हाजिर बाजार में कमजोरी के रुख के बीच वायदा कारोबार में सोमवार को बिनौलातेल खली की कीमत 10 रुपये की गिरावट के साथ 2,714 रुपये प्रति क्विंटल रह गई। नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज (एनसीडीईएक्स) में बिनौलातेल खली के मार्च में आपूर्ति वाले अनुबंध की कीमत 10 रुपये यानी 0.37 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,714 रुपये प्रति क्विंटल रह गई। इसमें 46,820 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि हाजिर बाजार में कमजोरी के रुख के बीच कारोबारियों के सौदों का आकार घटाने से बिनौलातेल खली वायदा कीमतों में गिरावट आई।
कमजोर हाजिर मांग के बीच सटोरियों के अपने सौदों का आकार घटाने से वायदा कारोबार में सोमवार को धनिया का भाव 38 रुपये की गिरावट के साथ 8,246 रुपये प्रति क्विंटल रह गया। नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज (एनसीडीईएक्स) में धनिया के अप्रैल महीने में आपूर्ति वाले अनुबंध की कीमत 38 रुपये या 0.46 प्रतिशत की गिरावट के साथ रुपये 8,246 प्रति क्विंटल रह गई। इसमें 20,415 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि हाजिर बाजार की कमजोर मांग के कारण मुख्यत: धनिया वायदा कीमतों में गिरावट आई।
(एजेंसी इनपुट के साथ)