सोमवार को वित्त मंत्रालय द्वारा आयोजित बजट से पहले की आखिरी बैठक में हाउसिंग, इंफ्रास्ट्रक्चर और ऊर्जा क्षेत्र के लीडर्स ने अपनी मांगें केंद्र सरकार के सामने रखीं। इस बैठक में हीरानंदानी ग्रुप, अफकॉन्स, एलएंडटी और जीएमआर ग्रुप जैसे बड़े नाम शामिल हुए।
हाउसिंग और इंफ्रा सेक्टर के लीडर्स ने आगामी बजट में सस्ते आवास (Affordable Housing) पर खास जोर देने की मांग की। उन्होंने सुझाव दिया कि औद्योगिक मजदूरों के लिए दी जाने वाली रेंटल हाउसिंग की सुविधा का विस्तार किया जाए, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसका लाभ मिल सके।
यह बैठक बजट 2025 की प्राथमिकताओं को तय करने के लिए की गई, जिसमें इन क्षेत्रों ने अपने सुझाव और मांगें सरकार के सामने रखीं।