facebookmetapixel
50% अमेरिकी टैरिफ के बाद भारतीय निर्यात संगठनों की RBI से मांग: हमें राहत और बैंकिंग समर्थन की जरूरतआंध्र प्रदेश सरकार ने नेपाल से 144 तेलुगु नागरिकों को विशेष विमान से सुरक्षित भारत लायाभारत ने मॉरीशस को 68 करोड़ डॉलर का पैकेज दिया, हिंद महासागर में रणनीतिक पकड़ मजबूत करने की कोशिशविकसित भारत 2047 के लिए सरकारी बैंक बनाएंगे वैश्विक रणनीति, मंथन सम्मेलन में होगी चर्चाE20 पेट्रोल विवाद पर बोले नितिन गडकरी, पेट्रोलियम लॉबी चला रही है राजनीतिक मुहिमभारत को 2070 तक नेट जीरो हासिल करने के लिए 10 लाख करोड़ डॉलर के निवेश की जरूरत: भूपेंद्र यादवGoogle लाएगा नया फीचर: ग्रामीण और शहरी दर्शकों को दिखेगा अलग-अलग विज्ञापन, ब्रांडों को मिलेगा फायदाअब ALMM योजना के तहत स्वदेशी सोलर सेल, इनगोट और पॉलिसिलिकन पर सरकार का जोर: जोशीRupee vs Dollar: रुपया 88.44 के नए निचले स्तर पर लुढ़का, एशिया की सबसे कमजोर करेंसी बनीब्याज मार्जिन पर दबाव के चलते FY26 में भारतीय बैंकों का डिविडेंड भुगतान 4.2% घटने का अनुमान: S&P

2024 में सोना-चांदी का जलवा, निवेशकों को मिला 29% का शानदार रिटर्न; आगे भी जारी रहेगी तेजी

वैश्विक केंद्रीय बैंकों ने 2024 की पहली छमाही में पिछले रिकॉर्ड को पार करते हुए 483 टन सोने की शुद्ध खरीदारी की है।

Last Updated- December 15, 2024 | 8:56 PM IST
Gold and silver boom in 2024, investors get excellent return of 29%; The rise will continue further 2024 में सोना-चांदी का जलवा, निवेशकों को मिला 29% का शानदार रिटर्न; आगे भी जारी रहेगी तेजी

सोना और चांदी 2024 में सुर्खियों में हैं, क्योंकि उनकी कीमतें नई ऊंचाइयों पर पहुंच गई हैं। एडलवाइस की “राइज एंड शाइन ऑफ प्रीशियस मेटल्स” रिपोर्ट के मुताबिक, मजबूत वैश्विक मांग और अनुकूल बाजार परिस्थितियों ने इन कीमती धातुओं को कीमतों को नई ऊंचाई पर पहुंचाया है। सोना और चांदी अब तक लगभग 29 प्रतिशत का शानदार रिटर्न दे चुके हैं, जो व्यापक बाजार सूचकांकों से कहीं बेहतर प्रदर्शन है। यह शानदार वृद्धि 2008 के वैश्विक वित्तीय संकट और 2020 में कोविड-19 महामारी जैसे आर्थिक संकट के दौरों की याद दिलाती है।

सोने-चांदी ने इस साल सेंसेक्स, सरकारी बॉन्ड समेत कई अन्य निवेश विकल्पों से बेहतर रिटर्न दिया

रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल सोने और चांदी ने कई अन्य निवेश विकल्पों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है। सोने ने इस साल अब तक 14.13 प्रतिशत का रिटर्न दिया है, जबकि चांदी ने 28.50 प्रतिशत का शानदार रिटर्न दर्ज किया है।

इसकी तुलना में, सरकारी बॉन्ड ने केवल 0.49 प्रतिशत और कॉर्पोरेट बॉन्ड ने 0.67 प्रतिशत का बेहद कम रिटर्न दिया है। वहीं, सेंसेक्स (14.05%) और MSCI इंडिया (14.10%) जैसे इक्विटी निवेश सोने के प्रदर्शन के करीब हैं, लेकिन चांदी का रिटर्न, जो औद्योगिक उपयोग से प्रेरित है, इनसे काफी आगे है।

सोने की स्थिरता और इक्विटी (0.00) तथा डेब्ट मार्केट (0.02) से कम संबंध इसे जोखिम कम करने के लिए एक भरोसेमंद विकल्प बनाते हैं। वहीं, चांदी भी अन्य परिसंपत्तियों से सीमित संबंध के कारण पोर्टफोलियो को संतुलित करने में मदद करती है। ये दोनों धातुएं मजबूत रिटर्न और पोर्टफोलियो में विविधता के लिए बेहतरीन विकल्प हैं।

सोने-चांदी की कीमतों में तेजी की मुख्य वजह

केंद्रीय बैंकों की मांग: वैश्विक केंद्रीय बैंकों ने 2024 की पहली छमाही में पिछले रिकॉर्ड को पार करते हुए 483 टन सोने की शुद्ध खरीदारी की है। पिछले कुछ वर्षों से, खासतौर पर उभरते बाजारों के केंद्रीय बैंकों की ओर से सोने की मांग लगातार बनी हुई है।

एशियाई देशों में मजबूत निवेश मांग: 2024 की दूसरी तिमाही में ग्लोबल गोल्ड ईटीएफ से निकासी घटकर 7 टन रह गई, जो पिछली तिमाही में 21 टन थी। एशियाई बाजारों में सोने की छड़ों (gold bars) और सिक्कों (gold coins) की मांग में भी तेजी देखी गई, जिसमें चीन और भारत सबसे आगे रहे। चीन में अस्थिर आर्थिक हालात ने सोने की मांग बढ़ाई, जबकि भारत में आयात शुल्क में कटौती और त्योहारी खरीदारी ने इसे और मजबूत किया।

चांदी की मांग और सप्लाई में अंतर: चांदी की कीमतों में तेजी का मुख्य कारण मांग और सप्लाई में असंतुलन है। यह लगातार पांचवां साल है जब चांदी की मांग उसकी सप्लाई से ज्यादा रही है। इसकी मांग मुख्य रूप से सोलर पैनल (solar panels) और इलेक्ट्रिक वाहनों (EVs) जैसे उद्योगो के कारण बढ़ी है। बढ़ती मांग को पूरा करना मुश्किल है क्योंकि चांदी मुख्य रूप से ऐसे खानों से मिलती है जहां यह एक सह-उत्पाद (by-product) के रूप में निकाली जाती है।

Also read: Upcoming IPOs: इस हफ्ते दलाल स्ट्रीट पर बढ़ेगी रौनक, सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे 4 आईपीओ, 11 की होगी लिस्टिंग

सोने-चांदी में तेजी बने रहने की पूरी संभावना

भारत में शादियों के सीजन में सोने और चांदी की मांग बढ़ने की संभावना है, जिसका कारण मौजूदा कीमतों में गिरावट है। इक्विटी बाजार में जारी अस्थिरता और भू-राजनीतिक तनावों के चलते इन धातुओं में निवेश मजबूत बना रह सकता है। इसके अलावा, अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों में संभावित कटौती मध्यम अवधि में सोने और चांदी के आकर्षण को और बढ़ा सकती है।

वैश्विक केंद्रीय बैंक सोने को एक दीर्घकालिक संपत्ति (long-term asset) के रूप में पसंद कर रहे हैं, जो महंगाई से बचाव और पोर्टफोलियो स्थिरता के लिए प्रभावी है और इसमें डिफॉल्ट का कोई जोखिम नहीं है। साथ ही, सोने को अमेरिकी डॉलर पर निर्भरता कम करने में अहम भूमिका निभाने की उम्मीद है, जहां देश अंतरराष्ट्रीय व्यापार के लिए वैकल्पिक मुद्रा की तलाश कर रहे हैं।

First Published - December 15, 2024 | 8:56 PM IST

संबंधित पोस्ट