facebookmetapixel
मजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्तकेंद्रीय बजट से पहले IVCA की मांग: AIF ने प्राइवेट क्रेडिट फंड्स के लिए टैक्स में समानता की मांग कीSMC बिल पर एम. दामोदरन की चेतावनी: सेबी का निवेशकों की सुरक्षा पर फोकस कमजोरविश्व आर्थिक मंच की सलाना बैठक में दावोस जाएंगे भारतीय नेतागण, चौहान और वैष्णव करेंगे अगुआईभारत कोकिंग कोल का आईपीओ शुक्रवार को पेश होगा, ₹1,069 करोड़ जुटाने की तैयारीAI इम्पैक्ट समिट में ग्लोबल साउथ पर फोकस, खुद को AI सर्विस सप्लायर के रूप में पेश करेगा भारत

Adani Green Energy के बॉन्ड को विदेशी निवेशकों से 7 गुना आवेदन, मजबूत मांग

Adani Green Energy launches bond sale: यह सितंबर 2021 के बाद अदाणी समूह की तरफ से बॉन्ड का पहला लेनदेन है।

Last Updated- March 05, 2024 | 11:24 PM IST
IREDA Share Price: The company giving 750 percent return in 8 months will invest Rs 290 crore in Nepal, this is the plan IREDA Share Price: 8 महीने में 750 फीसदी का रिटर्न देने वाली कंपनी नेपाल में करेगी 290 करोड़ रुपये का निवेश, ये है प्लान

अदाणी ग्रीन एनर्जी की तरफ से उतारे गए बॉन्ड को विदेशी निवेशकों से करीब सात गुना ज्यादा आवेदन मिले। आवेदन करने वाले विदेशी निवेशकों में ज्यूपिटर, स्कॉडर्स, पिमको, मेटलाइफ समेत बड़े निवेशक शामिल हैं। अलायंस व बर्नस्टीन ने भी इस पेशकश में हिस्सा लिया।

सितंबर 2021 के बाद यह अदाणी समूह की तरफ से बॉन्ड का पहला लेनदेन है और पिछले साल दिसंबर में 1.4 अरब अमेरिकी डॉलर की इक्विटी कामयाबी के साथ जुटाए जाने के बाद हो रहा है। 18 साल वाले बॉन्ड की अंतिम ऑर्डर बुक 2.8 अरब डॉलर की रही। इस लेनदेन से जुड़े एक बैंकर ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा, मजबूत मांग के चलते अंतिम लेनदेन की दर 6.7 फीसदी सालाना (फिक्स्ड रेट) तय हुई है, जो शुरुआती अनुमान 7.125 फीसदी से कम है। जनवरी 2023 में समूह के शेयरों को तब झटका लगा था जब अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च ने आरोप लगाए थे, लेकिन ये शेयर सुधर गए जब अमेरिकी जीक्यूजी पार्टनर्स ने समूह के शेयरों में निवेश किया।

अदाणी ग्रीन एनर्जी ने इस लेनदेन पर कोई टिप्पणी नहीं की। बॉन्ड से मिली रकम का इस्तेमाल साल 2019 में जारी 50 करोड़ डॉलर के नोट्स के पुनर्भुगतान में होगा, जो 2024 में चुकाया जाना है। बैंकर ने कहा, बाकी रकम का भुगतान मौजूदा नकदी व हेजिंग पर एमटीएम लाभ के जरिए किया जाएगा।

First Published - March 5, 2024 | 11:24 PM IST

संबंधित पोस्ट