facebookmetapixel
ग्रीन हाइड्रोजन लक्ष्य में बदलाव, 2030 तक 30 लाख टन उत्पादन का नया टारगेटStock Market Today: गिफ्ट निफ्टी से पॉजिटिव संकेत, एशिआई बाजारों में तेजी; आज चढ़ेगा या गिरेगा बाजार ?क्विक कॉमर्स में मुनाफे की नई दौड़ शुरू! मोतीलाल ओसवाल ने Swiggy और Eternal पर जारी किए नए टारगेट्सIRDAI की नजर स्वास्थ्य बीमा के दावों पर, निपटान राशि में अंतर पर चिंताPNB, केनरा और इंडियन बैंक भी करेंगे बॉन्ड मार्केट में प्रवेश, धन जुटाने की तैयारीजीएसटी सुधार से FY26 में भारत की GDP ग्रोथ 7.4% तक पहुंचेगी: NIPFPबैंकिंग घोटाले के बाद IndusInd Bank का सख्त फैसला, वेतन व बोनस रिकवर की प्रक्रिया शुरूStocks To Watch Today: Tata Motors, JSW Energy से लेकर Tata Power तक, आज किस कंपनी के स्टॉक्स में दिखेगा एक्शन; चेक करें लिस्टसरकार की कर वसूली में तेजी, लेकिन रिफंड जारी करने में सुस्तीदूसरे चरण के लोन पर कम प्रावधान चाहें बैंक, RBI ने न्यूनतम सीमा 5 फीसदी निर्धारित की

मौसम ने की चौसा की चीनी कम

Last Updated- December 07, 2022 | 1:03 AM IST

दशहरी पर आंधी के कहर के बाद अब उत्तर प्रदेश के चौसा आम की फसल बर्बादी की कगार पर है।


चौसा आम की पैदावार वाले इलाके सहारनपुर के किसान पहले कीट और अब मौसम की मार झेल रहे हैं। वन विभाग से पेड़ काटने की अनुमति मिल पाने से सहारनपुर में चौसा की आधे से ज्यादा फसल का खात्मा हो गया है।

फल पट्टी क्षेत्र के किसानों की मानें तो सरकार का पुराने पेड़ न काटने का फरमान प्रदेश के लोगों को चौसा के स्वाद से मरहूम कर सकता है। आम उत्पादक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शेख इंसराम अली सहारनपुर के किसानों को चौसा आम के पुराने पेड़ काटने की इजाजत देने के लिए केंद्र सहित प्रदेश सरकार से गुहार लगा चुके हैं।

फल उत्पादक संघ के एक अन्य पदाधिकारी फौजान अहमद का कहना है कि सरकार ने किसानों की न सुनी तो जल्दी ही चौसा लोगों के लिए दुर्लभ प्रजाति का आम बनकर रह जाएगा। अहमद का कहना है कि पहले कीटों के प्कोप ने चौसा आम की रंगत छीन ली और बाद में सरकार ने किसानों को पेड़ न काटने का फरमान जारी कर बची खुची आशाओं पर पानी फेर दिया है।

गौरतलब है कि सहारनपुर के आम उत्पादक एक अरसे से पुराने पेड़ों को काटने की इजाजत मांग रहे हैं। लगातार दो सालों से कीट का प्रकोप झेल रहे किसान पुराने पेड़ों की जगह नए पेड़ लगाना चाहते हैं। उधर, उत्तर प्रदेश का वन विभाग आम को फल प्रजाति के पेड़ों की गिनती में रखते हुए इनको काटने की इजाजत देने से लगातार इनकार कर रहा है। प्रदेश में फल के पेड़ काटने पर अरसे से रोक लगी है।

फल उत्पादकों का कहना है कि इस साल आंधी के बाद दशहरी को बड़े पैमाने पर हुए नुकसान के बाद आम की कुल पैदावार पर असर पड़ा है। सीजन से ठीक पहले आई आंधी में दशहरी की 25 से 30 फीसदी की फसल चौपट हो गयी है, ऐसे में चौसा की आमद ठीक मात्रा में न होने से आम की कीमतों में उछाल आना स्वाभाविक है।

सामान्य तौर पर प्रदेश की मंडियों में दशहरी की आमद 15 मई से 15 जुलाई तक होती है। चौसा की फसल की आमद जून के पहले सप्ताह से शुरु होकर जुलाई के आखिर तक होती है। जुलाई में ही सबसे आखिर में सफेदा और कपूरी आम बाजार में आता है। दशहरी के लिए मशहूर फल पट्टी क्षेत्र मलिहाबाद, काकोरी और मोहनलालगंज से अभी तक फसल की आमद शुरू नही हुई है। फल पट्टी क्षेत्र के किसानों के मुताबिक इस साल फसल के जून से पहले आने की आशा नहीं है।

First Published - May 22, 2008 | 11:50 PM IST

संबंधित पोस्ट