facebookmetapixel
Share Market: फेड रेट कट की उम्मीद से शेयर बाजार में बढ़त, सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान के साथ बंदभारत पर 100% टैरिफ क्यों नहीं लगा पाए ट्रंप?₹76 हजार करोड़ की लागत से बन रहा वधावन बंदरगाह बनेगा दुनिया का टॉप 10 डीप-सी पोर्ट, 2028 तक होगा तैयारGold ETF पर निवेशक लट्टू! अगस्त में इनफ्लो 74.36% उछलकर ₹2,190 करोड़ पर पहुंचाऑनलाइन गेमिंग बैन का असर! Dream11 और MPL जैसी कंपनियां यूनिकॉर्न लिस्ट से बाहर, वैल्यूएशन गिरीअमेरिकी टैरिफ से भारतीय होम टेक्सटाइल उद्योग पर संकट, 5-10% आय घटने का अंदेशा: क्रिसिल रेटिंग्सE20 पेट्रोल सेफ, लेकिन इसके इस्तेमाल से घट सकता है माइलेज और एक्सेलेरेशन: महिंद्रा ऑटो CEOFlexi Cap Funds का जलवा, 5 साल में ₹1 लाख के बनाए ₹3 लाख से ज्यादा; हर साल मिला 29% तक रिटर्नTerm Insurance Premiums: अभी नए युवाओं के लिए कौन सा टर्म इंश्योरेेंस प्लान सबसे बेहतर है?Reliance Jio के यूजर्स दें ध्यान! इन प्लान्स के साथ मिलेंगे Netflix, Amazon और JioHotstar फ्री, जानें डिटेल्स

Cabinet Decision: गन्ना किसानों के लिए खुशखबरी, सरकार ने 2025-26 के लिए ₹355 प्रति क्विंटल FRP को दी मंजूरी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (CCEA) ने गन्ना किसानों के हित में यह अहम फैसला लिया है। 

Last Updated- April 30, 2025 | 9:03 PM IST
Sugar season 2024-25: Sugarcane crushing season will start soon in Maharashtra, border mills will benefit from Karnataka's decision महाराष्ट्र में गन्ना पेराई सीजन जल्द होगा शुरू, कर्नाटक के फैसले से सीमावर्ती मिलों को होगा फायदा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (CCEA) ने मंगलवार को गन्ना किसानों के हित में एक अहम फैसला लिया है। चीनी सत्र 2025-26 (अक्टूबर 2025 से सितंबर 2026) के लिए गन्ने का उचित एवं लाभकारी मूल्य (Fair and Remunerative Price – FRP) ₹355 प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। यह निर्णय कृषि लागत एवं मूल्य आयोग (CACP) की सिफारिशों और राज्यों व संबंधित पक्षों से परामर्श के बाद लिया गया है।

यह कीमत 10.25% की मूल रिकवरी दर पर आधारित है। यदि रिकवरी इस दर से अधिक होती है, तो हर 0.1% अतिरिक्त रिकवरी पर ₹3.46 का प्रीमियम मिलेगा। वहीं, रिकवरी कम होने पर समान अनुपात से मूल्य में कटौती होगी।

हालाँकि, सरकार ने 9.5% से कम रिकवरी वाले चीनी मिलों से गन्ना बेचने वाले किसानों को राहत देते हुए स्पष्ट किया है कि ऐसी स्थिति में कोई कटौती नहीं की जाएगी। इन किसानों को ₹329.05 प्रति क्विंटल का भुगतान सुनिश्चित किया गया है।

ALSO READ: Indian Airlines: पाकिस्तान के एयरस्पेस बंद करने से भारतीय एयरलाइनों को हो रहा है करोड़ों का नुकसान

किसानों को मिलेगा उत्पादन लागत से 105.2% अधिक मूल्य

सरकार ने बताया कि 2025-26 के लिए गन्ने की अनुमानित उत्पादन लागत (A2+FL) ₹173 प्रति क्विंटल है। इसके मुकाबले ₹355 प्रति क्विंटल की एफआरपी 105.2% अधिक है। यह दर वर्तमान सत्र 2024-25 की तुलना में 4.41% अधिक है।

5 करोड़ किसानों और 5 लाख श्रमिकों को होगा लाभ

इस फैसले से देशभर के लगभग 5 करोड़ गन्ना किसानों एवं उनके आश्रितों को सीधा लाभ मिलेगा। इसके अलावा 5 लाख श्रमिक जो चीनी मिलों एवं सहायक गतिविधियों में लगे हैं, उन्हें भी लाभ होगा।

गन्ना बकाया भुगतान में हुई उल्लेखनीय प्रगति

सरकार ने गन्ना भुगतान की अद्यतन स्थिति भी साझा की।

  • 2023-24 सत्र में ₹1,11,782 करोड़ में से ₹1,11,703 करोड़ (99.92%) किसानों को चुकाए जा चुके हैं। 
  • 2024-25 सत्र में ₹97,270 करोड़ में से अब तक ₹85,094 करोड़ (87%) का भुगतान हो चुका है (28 अप्रैल 2025 तक)। 

Yogi Govt ने गन्ना किसानों, चीनी मिल मालिकों के लिए किया बड़ा एलान

तो क्या महंगी हो जाएगी Sugar? चीनी मिल महासंघ का बड़ा खुलासा

First Published - April 30, 2025 | 9:03 PM IST

संबंधित पोस्ट