facebookmetapixel
Rupee vs Dollar: फेड मीटिंग से पहले रुपया दो हफ्ते के हाई पर, अमेरिका-भारत वार्ता से मिला सहाराEternal पर घरेलू म्युचुअल फंड्स का बड़ा दांव, अगस्त में ₹7,200 करोड़ के शेयर खरीदे; घटाया मारुति और अन्य में निवेशयह भारतीय शेयर बाजार में निवेश करने का समय, अगले 1 साल में 10-15% रिटर्न की उम्मीद : क्रिस्टोफर वुडFPI को जिंस डेरिवेटिव में एंट्री देने पर विचार, SEBI बोला- मजबूत हेजिंग बाजार बनाएंगेकेंद्र सरकार ने तय कर दिया CGST रेट्स, 22 सितंबर से लागू होंगी नई दरेंStock Market: भारत-अमेरिका वार्ता से बाजार में तेजी, सेंसेक्स 313 अंक चढ़ाफ्रैंकलिन इंडिया बैलेंस्ड एडवांटेज फंड के 3 साल पूरे, AUM ₹2,700 करोड़ के पार; हर साल दिया 12.54% रिटर्नडिविडेंड क्या है? डिविडेंड का मतलब और फायदेOnion Export Subsidy: महाराष्ट्र सरकार ने केंद्र से प्याज निर्यात सब्सिडी दोगुनी करने की मांग, किसानों को मिलेगा लाभSBI ने यस बैंक में 13.18% हिस्सेदारी बेची, जापानी बैंक SMBC से ₹8,889 करोड़ में हुई डील

गैर जीवाश्म ईंधन से बिजली उत्पादन बढ़ेगा: प्रह्लाद जोशी

भारत ने गैर जीवाश्म ईंधन स्रोतों पर आधारित बिजली उत्पादन क्षमता 2047 तक बढ़ाकर 1,800 गीगावॉट करने का लक्ष्य बनाया है, जो अभी 252 गीगावॉट है।

Last Updated- September 17, 2025 | 9:38 AM IST
renewable energy

नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रह्लाद जोशी ने आज कहा कि भारत ने गैर जीवाश्म ईंधन स्रोतों पर आधारित बिजली उत्पादन क्षमता 2047 तक बढ़ाकर 1,800 गीगावॉट करने का लक्ष्य बनाया है, जो अभी 252 गीगावॉट है।

फाइनैंशियल टाइम्स एनर्जी ट्रांजिशन समिट में जोशी ने कहा, ‘हमारा अगला लक्ष्य 2030 तक गैर जीवाश्म ईंधन पर आधारित बिजली उत्पादन क्षमता बढ़ाकर 500 गीगावॉट और 2047 तक 1,800 गीगावॉट करना है, जब भारत विकसित देश बन जाएगा।’

उन्होंने कहा कि भारत की अक्षय ऊर्जा क्षेत्र में वृद्धि असाधारण है और पिछले एक दशक के दौरान सौर, पवन और ग्रीन हाइड्रोजन परियोजनाओं के विस्तार के साथ भारत इस दिशा में वैश्विक ताकत बन गया है।

जोशी ने कहा, ‘हमारी सौर बिजली उत्पादन क्षमता 2014 के 2.82 गीगावॉट से बढ़कर आज 124 गीगावॉट हो गई है। वहीं पवन ऊर्जा क्षमता इस दौरान 21 गीगावॉट से बढ़कर आज 53 गीगावॉट हो गई है। चालू वित्त वर्ष के 5 महीने में अब तक देश में 23 गीगावॉट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता जोड़ी गई है।’

मंत्री ने बताया कि पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत 20 लाख से ज्यादा सौर उत्पदन संयंत्र लगाए गए हैं। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि इस साल की नीतिगत पहलों के साथ हम 30 लाख संयंत्र और लगाने जा रहे हैं। इस तरह से डेढ़ साल में हम 1 करोड़ रूफटॉप सोलर इंस्टालेशन का लक्ष्य हासिल करने जा रहे हैं।’

जोशी ने कहा कि देश की कुल सौर मॉड्यूल विनिर्माण क्षमता अब बढ़कर 100 गीगावॉट पहुंच गई है, जो मार्च 2024 और मार्च 2025 के बीच में दोगुना हुई है। उन्होंने कहा कि इस दौरान सोलर फोटोवोल्टेइक सेल विनिर्माण क्षमता 9 गीगावॉट से तीन गुना बढ़कर 27 गीगावॉट हो गई है।

First Published - September 17, 2025 | 9:38 AM IST

संबंधित पोस्ट