facebookmetapixel
Urban Company IPO की बाजार में धाकड़ लिस्टिंग, हर लॉट पर दिया ₹8410 का मुनाफा; ₹161 पर लिस्ट हुए शेयरAdani Ports अगले दो साल में करेगा ₹30,000 करोड़ का निवेशGold Silver Price: रिकॉर्ड बनाने के बाद कीमतों में गिरावट, सोना ₹1,10,000 के नीचे; चांदी भी हुई सस्तीगैर जीवाश्म ईंधन से बिजली उत्पादन बढ़ेगा: प्रह्लाद जोशीनायरा एनर्जी ने हिंदुस्तान पेट्रोलियम को आपूर्ति बढ़ाईMission Sudarshan Chakra: दुश्मन के हमले होंगे बेअसर, भारत तैयार कर रहा 2035 तक ‘सुपर सिक्योरिटी कवच’!अभी 252 GW, लेकिन 2047 तक 7 गुना ज्यादा क्लीन एनर्जी बनाएगा भारतSC की सख्त फटकार: जजों को बुनियादी सुविधा नहीं दे सकते तो खत्म कर दो सभी ट्रिब्यूनलApollo Tyres बनी भारतीय क्रिकेट टीम की स्पॉन्सरभारत में OTT यूजर्स 60 करोड़ के करीब, CTV दर्शक संख्या में रिकॉर्ड बढ़ोतरी

‘दो पाटों’ में पिस गया गेहूं

Last Updated- December 10, 2022 | 11:26 PM IST

कुछ वक्त पहले बंपर पैदावार से फूले नहीं समा रहे गेहूं में अब घुन लग गया है।
देश की 50 से अधिक मंडियों में गेहूं का बिक्री मूल्य न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 1,080 रुपये प्रति क्विंटल से भी नीचे आ गया है। इन मंडियों में दिल्ली की नरेला मंडी से लेकर राजस्थान, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल की मंडियां शामिल हैं। 
उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश की मंडियों में गेहूं का बिक्री मूल्य गिरकर 950 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच चुका है। नरेला मंडी में पिछले महीने गेहूं 1,128 रुपये प्रति क्विंटल थे, जो अप्रैल में 1,040 रुपये हो गए।
यूपी की सहारनपुर और बरेली मंडी में मार्च में गेहूं की कीमत क्रमश: 1,100 रुपये एवं 1,088 रुपये प्रति क्विंटल थी जो अप्रैल में 1,070 व 1,060 रुपये हो गई है। राजस्थान की श्रीगंगानगर मंडी में गेहूं के दाम 29 रुपये प्रति क्विंटल घटे हैं।
किसानों और कृषि वैज्ञानिकों के मुताबिक पहले से भारी मात्रा में गेहूं की उपलब्धता और इस साल की बंपर फसल होने के कारण गेहूं का बिक्री मूल्य 850 रुपये प्रति क्विंटल तक जा सकता है। कीमत में एमएसपी के मुकाबले 100-200 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट का असर अगली फसल पर पड़ेगा। 
करनाल स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान केंद्र के परियोजना निदेशक (गेहूं) डॉ. जे श्योरेन कहते हैं, ‘उत्पादन को देखते हुए सरकार के पास बफर स्टॉक रखने की जगह नहीं है। चावल और गेहूं की भारी मात्रा पहले से गोदामों में है। सरकार को गेहूं खरीद के लिए किसानों को आश्वस्त करना चाहिए।’ 
भारतीय किसान आंदोलन समिति के संयोजक चौधरी युद्धवीर सिंह कहते हैं, ‘गेहूं के आयात पर कोई शुल्क नहीं है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में गेहूं के भाव कम हैं। भला व्यापारी मंडी से किसानों के गेहूं क्यों खरीदेगा।’
गेहूं की कीमत में जबरदस्त कमी
विभिन्न राज्यों में एमएसपी से नीचे गेहूं का बिक्री मूल्य
राज्य  कीमत                      (रुपये प्रति क्विंटल में)
उत्तर प्रदेश                               950-1070
पंजाब                                     1025-1060
पश्चिम बंगाल                           900-1050
राजस्थान                                 975-1075
महाराष्ट्र                                  1012-1050
मध्य प्रदेश                              950-1055
कर्नाटक                                    950-1070
गुजरात                                     990-1060
 (स्त्रोत : एपीएमसी)

First Published - April 7, 2009 | 12:35 PM IST

संबंधित पोस्ट