facebookmetapixel
सुप्रीम कोर्ट ने कहा: बिहार में मतदाता सूची SIR में आधार को 12वें दस्तावेज के रूप में करें शामिलउत्तर प्रदेश में पहली बार ट्रांसमिशन चार्ज प्रति मेगावॉट/माह तय, ओपन एक्सेस उपभोक्ता को 26 पैसे/यूनिट देंगेबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोले CM विष्णु देव साय: नई औद्योगिक नीति बदल रही छत्तीसगढ़ की तस्वीर22 सितंबर से नई GST दर लागू होने के बाद कम प्रीमियम में जीवन और स्वास्थ्य बीमा खरीदना होगा आसानNepal Protests: सोशल मीडिया प्रतिबंध के खिलाफ नेपाल में भारी बवाल, 14 की मौत; गृह मंत्री ने छोड़ा पदBond Yield: बैंकों ने RBI से सरकारी बॉन्ड नीलामी मार्च तक बढ़ाने की मांग कीGST दरों में कटौती लागू करने पर मंथन, इंटर-मिनिस्ट्रियल मीटिंग में ITC और इनवर्टेड ड्यूटी पर चर्चाGST दरों में बदलाव से ऐमजॉन को ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में बंपर बिक्री की उम्मीदNDA सांसदों से PM मोदी का आह्वान: सांसद स्वदेशी मेले आयोजित करें, ‘मेड इन इंडिया’ को जन आंदोलन बनाएंBRICS शिखर सम्मेलन में बोले जयशंकर: व्यापार बाधाएं हटें, आर्थिक प्रणाली हो निष्पक्ष; पारदर्शी नीति जरूरी

पूंजीगत व्यय में वृद्धि: स्टील, सीमेंट और अन्य मैन्युफैक्चरिंग उद्योगों के लिए खुशखबरी

वित्त वर्ष 25 के लिए पूंजीगत व्यय 11.11 लाख करोड़ रुपये रहने का अनुमान है, जो संशोधित अनुमान से 17 प्रतिशत ज्यादा

Last Updated- February 01, 2024 | 10:46 PM IST
Interim Budget 2024: Sitharaman at Finance Ministry

अंतरिम बजट में गुरुवार को पूंजीगत परिव्यय बढ़ाने जाने के प्रस्ताव की घोषणा से भारत की धातु, इमारत सामग्रियों और इंजीनियरिंग कंपनियों के लिए अच्छा संकेत है। यह अनुमान उद्योग के वरिष्ठ अधिकारियों और विश्लेषकों ने जताया है। उद्योग के इन्फ्रास्ट्रक्चर के अनुरूप पूंजीगत परिव्यय प्रस्तावित किया गया है।

आधारभूत ढांचा के तहत धातुओं, विनिर्माण, इंजीनियरिंग और बिल्डिंग सामग्री की मांग बढ़ेगी। इन उद्योगों में से कई कंपनियों ने आने वाले वर्षों में मांग तेजी से बढ़ने के कारण अपनी क्षमताओं में अतिरिक्त विस्तार किया है।

वित्त वर्ष 25 के लिए पूंजीगत परिव्यय का अनुमान 11.11 लाख करोड़ रुपये है और यह वित्त वर्ष 24 के 9.5 लाख करोड़ रुपये के संशोधित अनुमान की तुलना में 17 प्रतिशत अधिक है। इसमें रेल गलियारे, रेलगाड़ी के डिब्बों को बेहतर बनाने और आधारभूत ढांच में खर्च बढ़ने के कारण और इजाफा हुआ।

भारतीय स्टील एसोसिएशन के अध्यक्ष व एएम/एनएस इंडिया के मुख्य कार्याधिकारी दलीप ओम्मन ने कहा, ‘इससे घरेलू स्तर पर स्टील की मांग जबरदस्त बढ़ेगी, निजी निवेश तेजी से बढ़ेगा और रोजगार सृजन होगा।’ टाटा स्टील के मुख्य कार्याधिकारी टीवी नरेंद्र ने कहा कि गांवों में मकानों के विस्तार और तीन रेलवे कॉरिडोर बनने के प्रस्ताव से स्टील की मांग तेजी से बढ़ेगी।

भारत में स्टील की मांग 8 प्रतिशत की दर से बढ़ रही है। इस वृद्धि में खासतौर से योगदान इन्फ्रास्ट्रक्चर ने दिया है। दिग्गज स्टील निर्माताओं ने भारत में स्टील की मांग तेजी से बढ़ने की उम्मीद में अपनी क्षमताओं का विस्तार किया है। उद्योग के जानकारों के अनुसार गुरुवार को स्टील निर्माताओं के अलावा सीमेंट निर्माताओं के लिए भी लाभदायक है।

लिहाजा बजट की यह घोषणा सीमेंट निर्माता कंपनी की विस्तार योजनाओं के अनुकूल है। श्री सीमेंट के चेयरमैन एचएम बांगूर ने कहा, ‘बजट की घोषणाएं सीमेंट की मांग के लिए सकारात्मक दिशा में है। उद्योग अपनी क्षमता का विस्तार कर भविष्य की सीमेंट की मांग को पूरा करने के लिए तैयार है।’

घरेलू मांग बढ़ने से निर्यात बाजार में आए उतार-चढ़ाव से विनिर्माण उद्योग को सुरक्षा मिलेगी। क्रिसिल रेटिंग लिमिटेड के निदेशक राहुल गुहा ने कहा,’प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) का विस्तार कर दो करोड़ से अधिक घर बनाए जाने पर अन्य विनिर्माण सामग्रियों जैसे सिरामिक और पाइप की मांग का विस्तार होगा।

इससे बिल्डिंग सामग्रियों जैसे द्वितीयक स्टील, सिरामिक, एस्बेस्टस और पीवीसी की मांग बढ़ेगी। यह विशेष रूप से निर्यात पर निर्भर क्षेत्रों की सुरक्षा करेगा। दरअसल, अंतरराष्ट्रीय बाजार में सुस्ती आने का असर सिरामिक बाजार पर पड़ा है।

First Published - February 1, 2024 | 10:46 PM IST

संबंधित पोस्ट