facebookmetapixel
Dividend Stocks: निवेशकों के लिए खुशखबरी! रेलवे कंपनी देने जा रही है तगड़ा डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्तेGST में सुधारों से अर्थव्यवस्था को मिलेगी गति, महंगाई बढ़ने का जोखिम नहीं: सीतारमणइजरायल के वित्त मंत्री बेजालेल स्मोटरिच 8 सितंबर को भारत आएंगे, दोनों देशों के बीच BIT करार हो सकता है फाइनलGold Outlook: हो जाए तैयार, सस्ता हो सकता है सोना! एक्सपर्ट्स ने दिए संकेतVedanta ने JAL को अभी ₹4,000 करोड़ देने की पेशकश की, बाकी पैसा अगले 5-6 सालों में चुकाने का दिया प्रस्ताव1 करोड़ का घर खरीदने के लिए कैश दें या होम लोन लें? जानें चार्टर्ड अकाउंटेंट की रायदुनियाभर में हालात बिगड़ते जा रहे, निवेश करते समय….‘रिच डैड पुअर डैड’ के लेखक ने निवेशकों को क्या सलाह दी?SEBI की 12 सितंबर को बोर्ड मीटिंग: म्युचुअल फंड, IPO, FPIs और AIFs में बड़े सुधार की तैयारी!Coal Import: अप्रैल-जुलाई में कोयला आयात घटा, गैर-कोकिंग कोयले की खपत कमUpcoming NFO: पैसा रखें तैयार! दो नई स्कीमें लॉन्च को तैयार, ₹100 से निवेश शुरू

Union Budget 2025: क्या मोदी सरकार बजट 2025 में कृषि और ग्रामीण क्षेत्र के लिए बड़े फैसले लेगी?

आलोचकों का मानना है कि मोदी सरकार ने अपने तीसरे कार्यकाल में अब तक कृषि क्षेत्र के लिए कोई बड़ा फैसला लेने से परहेज किया है।

Last Updated- January 21, 2025 | 1:28 PM IST
प्रतीकात्मक तस्वीर

Budget 2025: हर साल केंद्रीय बजट का सबसे ज्यादा इंतजार करने वाला जो क्षेत्र माना जाता है वह है कृषि और ग्रामीण क्षेत्र। हालांकि, कृषि सालभर चलने वाली प्रक्रिया है और इसमें से कई बड़े फैसले राज्यों के अधिकार क्षेत्र में आते हैं, लेकिन फिर भी केंद्रीय बजट यह दिखाता है कि केंद्र सरकार भारतीय अर्थव्यवस्था के इस महत्वपूर्ण हिस्से को किस नजरिए से देखती है। कृषि और ग्रामीण क्षेत्र के लिए पर्याप्त फंडिंग से पूरी अर्थव्यवस्था को भी रफ्तार मिलती है और उपभोग (consumption) में वृद्धि होती है।

इसी संदर्भ में कई अर्थशास्त्री बजट घोषणाओं के जरिए ग्रामीण क्षेत्र के प्रति केंद्र के नजरिए को लेकर संकेत तलाशते हैं। जब से 2014 में एनडीए सरकार सत्ता में आई है, कृषि और इससे जुड़े क्षेत्रों के लिए बजटीय आवंटन (budgetary allocation) में कई गुना इजाफा हुआ है।

हालांकि, कुछ आलोचकों का कहना है कि यह वृद्धि कुछ हद तक केवल लेखा-जोखा (accounting adjustments) का नतीजा है, जैसे कि अल्पकालिक फसल ऋण पर ब्याज सब्सिडी का खर्च वित्तीय सेवाओं के विभाग के तहत पहले था, जिसे एक साल कृषि मंत्रालय के बजट में जोड़ दिया गया। लेकिन सच यह है कि पर आवंटन में भी बढ़ोतरी हुई है, जैसे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-Kisan) पर वार्षिक आवंटन, जो 2018 के बजट से शुरू हुआ था (संसदीय चुनावों से ठीक पहले) और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) के तहत फसल बीमा सब्सिडी पर बढ़ता खर्च।

Also Read: Budget 2025: क्या इस साल के बजट में सरकार गिग वर्कर्स की सुरक्षा के लिए कुछ सोचेगी? क्या कहते हैं एक्सपर्ट

अपने तीसरे कार्यकाल में मोदी सरकार के पास कृषि और ग्रामीण मंत्रालयों में एक नए मंत्री के रूप में अनुभवी शिवराज सिंह चौहान हैं। चौहान ने जून 2024 में कार्यभार संभालने के बाद से कृषि भवन (Krishi Bhawan) में काम करने के एक नए तरीके की शुरुआत की है, जिसमें राज्यों और बातचीत को अधिक महत्व दिया गया है। हालांकि, इसके साथ मोदी सरकार की प्राथमिकताओं को भी मजबूती से बनाए रखा गया है।

चौहान के कुछ बड़े फैसले इस बदलाव को दर्शाते हैं, जिनमें योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन और व्यापक स्वीकार्यता सुनिश्चित करने के लिए चीजों को बदलाव करना आदि शामिल हैं। हालांकि, आलोचकों का कहना है कि तीसरे कार्यकाल में, एक काम करने वाला और अनुभवी मंत्री होने के बावजूद, मोदी सरकार ने कृषि क्षेत्र के लिए कोई बड़ा या ऐतिहासिक कदम नहीं उठाया है।

आगामी केंद्रीय बजट इसे ऐसा करने का एक और मौका दे सकता है। सूत्रों के मुताबिक, बजट में किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) के तहत ऋण की सीमा को मौजूदा 3,00,000 रुपये से बढ़ाकर 5,00,000 रुपये प्रति किसान किया जा सकता है।

इसके अलावा, कृषि उपकरणों (farm equipment) पर जीएसटी (GST) को कम करने की दिशा में कदम उठाए जा सकते हैं, हालांकि जीएसटी पर निर्णय आमतौर पर काउंसिल द्वारा लिए जाते हैं और यह केंद्रीय बजट के दायरे से बाहर है। स्टार्टअप्स और एग्रीटेक (Agritech) पर सामान्य ध्यान जारी रहने की उम्मीद है, जिसमें एग्रीटेक कंपनियों के लिए एक नए फंड बनाने की चर्चा भी है ताकि उनको और बढ़ावा दिया जा सके।

Also Read: Budget 2025: क्या 2025 का बजट भारतीय मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर और GDP ग्रोथ को रफ्तार देगा? एक्सपर्ट का क्या है मानना

कृषि अनुसंधान और विकास के लिए नई फंडिंग?

लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या केंद्रीय बजट 2025 में कृषि अनुसंधान और विकास (R&D) के लिए फंडिंग में किसी प्रकार का बड़ा बदलाव होगा? क्या यह कृषि बजट के कुल हिस्से में अनुसंधान और विकास के खर्चे को बढ़ाने की कोशिश करेगा? जलवायु संकट के दिनों-दिन गंभीर होते जाने के साथ, देश की खेती प्रणाली को भविष्य के लिए तैयार करना भी जरूरी है।

सबसे बड़ी चुनौती यह है कि खाद्य और उर्वरक सब्सिडी (fertiliser subsidies) में बढ़ोतरी की उम्मीद है, क्योंकि मोदी सरकार ने मुफ्त अनाज योजना (free food grains scheme) को अगले पांच साल के लिए बढ़ा दिया है और यूरिया (urea) और डीएपी (DAP) जैसे उर्वरकों की बाजार कीमतों को बढ़ाने से परहेज किया है।

ग्रामीण क्षेत्र के लिए, ग्रामीण आवास (rural housing) और ग्रामीण सड़क योजना (rural roads scheme) के लिए पर्याप्त फंडिंग पर ध्यान केंद्रित रहने की संभावना है। ‘लखपति दीदी’ योजना पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा, क्योंकि यह ग्रामीण परिवारों के लिए बहुआयामी लाभ देती है। ग्रामीण आवास के लिए, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पहले ही अगले पांच वर्षों में 2 करोड़ नए घर बनाने का प्रस्ताव पारित किया है। यह पहले से बनाए गए लगभग 3 करोड़ घरों के अलावा है। नई पात्रता के नियम पहले ही बदले जा चुके हैं और नए लाभार्थियों का सर्वे भी शुरू हो चुका है।

First Published - January 21, 2025 | 1:24 PM IST

संबंधित पोस्ट