श्रीलंका में कमोडिटी डेरिवेटिव्स इकोसिस्टम विकसित करने के लिए कोलंबो स्टॉक एक्सचेंज (सीएसई) के साथ गठजोड़ के बाद, भारत का सबसे बड़ा कृषि कमोडिटी एक्सचेंज, एनसीडीईएक्स (NCDEX) ईरान और नेपाल में स्टॉक एक्सचेंजों और व्यापार निकायों के साथ भी इसी तरह की भागीदारी की संभावना तलाश कर रहा है। एनसीडीईएक्स के मुख्य कार्याधिकारी अरुण रस्ते ने यह जानकारी दी है।
यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब सात प्रमुख कृषि जिंसों में वायदा कारोबार निलंबित होने के कारण एक्सचेंज को अपने औसत दैनिक राजस्व में भारी गिरावट का सामना करना पड़ा है।
ईरान और नेपाल के साथ संभावित व्यवस्थाओं के बारे में रस्ते ने कहा कि ईरान मर्केंटाइल एक्सचेंज ने एनसीडीईएक्स का दौरा किया था और अनुभव साझा करने की व्यवस्था के लिए प्रारंभिक बातचीत कर रहा था, जबकि नेपाल के मामले में, उसके पास स्टॉक एक्सचेंज तो है, लेकिन पूरी तरह से विकसित कमोडिटी डेरिवेटिव एक्सचेंज नहीं है, जिसे वे विकसित करने की संभावना तलाश रहे हैं।