facebookmetapixel
Bharti Airtel Q2 Result: मुनाफा दोगुना होकर ₹8,651 करोड़, ARPU बढ़कर ₹256 पर पहुंचाEdelweiss MF ने लॉन्च किए 2 नए ETFs, ₹5,000 से निवेश शुरू; सेंसेक्स और निफ्टी-50 पर नजरदेव दीपावली पर वाराणसी पहुंचेंगे 10 लाख से ज्यादा पर्यटक, होटलों की बुकिंग फुलDefence PSU Stock: ₹74,500 करोड़ की ऑर्डरबुक, 5 साल में 1300% रिटर्न; ब्रोकरेज ने अब बढ़ाया टारगेट प्राइसभारत बनेगा सौर ऊर्जा मैन्युफैक्चरिंग का ग्लोबल हब, FY28 तक ₹69,000 करोड़ निवेश का अनुमानAngle One AMC ने उतारा देश का पहला स्मार्ट बीटा फंड, ₹1,000 की SIP से शुरू करें निवेशLenskart IPO: 5 घंटे से कम में ही फुली सब्सक्राइब्ड, वैल्यूएशन पर छिड़ी बहस; एनालिस्ट बोले- स्केल है, जरूरी नहीं वैल्यू मिलेMaruti Suzuki शेयर में बड़ा मौका! ₹20,000 तक जा सकता है दाम – 4 में से 3 ब्रोकरेज बोले, ‘खरीदो’HUDCO से लेकर Force Motors तक, इन 5 शेयरों में 23% तक की तेजी के संकेत – चार्ट में दिखा ब्रेकआउट6-9 महीने के लिए पोर्टफोलियो में रख लें ये दिग्गज IT Stock, मिल सकता है दमदार रिटर्न

खुशखबरी! सस्ती हो गई शाकाहारी थाली, नॉनवेज खाने वालों को जेब करनी होगी ढीली

क्रिसिल की इस रिपोर्ट के अनुसार सालाना आधार पर शाकाहारी थाली के दाम घटने की मुख्य वजह टमाटर और एलपीजी गैस के दाम घटना है।

Last Updated- March 10, 2025 | 4:26 PM IST
Veg non veg Thali
प्रतीकात्मक तस्वीर

बीते कुछ महीने से शाकाहारी (veg ) और मांसाहारी (non veg) दोनों थाली की कीमतों में गिरावट दर्ज की जा रही है। इस साल फरवरी महीने में मासिक आधार पर दोनों थाली के दाम घटे हैं। हालांकि सालाना आधार पर शाकाहारी थाली (vegetarian food) तो सस्ती हुई है। लेकिन मांसाहारी थाली {non vegetarian food) महंगी हुई है। शाकाहारी थाली में रोटी, चावल, दाल, दही, सलाद के साथ ही प्याज, आलू, टमाटर होते हैं। मांसाहारी थाली में शाकाहारी थाली के काफी खाद्य पदार्थ होते हैं। लेकिन दाल की जगह चिकन (ब्रॉयलर) होता है। घर में पकाई जाने वाली इन थालियों की औसत मूल्य की गणना उत्तर, दक्षिण, पूर्व और पश्चिम भारत में इस थाली में शामिल भोजन को बनाने में उपयोग होने वाले खाद्य पदार्थों की कीमतों के आधार पर की जाती है।

फरवरी में कितनी महंगी हुई शाकाहारी थाली?
रेटिंग एजेंसी क्रिसिल (Rating Agency Crisil) की ‘रोटी राइस रेट‘ नाम से जारी रिपोर्ट के अनुसार इस साल जनवरी में शाकाहारी थाली की कीमत 28.7 रुपये थी, जो फरवरी में घटकर 27.2 रुपये रह गई। सालाना आधार पर इस थाली की कीमत 27.5 रुपये से घटकर 27.2 रुपये रह गई। इस तरह मासिक आधार पर शाकाहारी थाली 5 फीसदी और सालाना आधार पर एक फीसदी सस्ती हुई है।

शाकाहारी थाली सस्ती होने की क्या रही वजह?
क्रिसिल की इस रिपोर्ट के अनुसार सालाना आधार पर शाकाहारी थाली के दाम घटने की मुख्य वजह टमाटर और एलपीजी गैस के दाम घटना है। सालाना आधार पर टमाटर के दाम 28 फीसदी और एलजीपी गैस के दाम 11 फीसदी घटे हैं। वहीं सालाना आधार प्याज के दाम 16 फीसदी और आलू  के दाम 18 फीसदी बढ़ने ने शाकाहारी थाली को और सस्ता होने से रोक दिया। हालांकि मासिक आधार पर प्याज, आलू और टमाटर के दाम क्रमश: 7,17 और 25 फीसदी घटने से जनवरी की तुलना में फरवरी में शाकाहारी थाली 5 फीसदी सस्ती हुई।

मासिक आधार पर सस्ती और सालाना आधार पर महंगी हुई मांसाहारी थाली
क्रिसिल की इस रिपोर्ट के अनुसार इस साल फरवरी में मासिक आधार पर मांसाहारी थाली की कीमत 57.4 रुपये रही, जो जनवरी की कीमत 60.6 रुपये से 5 फीसदी कम है। लेकिन यह थाली पिछले साल फरवरी की तुलना में महंगी हुई है। पिछले साल फरवरी में इसकी कीमत 54.4 रुपये थी, इस साल फरवरी में यह 6 फीसदी बढ़कर 57.4 रुपये हो गई। सालाना आधार पर मांसाहारी थाली महंगी होने की वजह इस थाली के सबसे बड़े घटक (50 फीसदी हिस्सा) ब्रॉयलर के दाम पिछले साल से 15 फीसदी अधिक होना है।। मासिक आधार पर मांसाहारी थाली सस्ती होने की वजह आलू, प्याज और टमाटर के दाम मासिक आधार पर घटना है। साथ ही मासिक आधार पर ब्रॉयलर के दाम में 5 फीसदी गिरावट आना भी है। मांसाहारी थाली में काफी खाद्य पदार्थ शाकाहारी थाली वाले ही होते हैं। लेकिन दाल की जगह ब्रॉयलर होता है।

1 लाख करोड़ का बाजार, PepsiCo CEO ने बता दी रणनीति, निवेश; किन कंपनियों की लगेगी लॉटरी

Holi 2025: होली, रमजान के चलते बाजार गुलजार, तीर्थ स्थलों में भी बढ़ी भीड़; व्यापार जगत को बड़े मुनाफे की उम्मीद

होली, रमजान को लेकर तेल बाजार में क्या चल रहा है? कैसा रहा है भाव, करें यहां चेक

 

First Published - March 10, 2025 | 3:57 PM IST

संबंधित पोस्ट