facebookmetapixel
उत्तर प्रदेश में 34,000 करोड़ रुपये के रक्षा और एयरोस्पेस निवेश दर्जकेंद्र ने संसदीय समितियों का कार्यकाल दो साल करने का दिया संकेतशैलेश चंद्रा होंगे टाटा मोटर्स के नए एमडी-सीईओ, अक्टूबर 2025 से संभालेंगे कमानदिल्ली बीजेपी का नया कार्यालय तैयार, PM Modi आज करेंगे उद्घाटन; जानें 5 मंजिला बिल्डिंग की खास बातेंAtlanta Electricals IPO की बाजार में मजबूत एंट्री, ₹858 पर लिस्ट हुए शेयर; हर लॉट ₹1983 का मुनाफाJinkushal Industries IPO GMP: ग्रे मार्केट दे रहा लिस्टिंग गेन का इशारा, अप्लाई करने का आखिरी मौका; दांव लगाएं या नहीं ?RBI MPC बैठक आज से, दिवाली से पहले मिलेगा सस्ते कर्ज का तोहफा या करना होगा इंतजार?NSE Holidays 2025: अक्टूबर में 3 दिन बंद रहेंगे बाजार, 2 अक्टूबर को ट्रेडिंग होगी या नहीं? चेक करें डीटेलनए ​शिखर पर सोना-चांदी; MCX पर गोल्ड ₹1.14 लाख के पारअब QR स्कैन कर EMI में चुका सकेंगे अपने UPI पेमेंट्स, NPCI की नई योजना

Apollo Tyres बनी भारतीय क्रिकेट टीम की स्पॉन्सर

पुरुष और महिला टीम की जर्सी पर अब अपोलो का लोगो दिखेगा; बीसीसीआई ने पहली बार इस टायर कंपनी के साथ किया करार

Last Updated- September 17, 2025 | 9:25 AM IST
BCCI

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को अपोलो टायर्स को ढाई साल के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का मुख्य प्रायोजक घोषित किया। ड्रीम 11 के मुख्य प्रायोजक से बाहर निकलने के बाद अब अपोलो टायर्स मार्च 2028 तक भारतीय पुरुष एवं महिला क्रिकेट टीम की मुख्य प्रायोजक रहेगी।

बीसीसीआई ने अपनी वेबसाइट पर कहा है कि टायर कंपनी अपोलो टायर्स पहली बार भारतीय क्रिकेट टीम के साथ जुड़ रही है। कड़ी बोली प्रक्रिया के बाद हासिल की गई यह नई साझेदारी प्रायोजन मूल्य में उल्लेखनीय वृद्धि दर्शाती है। यह भारतीय क्रिकेट की विशाल और बढ़ती व्यावसायिक अपील को दर्शाती है।

खबरों के मुताबिक, अपोलो टायर्स ने मुख्य प्रायोजक बनने के लिए 579 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी। मुख्य प्रायोजक बनने के बाद अब अपोलो टायर्स का लोगो भारतीय क्रिकेट की पुरुष व महिला टीम की जर्सी पर प्रमुख रूप से दिखेगा। इससे पहले, फैंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म ड्रीम 11 ने जुलाई 2023 में 358 करोड़ रुपये में तीन साल के लिए बोर्ड के साथ करार किया था। वह एडटेक फर्म बैजूस के बाद मुख्य प्रायोजक बनी थी।

फिलहाल, भारतीय टीम दुबई में एशिया कप में बिना किसी जर्सी प्रायोजक के खेल रही है। बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा कि कड़ी बोली प्रक्रिया की प्रतिस्पर्धात्मक प्रकृति बीसीसीआई और भारतीय क्रिकेट टीम के वैश्विक ब्रांड में बाजार के मजबूत विश्वास को दिखाती है।

बीसीसीआई के सचिव देवजित सैकिया ने बयान जारी कर कहा, ‘अपोलो टायर्स का हमारा नया प्रायोजक बनना हमारी टीमों की कड़ी मेहनत और निरंतर प्रदर्शन का प्रमाण है। हम भारतीय क्रिकेट में अपोलो के पहली बार प्रमुख प्रायोजक बनने पर काफी उत्साहित हैं, जो इस खेल की बेजोड़ पहुंच और प्रभाव को दर्शाता है। यह एक व्यावसायिक समझौते से कहीं आगे हैं। यह दो संस्थानों के बीच एक साझेदारी है, जिसने लाखों लोगों का विश्वास और भरोसा जीता है।’

अपोलो टायर्स के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक नीरज कंवर ने कहा, ‘भारत के साथ-साथ पूरे विश्व में क्रिकेट की काफी लोकप्रियता है और इसलिए भारतीय क्रिकेट का मुख्य प्रायोजक बनना हमारे लिए सम्मान की बात है। यह साझेदारी राष्ट्रीय गौरव, उपभोक्ता विश्वास को और मजबूत करने और अपोलो को हमारी श्रेणी में एक दिग्गज के तौर पर प्रदर्शित करने के साथ-साथ पूरी दुनिया में भारतीय प्रशंसकों के लिए अविस्मरणीय पल बनाने के बारे में हैं।’ बीसीसीआई ने अपनी वेबसाइट पर कहा है कि अपोलो टायर्स के लिए मुख्य प्रायोजक बनना विविध और उत्साही दर्शकों के साथ जुड़ने का एक दमदार मंच है।

First Published - September 17, 2025 | 9:25 AM IST

संबंधित पोस्ट