facebookmetapixel
क्या आपका डिजिटल गोल्ड अब खतरे में है? एक्सपर्ट ने दी राय – होल्ड करें या कैश आउट करें?Groww IPO: ₹114 पर लिस्टिंग के बाद 5% चढ़ा शेयर, बेच कर निकल लें या लॉन्ग टर्म के लिए करें होल्ड?Gold and Silver Price Today: सोना-चांदी आज भी हुए महंगे! गोल्ड 1,24,400 रुपये के करीब; सिल्वर 1,55,600 रुपये के स्तर परTata Group में नई पीढ़ी की एंट्री! नोएल टाटा के बेटे नेविल टाटा बने ट्रस्टी, जानिए क्या है रतन टाटा से कनेक्शनभारत-भूटान ने किए 7 समझौते, 4000 करोड़ रुपये के ऊर्जा ऋण का ऐलान₹12 तक डिविडेंड पाने का आज आखिरी मौका! कल ये 6 कंपनियां करेंगी एक्स डेट पर ट्रेडलाल किले के पास विस्फोट की जांच अब NIA करेगी, पुलवामा से जुड़े मॉड्यूल पर सतर्कताअचल संपत्ति बेचना ‘सेवा’ नहीं, यह सर्विस टैक्स के दायरे से बाहर: सुप्रीम कोर्ट तेजी का मौका! एनालिस्ट ने बताए 3 स्टॉक्स जो पहुंच सकते हैं ₹2,980 तकग्रीन हाइड्रोजन लक्ष्य में बदलाव, 2030 तक 30 लाख टन उत्पादन का नया टारगेट

तूफान ने बनाया आम का अचार

Last Updated- December 07, 2022 | 1:01 AM IST

पिछले कई दिनों से उत्तर प्रदेश में चल रहे आंधी और तूफान से भले ही लोगों को भयानक गर्मी से राहत मिली हो पर राज्य के आम उत्पादकों को मौसम की इस बेरुखी से तगड़ा नुकसान हुआ है।


राज्य बागबानी विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, तेज आंधी और तूफान से इसके उत्पादकों को तकरीबन 50 करोड़ रुपये का जबरदस्त नुकसान हुआ है। अधिकारी ने बताया कि इस साल राज्य में आम की बंपर पैदावार का अनुमान था पर पिछले दिनों आए इस अंधड़ से आम की लगभग 25 फीसदी पैदावार बर्बाद हो गयी।

आम की फसल को इस सीजन में पहली बार 14 मई को आंधी और तूफान का सामना करना पड़ा जबकि इसके बाद 16, 17 और 18 मई को भी इसने आम की फसल को अपनी चपेट में ले लिया। अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी वजह से 50 हजार टन से भी अधिक आम के फल बर्बाद हो गए। हालत यह हो गई कि आम उत्पादकों को इन टूटे आमों को महज 1 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बाजार में बेच देना पड़ा।

रहीमाबाद के आम उत्पादक मोहम्मद रियाज ने बताया कि इस साल हमें उम्मीद थी कि आम से अच्छी खासी कमाई होगी पर इस अंधड़ ने आम की फसल को इतना तगड़ा नुकसान पहुंचाया कि इन कच्चे आमों को केवल 1 रुपये प्रति किलो में बेचना पड़ा। उनके अनुसार, चूंकि ये टूटे आम कच्चे होते हैं लिहाजा इन्हें  अचार बनाने में इस्तेमाल किया जाता है।

उसने यह भी बताया कि यदि राज्य में अगले दो से तीन हफ्तों तक कोई आंधी-तूफान नहीं आया तो अभी हुए अधिकांश नुकसान की क्षतिपूर्ति हो जाएगी। मलिहाबाद के दूसरे आम उत्पादक मोहम्मद इरशाद ने बताया कि पिछले एक दशक में यह पहला ऐसा मौका है जब आम की पैदावार को एक रुपये प्रति किलो में बेचना पड़ा है।

इसके मुताबिक, ढ़ुलाई खर्च और टूटे आम को बाजार में ले जाने से होने वाले और अधिक नुकसान से बचाने के तो उसने तो दो टन आम को केवल 40 पैसे प्रति किलो के हिसाब से ही बेच दिया। जाहिर है आम की फसल से किसानों को होने वाले नुकसान का यह दर्दनाक उदाहरण है। बागबानी विभाग के मुताबिक, राज्य में हरेक साल औसतन 2700 करोड़ रुपये का आम उपजाया जाता है।

इस आंधी और तूफान के चलते लखनऊ के अलावे सहारनपुर, उन्नाव, प्रतापगढ़, बुलंदशहर, मेरठ और बाराबंकी में आम की फसल को जबरदस्त नुकसान पहुंचा है। यही नहीं इस नुकसान से आम  के निर्यात पर भी बड़ा नकारात्मक असर पड़ा है। अखिल भारतीय आम उत्पादक संघ के इंशराम अली के मुताबिक, इस नुकसान के चलते सिंगापुर, जापान और खाड़ी के देशों को होने वाले निर्यात पर काफी बुरा असर पड़ा है।

First Published - May 22, 2008 | 12:58 AM IST

संबंधित पोस्ट