facebookmetapixel
2025 में निवेशकों को लगे बड़े झटके, सोना चमका तो मिडकैप-स्मॉलकैप फिसले; 2026 में इससे बचना जरूरी!Year Ender 2025: SIP निवेश ने तोड़ा रिकॉर्ड, पहली बार ₹3 लाख करोड़ के पारMidcap Funds Outlook 2026: रिटर्न घटा, जोखिम बढ़ा; अब मिडकैप फंड्स में निवेश कितना सही?Share Market: लगातार 5वें दिन बाजार में गिरावट, सेंसेक्स-निफ्टी दबाव मेंYear Ender: 42 नए प्रोजेक्ट से रेलवे ने सबसे दुर्गम इलाकों को देश से जोड़ा, चलाई रिकॉर्ड 43,000 स्पेशल ट्रेनें2026 में भारत-पाकिस्तान में फिर होगी झड़प? अमेरिकी थिंक टैंक का दावा: आतंकी गतिविधि बनेगी वजहपर्यटकों को आकर्षित करने की कोशिशों के बावजूद भारत में पर्यटन से होने वाली कमाई इतनी कम क्यों है?क्या IPOs में सचमुच तेजी थी? 2025 में हर 4 में से 1 इश्यू में म्युचुअल फंड्स ने लगाया पैसानया साल, नए नियम: 1 जनवरी से बदल जाएंगे ये कुछ जरूरी नियम, जिसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा!पोर्टफोलियो में हरा रंग भरा ये Paint Stock! मोतीलाल ओसवाल ने कहा – डिमांड में रिकवरी से मिलेगा फायदा, खरीदें

नरम हुई कच्चे तेल की धार

Last Updated- December 06, 2022 | 12:00 AM IST

तेल की कीमतों ने 120 डॉलर प्रति बैरल के आसपास डराने के बाद कुछ नीचे का रुख किया है।


अमेरिकी मुद्रा डालर आई मजबूती एवं अमेरिकी कच्चे तेल के संचयन की वजह से एशियाई बाजार में आज तेल की कीमतों में और गिरावट दर्ज की गई। जून में डिलीवरी होने वाला न्यूयार्क प्रमुख वायदा ठेका, लाइट स्वीट 46 सेंट गिरकर 115. 60 अमेरिकी डालर प्रति बैरल पर पहुंच गया।


जून में डिलीवरी होने वाले लंदन ब्रेंट नार्थ सी कच्चा तेल 2.12 डालर प्रति बैरल गिरकर 114. 34 डालर प्रति बैरल पर पहुंच गया।मंगलवार को समाप्त होने वाले मई के वायदा कारोबार के समय कच्चे तेल की कीमतें 119.90 डॉलर प्रति बैरल के स्तर तक जा पहुंची थीं।


गुरुवार को विदेशी विनिमय बाजार में यूरो के मुकाबले डॉलर की कीमत में सुधार आया। शुक्रवार को यूरोपीय मुद्रा की कीमत गिरकर 1.57 डॉलर हो गई। इससे पहले तीन दिन तक यूरो के मुकाबले डॉलर की कीमत में रिकॉर्ड कमी आई थी। एक विश्लेषक का कहना है कि पिछले हफ्ते अमेरिका में तेल के स्टॉक में अपेक्षा से अधिक बढोतरी और डॉलर की कीमत में सुधार की वजह से तेल की कीमतों ने नीचे का रुख किया है।


दरअसल डॉलर की कीमत बढ़ने से विदेशी खरीदारों के लिए तेल थोड़ा महंगा हो गया जिससे मांग कम होने से कीमतें कुछ कम हो गई हैं। कई विश्लेषकों का अनुमान है कि मंगलवार और बुधवार को घोषित होने वाली फेडरल रिजर्व की बैठक में ब्याज दरों में चौथाई अंकों की कमी हो सकती है।


न्यू यॉर्क  के एम एफ ग्लोबल लिमिटेड के आपदा प्रबंधन के प्रेजीडेंट जॉन किल्डुफ कहते हैं कि शेयर बाजार और डॉलर में मजबूती ने निवेशकों का ध्यान जिंसों की ओर से कुछ हद तक खींचा है। वैसे नाइजीरिया से आ रही खबरों ने भी कुछ राहत जरूर दी है लेकिन यह डॉलर की मजबूती ही है जिसकी वजह से तेल की कीमतों में गिरावट आई है। गौरतलब है कि अलगाववादियों के तेल पाइपलाइन पर  हमले की वजह से नाइजीरिया से तेल की आपूर्ति प्रभावित हुई है।


पिछले एक साल से यूरो के मुकाबले डॉलरकी कीमत में 15 फीसदी की गिरावट आई है जिसकी वजह से निवेशक ऊर्जा मसलन कच्चा तेल और सोने जैसी कीमती धातु में निवेश करने की ओर आकर्षित हुए हैं। जैसे ही डॉलर की कीमत में कुछ सुधार आया वैसे ही निवेशकों ने अपना रुख बदल लिया। इसके अलावा अमेरिका में मार्च में टिकाऊ उपभोक्ता वस्तुओं के ऑर्डर में वृद्धि से भी डॉलर को थोड़ा सहारा मिला है।


तेल की कीमतों के आसमान पर पहुंचने से पहली तिमाही तेल कंपनियों ने भी जमकर मुनाफा बनाया है। अमेरिका की तीसरी सबसे बड़ी तेल कंपनी कोनकोफिलिप्स के शुद्ध लाभ में 17 फीसदी का इजाफा हुआ है।


इस मामले में एक विश्लेषक का मानना है कि तेल की कीमतों के 115 डॉलर के आसपास रहना ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाएगा। अमेरिका में मांग का प्रभाव जरूर देखा जा सकता है लेकिन वैश्विक स्तर पर इतना नहीं दिखाई पड़ रहा है। यह काफी कुछ एशियाई वृद्धि पर निर्भर करेगा।

First Published - April 25, 2008 | 11:36 PM IST

संबंधित पोस्ट