facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

अमेरिकी टैरिफ से भारतीय होम टेक्सटाइल उद्योग पर संकट, 5-10% आय घटने का अंदेशा: क्रिसिल रेटिंग्स

अमेरिका ने 27 अगस्त से भारतीय सामानों पर 50 फीसदी टैरिफ लगाया है, जिसमें रूस से कच्चा तेल खरीदने की वजह से 25 फीसदी का अतिरिक्त जुर्माना भी शामिल है

Last Updated- September 11, 2025 | 6:48 PM IST
Home
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

भारत के होम टेक्सटाइल उद्योग के लिए मुश्किलें बढ़ रही हैं। क्रिसिल रेटिंग्स की एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका द्वारा लगाए गए 50 फीसदी टैरिफ की वजह से इस उद्योग की आय में 5-10 फीसदी की कमी आ सकती है। इसके साथ ही मुनाफे में भी कमी आने की आशंका है। अमेरिका ने 27 अगस्त से भारतीय सामानों पर 50 फीसदी टैरिफ लगाया है, जिसमें रूस से कच्चा तेल खरीदने की वजह से 25 फीसदी का अतिरिक्त जुर्माना भी शामिल है। अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भले ही व्यापारिक बातचीत जारी रखने की बात कही हो, लेकिन अभी तक कोई समझौता नहीं हुआ है।

निर्यात पर भारी असर

होम टेक्सटाइल उद्योग की कमाई का तीन-चौथाई हिस्सा निर्यात से आता है। इस उद्योग का कुल बाजार आकार वित्त वर्ष 2025 में 81,000 करोड़ रुपये होने का अनुमान है, जो पिछले साल 75,000 करोड़ रुपये था। इसमें से अमेरिका को निर्यात 26,000 करोड़ रुपये का था, जो पिछले साल 25,000 करोड़ रुपये था। दूसरी ओर, अन्य देशों को निर्यात 23,000 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2024 में 20,000 करोड़ रुपये था। घरेलू बिक्री भी बढ़ी है, जो 2025 में 32,000 करोड़ रुपये होने का अनुमान है, जबकि पिछले साल यह 29,000 करोड़ रुपये थी। क्रिसिल ने 40 होम टेक्सटाइल कंपनियों का विश्लेषण किया, जो उद्योग की कुल आय का 40-45 फीसदी हिस्सा हैं।

पहले से भरी उम्मीदें, अब चुनौती

वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में अमेरिका को निर्यात में 2-3 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई थी। लेकिन टैरिफ बढ़ने से पहले अप्रैल से अगस्त 2025 के बीच ऑर्डर में तेजी आई थी, क्योंकि कंपनियों ने पहले से माल भेजने की कोशिश की। अब टैरिफ की मार से उद्योग को नुकसान होने की आशंका है। अमेरिका को होने वाला निर्यात बाकी देशों के कुल निर्यात से ज्यादा है, इसलिए इसका असर गहरा होगा।

Also Read: अमेरिकी टैरिफ से किसानों को बचाने के लिए सरकार तलाश रही वैकल्पिक बाजार और नए आयात स्रोत

नुकसान कम करने की कोशिश

रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ चीजें उद्योग को इस झटके से उबरने में मदद कर सकती हैं। पहला, अप्रैल से अगस्त 2025 के बीच पहले से भेजे गए ऑर्डर। दूसरा, यूरोपीय संघ (ईयू) और यूनाइटेड किंगडम (यूके) जैसे वैकल्पिक बाजारों की तलाश। तीसरा, चीन, पाकिस्तान और तुर्की जैसे प्रतिस्पर्धी देशों की सीमित उत्पादन क्षमता। इसके अलावा, कंपनियों के कर्ज में कमी भी उनकी क्रेडिट प्रोफाइल को कुछ हद तक बचा सकती है। क्रिसिल रेटिंग्स के डिप्टी चीफ रेटिंग ऑफिसर मनीष गुप्ता ने कहा, “प्रतिस्पर्धी देशों की कॉटन-आधारित होम टेक्सटाइल बनाने की क्षमता सीमित है। इससे भारत अल्पकाल में अमेरिकी बाजार में अपनी स्थिति बनाए रख सकता है।”

यूके और ईयू में नई संभावनाएं

रिपोर्ट में कहा गया है कि यूके और ईयू के साथ बढ़ता व्यापार इस नुकसान को कम करने में मदद करेगा। वित्त वर्ष 2025 में इन दोनों क्षेत्रों को भारत का होम टेक्सटाइल निर्यात कुल निर्यात का 13 फीसदी था। भारत ने हाल ही में यूके के साथ मुक्त व्यापार समझौता किया है और ईयू के साथ बातचीत अंतिम चरण में है। हालांकि, नए बाजारों से आय बढ़ाने में समय लगेगा। क्रिसिल रेटिंग्स के डायरेक्टर गौतम शाही ने बताया, “अमेरिका को निर्यात से होने वाला मुनाफा इस वित्त वर्ष के बाकी समय में तेजी से घट सकता है। भारतीय निर्यातक टैरिफ का कुछ हिस्सा खुद वहन करेंगे और अमेरिका में महंगाई के कारण मांग में भी कमी आ सकती है।”

आगे की चुनौतियां

रिपोर्ट के अनुसार, उद्योग की राह आसान नहीं होगी। यह इस बात पर निर्भर करेगा कि अमेरिका भारत पर टैरिफ जारी रखता है या नहीं। इसके अलावा, केंद्र सरकार की नीतिगत मदद, अमेरिका में मांग का रुझान और कॉटन की कीमतें भी अहम होंगी। उद्योग को इन चुनौतियों से निपटने के लिए रणनीति बनानी होगी।

First Published - September 11, 2025 | 6:48 PM IST

संबंधित पोस्ट