facebookmetapixel
बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की लागत में 18.3% का इजाफा, बजट बढ़कर ₹35.1 लाख करोड़ पहुंचामॉनसून पर मंडराया अल नीनो का साया: स्काईमेट ने जताई 2026 में सूखे और कम बारिश की गंभीर आशंकाPDS में अनाज की हेराफेरी पर लगेगा अंकुश, सरकार लाएगी डिजिटल ई-रुपी वाउचरIndia- EU FTA से 5 साल में यूरोप को निर्यात होगा दोगुना, 150 अरब डॉलर तक पहुंचेगा व्यापार: पीयूष गोयलMoody’s का दावा: यूरोपीय संघ के साथ समझौता भारत को देगा बड़ा बाजार, अमेरिकी टैरिफ से मिलेगी सुरक्षाRBI का नया कीर्तिमान: स्वर्ण भंडार और डॉलर में उतार-चढ़ाव से विदेशी मुद्रा भंडार सर्वकालिक उच्च स्तर परBPCL की वेनेजुएला से बड़ी मांग: कच्चे तेल पर मांगी 12 डॉलर की छूट, रिफाइनिंग चुनौतियों पर है नजरमासिक धर्म स्वास्थ्य अनुच्छेद 21 के तहत मौलिक अधिकार: छात्राओं को मुफ्त मिलेगा सैनिटरी पैड500 यूनिवर्सिटी छात्रों को मिलेंगे GPU और AI टूल्स, इंडिया AI मिशन का दायरा बढ़ाएगी सरकारराज्यों के पूंजीगत व्यय की धीमी रफ्तार: 9 महीनों में बजट का केवल 46% हुआ खर्च, केंद्र के मुकाबले पिछड़े

भारत में OTT यूजर्स 60 करोड़ के करीब, CTV दर्शक संख्या में रिकॉर्ड बढ़ोतरी

सब्सक्रिप्शन वृद्धि धीमी, प्लेटफॉर्म हाइब्रिड और विज्ञापन-वीडियो मॉडल की ओर बढ़ रहे हैं

Last Updated- September 17, 2025 | 9:19 AM IST
OTT viewing trends India 2025

भारत में ओवर-द-टॉप (ओटीटी) उपयोगकर्ताओं की संख्या लगभग 60.12 करोड़ होने का अनुमान है, जो देश की आबादी का 41.1 प्रतिशत है। वैसे इस वर्ष ओटीटी उपयोगकर्ताओं की वृद्धि दर लगभग 10 प्रतिशत दर्ज की गई है, जो 2023 और 2024 के मुकाबले कम है। ‘द ऑरमैक्स ओटीटी ऑडियंस रिपोर्ट: 2025’ नामक रिपोर्ट में कहा गया है कि पहले, यह वृद्धि दर लगभग 13 से 14 प्रतिशत के स्तर पर थी और गिरावट ऐसे समय आई है जब प्रमुख स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म सदस्यता-आधारित राजस्व पर अपनी निर्भरता कम करने के लिए हाइब्रिड मॉडल की ओर रुख कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त, देश में कुछ ओटीटी प्लेटफॉर्म ने लाभप्रदता पर ध्यान केंद्रित करने के लिए परिचालन लागत में कटौती की है।

अब तक, केवल अमेरिका स्थित प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स भारत में सबस्क्रिप्शन-वीडियो ऑन डिमांड (एसवीओडी) मॉडल के साथ काम कर रहा है, जबकि अमेजन के प्राइम वीडियो ने इस साल देश में अपना विज्ञापन-वीडियो ऑन डिमांड (एवीओडी) मॉडल पेश किया है।

रिपोर्ट में जाहिर किए गए अनुमान के अनुसार भारत में सबस्क्रिप्शन खरीदने वाले (पेड) सक्रिय उपयोगकर्ताओं की कुल संख्या 14.82 करोड़ है, जिसमें टेलीकॉम बंडल और ओटीटी एग्रीगेटर के माध्यम से सबस्क्रिप्शन शामिल हैं। यहां सक्रिय पेड सबस्क्रिप्शन का मतलब उन उपयोगकर्ताओं से है, जिन्होंने पिछले एक महीने में कम से कम एक बार ओटीटी प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया है। यह ऑरमैक्स मीडिया द्वारा जारी सदस्यता-आधारित रिपोर्ट है और शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों से 15,600 लोगों से मिली प्रतिक्रिया पर आधारित है। यह शोध इसी साल जून और जुलाई के दौरान किया गया है।

रिपोर्ट में कहा गया है, ‘भारत में सक्रिय कनेक्टेड टीवी (सीटीवी) उपयोगकर्ताओं की संख्या लगभग 12.92 करोड़ है। इसका मतलब है कि तकरीबन 3.5 से 4 करोड़ घरों में सीटीवी लगे हैं। भारत में सीटीवी की पैठ एक ही वर्ष के भीतर आश्चर्यजनक रूप से 87 प्रतिशत तक बढ़ी है।’ ऑरमैक्स मीडिया के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) शैलेश कपूर ने एक बयान में कहा कि इस वर्ष सीटीवी दर्शक आधार में तेज वृद्धि विशेष रूप से ऐसे बाजार के लिए महत्त्वपूर्ण मानी जा सकती है जिसे लंबे समय से मोबाइल-फर्स्ट माना जाता रहा है।

First Published - September 17, 2025 | 9:19 AM IST

संबंधित पोस्ट