facebookmetapixel
2025 में निवेशकों को लगे बड़े झटके, सोना चमका तो मिडकैप-स्मॉलकैप फिसले; 2026 में इससे बचना जरूरी!Year Ender 2025: SIP निवेश ने तोड़ा रिकॉर्ड, पहली बार ₹3 लाख करोड़ के पारMidcap Funds Outlook 2026: रिटर्न घटा, जोखिम बढ़ा; अब मिडकैप फंड्स में निवेश कितना सही?Share Market: लगातार 5वें दिन बाजार में गिरावट, सेंसेक्स-निफ्टी दबाव मेंYear Ender: 42 नए प्रोजेक्ट से रेलवे ने सबसे दुर्गम इलाकों को देश से जोड़ा, चलाई रिकॉर्ड 43,000 स्पेशल ट्रेनें2026 में भारत-पाकिस्तान में फिर होगी झड़प? अमेरिकी थिंक टैंक का दावा: आतंकी गतिविधि बनेगी वजहपर्यटकों को आकर्षित करने की कोशिशों के बावजूद भारत में पर्यटन से होने वाली कमाई इतनी कम क्यों है?क्या IPOs में सचमुच तेजी थी? 2025 में हर 4 में से 1 इश्यू में म्युचुअल फंड्स ने लगाया पैसानया साल, नए नियम: 1 जनवरी से बदल जाएंगे ये कुछ जरूरी नियम, जिसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा!पोर्टफोलियो में हरा रंग भरा ये Paint Stock! मोतीलाल ओसवाल ने कहा – डिमांड में रिकवरी से मिलेगा फायदा, खरीदें

नकेल से ही दौड़ेगा तेल

Last Updated- December 05, 2022 | 11:41 PM IST

खाद्य तेल की धार पतली करने में जुटी सरकार की जोर-जबरदस्ती से न सिर्फ तेल कारोबारियों की हालत पतली होती जा रही है।


बल्कि इस बात के भी आसार बनने लगे हैं कि वह दिन दूर नहीं कि अचानक इसकी कीमत फिर आसमान छूने लगे। वह ऐसे कि फिलहाल जिस मूल्य पर अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की बिक्री हो रही है, उससे कम कीमत पर घरेलू बाजार में तेल बेचा जा रहा है। इस कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार से देश में खाद्य तेल की आवक काफी कम हो गयी है।


तेल आयातकों का कहना है कि सरकारी दबाव के कारण तेल का स्टॉक तो खत्म हो रहा है लेकिन आवक कम होने के कारण आने वाले समय में तेल की कीमत में एकदम से इजाफा होने की आशंका बढ़ती जा रही है।


रिफाइनरी चलाने वालों का यह भी कहना है कि अभी बाजार में उन तेलों को सस्ते दामों पर बेचा जा रहा है, जो आयात शुल्क की कटौती के फैसले से पहले भारतीय बंदरगाह पर आ गए थे। उन्हें आयात शुल्क से मुक्ति मिल गई लेकिन अब नई खरीदारी करने पर वे मौजूदा कीमत पर तेल नहीं बेच पाएंगे।


गुजरात के मेहसाना स्थित गुजरात अंबुजा एक्सपोर्ट लिमिटेड के प्रमुख मानिध गुप्ता ने फोन पर बिानेस स्टैंडर्ड को बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार के मुकाबले घरेलू बाजार में हर किस्म के खाद्य तेल की कीमत प्रति किलो दस रुपये कम है। ऐसे में कोई आयातक तेल नहीं मंगाना चाहेगा। वे कहते हैं, ‘खाद्य तेलों का अंतरराष्ट्रीय बाजार नहीं टूट रहा है।


आज की तारीख में सोया डिगम का आयात मूल्य प्रति क्विंटल 1450 डॉलर है। और अन्य खर्चों को जोड़ने के बाद देसी बाजार में इसकी कीमत 5895 रुपये प्रति क्विंटल बैठती है। जबकि पहले से ही घरेलू बाजार में यह 5645 रुपये प्रति क्विंटल के स्तर पर है। ऐसे में घाटे का सौदा कौन करेगा।’ उन्होंने बताया कि देश में प्रति माह 12 लाख टन तेल की जरूरत है। सरकार प्रति माह 50,000 टन तेल का आयात कर रही है। सरकारी दबाव के कारण व्यापारियों का स्टॉक लगभग खत्म होने पर है।


यही नहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोयाबीन से बायोडीजल बनाने पर मिलने वाली निर्यात छूट भी इनकी कीमतों में आने वाली संभावित तेजी की आग में घी का काम करेगी। जामनगर स्थित इंडियन एक्सट्रैक्शन लिमिटेड के अधिकारी ए.एल. सहगल ने बताया कि सोयाबीन से बायोडीजल के उत्पादन पर कोई निर्यात कर नहीं लगता है।
 
उन्होंने बताया कि अर्जेंटीना अगर सोयाबीन तेल का निर्यात करता है तो उसे 45 फीसदी निर्यात कर देना पड़ता है, वहीं बायोडीजल बनाने पर उसे निर्यात कर में सौ फीसदी की छूट मिल जाती है। ऐसे में तेल कौन बनाएगा। सहगल के मुताबिक आयात शुल्क में कटौती के फैसले के बाद जो तेल आए थे, वही इन दिनों बाजार में बेचे जा रहे हैं। और वह अधिक से अधिक एक या डेढ़ महीने तक चल सकता है। कोई भी आयातक इन दिनों खाद्य तेलों का आयात नहीं कर रहा है।


दिल्ली वेजिटेबल ऑयल ट्रेडर्स एसोसिएशन (डिवोटा) के अध्यक्ष लक्ष्मी चंद्र अग्रवाल भी इससे सहमत नजर आते हैं। दिल्ली शहर में रोजाना 650 टन खाद्य तेल की जरूरत होती है। जहां पहले 400-450 टन तेल की आवक होती थी, वह घटकर 50-100 टन के आसपास रह गयी है। उन्होंने बताया कि गत 11 अप्रैल से लेकर अब तक दिल्ली के तेल व्यापारियों ने 36,00000 लीटर तेल की बिक्री की है। और अब रिफाइनरी से आवक नहीं होने के कारण स्थिति नाजुक नजर आ रही है।


उड़ने की फिराक में तेल बाजार


ऊंची कीमत के कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार से आयातक नहीं खरीद रहे तेल
आयात शुल्क कटौती से पहले हुई खरीद का माल ही बेचा जा रहा
अधिक से अधिक एक या डेढ़ महीने तक चल सकता है स्टॉक, खत्म होने पर अचानक बढ़ सकती हैं कीमतें
बायोडीजल पर निर्यात छूट भी डाल रही इस आग में घी
मिलों से आवक नहीं होने के कारण  स्थिति नाजुक

First Published - April 24, 2008 | 12:42 AM IST

संबंधित पोस्ट