facebookmetapixel
घने कोहरे की मार: दिल्ली समेत पूरे उतरी क्षेत्र में 180 से अधिक उड़ानें रद्द, सैकड़ों विमान देरी से संचालितनए साल पर होटलों में अंतिम समय की बुकिंग बढ़ी, पर फूड डिलिवरी करने वाले गिग वर्कर्स के हड़ताल से दबावबांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का निधन, विदेश मंत्री एस जयशंकर ढाका जाएंगे अंतिम संस्कार मेंकमजोर गर्मी-लंबे मॉनसून के चलते 2025 में सुस्त रहा उपभोक्ता टिकाऊ सामान बाजार, पर GST कटौती से राहत‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद बदला देश का सुरक्षा सिद्धांत, अब सीधे वार के लिए भारत तैयारउम्मीदों पर सवार ग्रामीण अर्थव्यवस्था! GST राहत और बढ़ी खपत ने संवारा, आय को लेकर उम्मीदें मजबूतMapmyIndia के मैपल्स ऐप में मेट्रो, रेल व बस रूट जुड़े, पब्लिक ट्रांसपोर्ट हुआ और आसान31 दिसंबर की गिग कर्मियों की हड़ताल से क्विक कॉमर्स पर संकट, जोमैटो-स्विगी अलर्ट मोड मेंAI से बदलेगा बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग उद्योग, कैपजेमिनाई-WNS डील ने खोली नई राहTata Power ने रचा इतिहास, राजस्थान में 1 गीगावॉट सौर परियोजना की सफल शुरुआत

Principle Commodities Export: कमोडिटी निर्यात में सुधार, बासमती चावल का निर्यात 16 फीसदी बढ़ा

अप्रैल महीने में कुल कमोडिटी निर्यात 6.39 फीसदी घटा था, जबकि अप्रैल-मई अवधि में यह गिरावट घटकर 0.49 फीसदी रह गई। मई में अप्रैल से 6 फीसदी ज्यादा निर्यात हुआ।

Last Updated- July 02, 2024 | 5:04 PM IST
Basmati rice stuck in Iran-Israel war, 1.5 lakh tonnes of goods stuck at ports: Prices fell by 12%

Principle Commodities Export: भारतीय कमोडिटी की निर्यात मांग में अब पहले से सुधार देखने को मिल रहा है। चालू वित्त वर्ष के पहले महीने अप्रैल में कुल कमोडिटी निर्यात में 6 फीसदी से गिरावट आई थी, जो अप्रैल-मई महीने में गिरकर महज आधा फीसदी रह गई। प्रमुख कमोडिटी के कुल निर्यात में गिरावट की वजह कुछ गैर बासमती और गेहूं के निर्यात पर प्रतिबंध लागू होने को माना जा रहा है। हालांकि चालू वित्त वर्ष में बासमती चावल की निर्यात मांग खूब निकल रही है।

वर्ष 2024-25 के पहले दो महीने में कितना हुआ प्रमुख कमोडिटी का निर्यात?

कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (APEDA) से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार वित्त वर्ष 2024-25 के पहले दो महीने यानी अप्रैल-मई में 433.10 करोड़ डॉलर मूल्य की प्रमुख कमोडिटी का निर्यात हुआ, जबकि वित्त वर्ष 2023-24 के इन्हीं महीनों में 435.8 करोड़ डॉलर मूल्य की प्रमुख कमोडिटी निर्यात हुई थी।

इस तरह चालू वित्त वर्ष के पहले दो महीने में इन कमोडिटी के निर्यात में महज 0.49 फीसदी गिरावट दर्ज की गई। लेकिन मई महीने में कमोडिटी निर्यात में सुधार भी देखने को मिला है क्योंकि अप्रैल में 6.39 फीसदी कमी आई थी, जबकि अप्रैल-मई दोनों महीने के कुल निर्यात में यह कमी घटकर महज आधा फीसदी ही रह गई।

अप्रैल में 210.10 करोड़ डॉलर मूल्य की प्रमुख कमोडिटी का निर्यात हुआ था, जबकि मई में 223 करोड़ डॉलर मूल्य का निर्यात हुआ है। यह अप्रैल के निर्यात से 6 फीसदी ज्यादा है। मई में निर्यात सुधरने की वजह ताजे व प्रोसेस्ड फल व सब्जी की निर्यात मांग पहले से मजबूत होना है।

साथ ही LIVESTOCK PRODUCTS के निर्यात में करीब 8 फीसदी इजाफा होने से भी निर्यात सुधरा है। अप्रैल में इनका निर्यात घटा था। इन उत्पादों में सबसे अधिक भैंस (BUFFALO MEAT) के मांस का निर्यात होता है। अप्रैल में इसका निर्यात करीब 76,534 टन हुआ था, जबकि मई में इसका निर्यात बढ़कर 89,720 टन हो गया।

Also read: Milk prices: सप्लाई दुरुस्त होने के बावजूद दूध के दाम बढ़ रहे हैं, पर क्यों?

गैर बासमती चावल का निर्यात घटा, बासमती का बढ़ा

APEDA के आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2024-25 की अप्रैल-मई अवधि में 91.9 करोड़ डॉलर मूल्य के 19.35 लाख टन गैर बासमती चावल का निर्यात हुआ है, जबकि पिछली समान अवधि में 100.6 करोड़ डॉलर मूल्य का 28.46 लाख टन गैर बासमती चावल का निर्यात हुआ था। इस तरह गैर बासमती चावल के निर्यात में मूल्य के लिहाज से 13.35 फीसदी और मात्रा के लिहाज से 32 फीसदी गिरावट दर्ज की गई है।

गैर बासमती के उलट बासमती चावल के निर्यात में तेजी देखी जा रही है। चालू वित्त वर्ष के पहले दो महीने में 103.7 करोड़ डॉलर मूल्य का 9.65 लाख टन बासमती चावल निर्यात हुआ, जो पिछली समान अवधि में 91.7 करोड़ डॉलर मूल्य के 8.30 लाख टन निर्यात से मूल्य के लिहाज से 13.11 फीसदी और मात्रा के लिहाज से 16.26 फीसदी ज्यादा है।

First Published - July 2, 2024 | 5:04 PM IST

संबंधित पोस्ट