facebookmetapixel
Bomb Blast in Delhi: लाल किला के पास खड़ी कार में धमाका, तीन गाड़ियां जलकर खाक; पुलिस हाई अलर्ट परVodafone Idea Q2 results: घाटा कम होकर ₹5,524 करोड़ पर आया, रेवेन्यू 2.4% बढ़ाअमेरिका में ट्रंप के टैरिफ पर सुप्रीम कोर्ट का केस बढ़ा सकता है भारत की चिंता, व्यापार समझौते पर बड़ा खतराबजट-पूर्व बैठक में एक्सपर्ट्स ने कृषि सेक्टर में R&D के लिए ज्यादा धनराशि पर जोर दियाअगर बैंक ने ज्यादा पैसे काट लिए या शिकायत पर जवाब नहीं दिया, ऐसे घर बैठे करें फ्री में कंप्लेंटBihar Election 2025: दूसरे चरण में 3.7 करोड़ मतदाता 122 सीटों पर करेंगे 1,302 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसलाBandhan MF ने उतारा नया हेल्थकेयर फंड, ₹100 की SIP से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसा?Explained: AQI 50 पर सांस लेने से आपके फेफड़ों और शरीर को कैसा महसूस होता है?अगर इंश्योरेंस क्लेम हो गया रिजेक्ट तो घबराएं नहीं! अब IRDAI का ‘बीमा भरोसा पोर्टल’ दिलाएगा समाधानइन 11 IPOs में Mutual Funds ने झोंके ₹8,752 करोड़; स्मॉल-कैप की ग्रोथ पोटेंशियल पर भरोसा बरकरार

Principle Commodities Export: कमोडिटी निर्यात में सुधार, बासमती चावल का निर्यात 16 फीसदी बढ़ा

अप्रैल महीने में कुल कमोडिटी निर्यात 6.39 फीसदी घटा था, जबकि अप्रैल-मई अवधि में यह गिरावट घटकर 0.49 फीसदी रह गई। मई में अप्रैल से 6 फीसदी ज्यादा निर्यात हुआ।

Last Updated- July 02, 2024 | 5:04 PM IST
Basmati rice stuck in Iran-Israel war, 1.5 lakh tonnes of goods stuck at ports: Prices fell by 12%

Principle Commodities Export: भारतीय कमोडिटी की निर्यात मांग में अब पहले से सुधार देखने को मिल रहा है। चालू वित्त वर्ष के पहले महीने अप्रैल में कुल कमोडिटी निर्यात में 6 फीसदी से गिरावट आई थी, जो अप्रैल-मई महीने में गिरकर महज आधा फीसदी रह गई। प्रमुख कमोडिटी के कुल निर्यात में गिरावट की वजह कुछ गैर बासमती और गेहूं के निर्यात पर प्रतिबंध लागू होने को माना जा रहा है। हालांकि चालू वित्त वर्ष में बासमती चावल की निर्यात मांग खूब निकल रही है।

वर्ष 2024-25 के पहले दो महीने में कितना हुआ प्रमुख कमोडिटी का निर्यात?

कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (APEDA) से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार वित्त वर्ष 2024-25 के पहले दो महीने यानी अप्रैल-मई में 433.10 करोड़ डॉलर मूल्य की प्रमुख कमोडिटी का निर्यात हुआ, जबकि वित्त वर्ष 2023-24 के इन्हीं महीनों में 435.8 करोड़ डॉलर मूल्य की प्रमुख कमोडिटी निर्यात हुई थी।

इस तरह चालू वित्त वर्ष के पहले दो महीने में इन कमोडिटी के निर्यात में महज 0.49 फीसदी गिरावट दर्ज की गई। लेकिन मई महीने में कमोडिटी निर्यात में सुधार भी देखने को मिला है क्योंकि अप्रैल में 6.39 फीसदी कमी आई थी, जबकि अप्रैल-मई दोनों महीने के कुल निर्यात में यह कमी घटकर महज आधा फीसदी ही रह गई।

अप्रैल में 210.10 करोड़ डॉलर मूल्य की प्रमुख कमोडिटी का निर्यात हुआ था, जबकि मई में 223 करोड़ डॉलर मूल्य का निर्यात हुआ है। यह अप्रैल के निर्यात से 6 फीसदी ज्यादा है। मई में निर्यात सुधरने की वजह ताजे व प्रोसेस्ड फल व सब्जी की निर्यात मांग पहले से मजबूत होना है।

साथ ही LIVESTOCK PRODUCTS के निर्यात में करीब 8 फीसदी इजाफा होने से भी निर्यात सुधरा है। अप्रैल में इनका निर्यात घटा था। इन उत्पादों में सबसे अधिक भैंस (BUFFALO MEAT) के मांस का निर्यात होता है। अप्रैल में इसका निर्यात करीब 76,534 टन हुआ था, जबकि मई में इसका निर्यात बढ़कर 89,720 टन हो गया।

Also read: Milk prices: सप्लाई दुरुस्त होने के बावजूद दूध के दाम बढ़ रहे हैं, पर क्यों?

गैर बासमती चावल का निर्यात घटा, बासमती का बढ़ा

APEDA के आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2024-25 की अप्रैल-मई अवधि में 91.9 करोड़ डॉलर मूल्य के 19.35 लाख टन गैर बासमती चावल का निर्यात हुआ है, जबकि पिछली समान अवधि में 100.6 करोड़ डॉलर मूल्य का 28.46 लाख टन गैर बासमती चावल का निर्यात हुआ था। इस तरह गैर बासमती चावल के निर्यात में मूल्य के लिहाज से 13.35 फीसदी और मात्रा के लिहाज से 32 फीसदी गिरावट दर्ज की गई है।

गैर बासमती के उलट बासमती चावल के निर्यात में तेजी देखी जा रही है। चालू वित्त वर्ष के पहले दो महीने में 103.7 करोड़ डॉलर मूल्य का 9.65 लाख टन बासमती चावल निर्यात हुआ, जो पिछली समान अवधि में 91.7 करोड़ डॉलर मूल्य के 8.30 लाख टन निर्यात से मूल्य के लिहाज से 13.11 फीसदी और मात्रा के लिहाज से 16.26 फीसदी ज्यादा है।

First Published - July 2, 2024 | 5:04 PM IST

संबंधित पोस्ट