facebookmetapixel
दूसरे चरण के लोन पर कम प्रावधान चाहें बैंक, RBI ने न्यूनतम सीमा 5 फीसदी निर्धारित कीभारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर जल्द सहमति की उम्मीद, ट्रंप बोले—‘हम बहुत करीब हैं’बीईई के कदम पर असहमति जताने वालों की आलोचना, मारुति सुजूकी चेयरमैन का SIAM के अधिकांश सदस्यों पर निशानाइक्जिगो बना रहा एआई-फर्स्ट प्लेटफॉर्म, महानगरों के बाहर के यात्रियों की यात्रा जरूरतों को करेगा पूरासेल्सफोर्स का लक्ष्य जून 2026 तक भारत में 1 लाख युवाओं को एआई कौशल से लैस करनाअवसाद रोधी दवा के साथ चीन पहुंची जाइडस लाइफसाइंसेजQ2 Results: ओएनजीसी के मुनाफे पर पड़ी 18% की चोट, जानें कैसा रहा अन्य कंपनियों का रिजल्टअक्टूबर में स्मार्टफोन निर्यात रिकॉर्ड 2.4 अरब डॉलर, FY26 में 50% की ग्रोथसुप्रीम कोर्ट के आदेश से वोडाफोन आइडिया को एजीआर मसले पर ‘दीर्घावधि समाधान’ की उम्मीदछोटी SIP की पेशकश में तकनीकी बाधा, फंड हाउस की रुचि सीमित: AMFI

केसर आम का झंडा विदेशों में बुलंद

Last Updated- December 06, 2022 | 12:03 AM IST

मराठवाड़ा इलाके के केसर आम की मांग विदेशों में भी खूब होने लगी है। इस आम की मांग अब इतनी अधिक हो गयी है कि औरंगाबाद  के आम उत्पादक इसका निर्यात, जापान, हांगकांग व अमेरिका में करने लगे है।


इसके अलावा अन्य देशों के व्यापारी भी इस आम की मांग करने लगे है। औरंगाबाद आम उत्पादन एसोसिएशन के प्रधान त्र्यंबक पाथिरकर ने बताया कि यहां की मंडी से जापान के लिए केसर आम की पहली खेप जा चुकी है। इस खेप में 150 टन आम का निर्यात किया गया है।


 उनके मुताबिक इन दिनों औरंगाबाद की आम मंडी में ऑस्ट्रेलिया के व्यापारी आए हुए हैं। वे भी इन आमों को अपने देश में ले जाना चाह रहे है। उन्होंने कहा कि यह कोई नहीं जानता है कि गुजरात के जूनागढ का केसर आम मराठवाड़ा कैसे पहुंच गया। हालांकि इस आम के प्रति लोगों की रूचि तब जगी जब इसकी मांग विदेशों में की जाने लगी। पहली बार इस आम का निर्यात 1996 में किया गया।


तब इस आम की पहली खेप लंदन भेजी गयी थी। इस आम का स्वाद अंग्रेजों को काफी अच्छा लगा। और तब से विदेशों में इस आम का बाजार चढ़ता गया। 1996 से लेकर अब तक ब्रिटेन में केसर आम वहां के लोगों के बीच काफी प्रचलित हो गया है। विदेशों में इस आम की जबरदस्त मांग के कारम औरंगाबाद आम एसोसिएशन के 70 सदस्यों में काफी उत्साह है।


विपरीत परिस्थितियों के बावजूद इन आम व्यापारियों का लक्ष्य यही होता है कि वे अधिक से अधिक केसर आम का निर्यात करे। एसोसिएशन के प्रधान के मुताबिक केसर आम का निर्यात उन 11 किसानों के कारण संभव हो  पाया जिन्होंने केसर को निर्यात करने की शुरुआत की।


शुरू में नुकसान के बावजूद उन किसानों ने केसर का निर्यात करना नहीं छोड़ा। इन दिनों एमजीए केसर आम का निर्यात जापान, हांगकांग व अमेरिका में करता है। इस संगठन को राज्य सरकार की तरफ से वसंतराव नायक सम्मान व उदय पंडित सम्मान भी मिल चुका है।


एसोसिएशन के मुताबिक एमजीए के लिए यह भी काफी उत्साहजनक है कि ऑस्ट्रेलिया की टीम औरंगाबाद आयी और इस आम के स्वाद को चखने के बाद इस आम के निर्यात के लिए आर्डर तक दे चुकी है। हालांकि एसोसिएशन इस मामले में सरकार के उदासीन रवैये को  लेकर दुखी है।


एसोसिएशन के पदाधिकारियों के मुताबिक सरकार औरंगाबाद में निर्यात सुविधा केंद्र स्थापित नहीं कर रही है। हालांकि सरकार ने औरंगाबाद में केसर आम के लिए एग्रो एक्सपोर्ट जोन को स्थापित करने का वादा किया था। पाथरिकर के मुताबिक आगामी 15 दिनों के भीतर 200 टन केसर आम का निर्यात किया जाएगा।


विदेशों में केसर आम की मांग को देखते हुए सरकार को औरंगाबाद में निर्यात सुविधा मुहैया कराने पर विचार करना चाहिए। इससे वहां के लोगों का रुझान केसर आम के उत्पादन की ओर होगा। और अगर ऐसा होता है तो निश्चित रूप से मराठवाड़ा जैसे सूखाग्रस्त इलाके के लिए यह वरदान साबित होगा।

First Published - April 28, 2008 | 3:13 PM IST

संबंधित पोस्ट