facebookmetapixel
Urban Company IPO की बाजार में धाकड़ लिस्टिंग, हर लॉट पर दिया ₹8410 का मुनाफा; ₹161 पर लिस्ट हुए शेयरAdani Ports अगले दो साल में करेगा ₹30,000 करोड़ का निवेशGold Silver Price: रिकॉर्ड बनाने के बाद कीमतों में गिरावट, सोना ₹1,10,000 के नीचे; चांदी भी हुई सस्तीगैर जीवाश्म ईंधन से बिजली उत्पादन बढ़ेगा: प्रह्लाद जोशीनायरा एनर्जी ने हिंदुस्तान पेट्रोलियम को आपूर्ति बढ़ाईMission Sudarshan Chakra: दुश्मन के हमले होंगे बेअसर, भारत तैयार कर रहा 2035 तक ‘सुपर सिक्योरिटी कवच’!अभी 252 GW, लेकिन 2047 तक 7 गुना ज्यादा क्लीन एनर्जी बनाएगा भारतSC की सख्त फटकार: जजों को बुनियादी सुविधा नहीं दे सकते तो खत्म कर दो सभी ट्रिब्यूनलApollo Tyres बनी भारतीय क्रिकेट टीम की स्पॉन्सरभारत में OTT यूजर्स 60 करोड़ के करीब, CTV दर्शक संख्या में रिकॉर्ड बढ़ोतरी

रबर का उत्पादन बढ़ा पर निर्यात घटा

Last Updated- December 10, 2022 | 10:44 PM IST

वैश्विक आर्थिक संकट से प्रभावित टायर उद्योग की मांग कम होने से साल 2008-09 में भारत के प्राकृतिक रबर निर्यात में 25 प्रतिशत की कमी आई और यह 45,430 टन रहा।
हालांकि, उत्पादन में पांच फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई। रबर बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘पिछले वित्त वर्ष में प्राकृतिक रबर का उत्पादन बढ़ कर 8,65,000 टन हो गया जबकि साल 2005-08 में यह 8,25,345 टन था।
हालांकि, वैश्विक मंदी की वजह से निर्यात में कमी आई और साल 2008-09 के दौरान घट कर 45,430 टन रह गया जबकि पिछले वित्त वर्ष में यह 60,353 टन था।’ वैश्विक आर्थिक संकट से ऑटोमोबाइल क्षेत्र की मांग घटने से मार्च में प्राकृतिक रबर का निर्यात घट कर 1,200 टन रह गया जबकि पिछले वर्ष इसी महीने में यह 13,076 टन था।
पिछले महीने प्राकृतिक रबर का उत्पादन बढ़ कर 49,000 टन हो गया जो पिछले वर्ष इसी अवधि में 47,250 टन था। रबर का वार्षिक उत्पादन 8.65 लाख टन रहा जो रबर बोर्ड के 8.60 लाख टन के अनुमान से अधिक था। हालांकि, निर्यात बोर्ड के अनुमानों से कम हुआ।
प्राकृतिक रबर की खपत में मामूली बढ़ोतरी हुई और यह साल 2008-09 में 8,66,000 टन रही जबकि पिछले वित्त वर्ष में यह 8,61,455 टन थी। पिछले महीने मांग 70,000 टन की थी जो मार्च 2008 के 74,005 टन से कम थी। प्राकृतिक रबर के प्रमुख कारोबारी केंद्र कोट्टायम में कल कीमतें 8,250 रुपये प्रति क्विंटल थी।
28 अगस्त 2008 को प्राकृतिक रबर की कीमत 14,200 रुपये प्रति क्विंटल के शीर्ष स्तर पर पहुंच गई थी। पिछले वित्त वर्ष की समाप्ति के समय सस्ते चीनी टायरों के आयात से घरेलू कंपनियों को उत्पादन में 15-20 प्रतिशत की कटौती करनी पड़ी।

First Published - April 2, 2009 | 10:38 PM IST

संबंधित पोस्ट