिहाज से देखा जाए तो अदाणी ग्रुप की दो कंपनियां- अदाणी एंटरप्राइजेज और अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस, दोनों मिलकर 29,100 करोड़ रुपये जुटाने जा रही हैं, जिसकी मंजूरी बोर्ड की तरफ से मिल गई है।
कल यानी 27 मई को बिज़नेस स्टैंडर्ड को बैंकिंग सूत्रों ने बताया था कि अदाणी ग्रुप निवेशकों को रिन्यूबल एनर्जी, पेट्रोकेमिकल और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में निवेश योजनाओं के बारे में जानकारी देने के लिए दुनिया के लगभग सभी बड़े शहरों में रोडशो करेगा। अदाणी ग्रुप के शेयर फिर से हिंडनबर्ग से पहले की स्थिति में करीब-करीब ट्रेड करने लगे हैं। ऐसे में ग्रुप 4 अरब डॉलर (करीब 33,254 करोड़ रुपये) तक जुटाने के लिए यह पहल कर रहा है। ज्यादा जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
आज ही खबर आई है कि अदाणी ग्रुप (Adani Group) UPI पेमेंट और ई-कॉमर्स सेक्टर में कारोबार शुरू करने की योजना बना रहा है। गौतम अदाणी ग्रुप पब्लिक डिजिटल पेमेंट नेटवर्क पर काम करने को लेकर लाइसेंस अप्लाई करने पर विचार कर रहा है।
Also Read: Adani Group की UPI और ई-कॉमर्स कारोबार में एंट्री की योजना! Google Pay से लेकर फोनपे की बढ़ी टेंशन!
अदाणी एंटरप्राइजेज की इस ऐलान के बाद भी BSE, NSE पर इसके शेयरों (Adani Enterprises Share Price) में गिरावट देखने को मिली। NSE 3:04 बजे कंपनी के शेयर 1.27 फीसदी की गिरावट के साथ 3,247.25 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे। इंट्रा डे ट्रेड के दौरान इसके शेयर 3,329.50 रुपये के हाई लेवल तक गए थे।
एक साल में अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 26 फीसदी के करीब बढ़ा है। जबकि पिछले 6 महीने में इसमें 41 फीसदी का उछाल आया है।