facebookmetapixel
अजित पवार का राजनीतिक सफर: 1991 में पहली बार जीता लोकसभा चुनाव, समर्थकों में ‘दादा’ के नाम से लोकप्रियIndia-EU ट्रेड डील पर मार्केट का मिक्स्ड रिएक्शन! ब्रोकरेज क्या कह रहे हैं?Budget Expectations: बजट में बड़ा ऐलान नहीं, फिर भी बाजार क्यों टिका है इन सेक्टरों परBudget Session 2026: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा – सामाजिक न्याय के लिए प्रतिबद्ध है सरकारShadowfax Tech IPO Listing: निवेशकों को झटका, 9% डिस्काउंट के साथ 113 रुपये पर लिस्ट हुए शेयरAsian paints share: कमजोर नतीजों से ब्रोकरेज निराश, रेटिंग और टारगेट डाउनग्रेड; निवेशकों के लिए क्या संकेत?Auto Sector: CV से लेकर टू व्हीलर तक बूम का अनुमान, नुवामा के टॉप पिक में ये 3 स्टॉक सबसे आगेविमान दुर्घटना में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार की मौत, पीएम मोदी ने असमय निधन पर जताया दुखGold, Silver Price Today: सारे रिकॉर्ड टूटे, सोना ₹1.62 लाख और चांदी ₹3.77 लाख के पारकंपनियां बॉन्ड छोड़ बैंकों की ओर क्यों लौटीं? SBI रिसर्च की रिपोर्ट में जानें

In Parliament: 35-संशोधन के साथ लोकसभा में पारित हुआ Finance Bill, 2025; पढ़ें हर बात

अब इसे राज्यसभा भेजा जाएगा। राज्यसभा से मंजूरी मिलने के बाद वित्त वर्ष 2025-26 के लिए बजट प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

Last Updated- March 25, 2025 | 5:06 PM IST
Budget session of Parliament

लोकसभा ने मंगलवार को वित्त विधेयक 2025 को 35 सरकारी संशोधनों के साथ पारित कर दिया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार, 25 मार्च को संसद में संशोधित वित्त विधेयक 2025 पेश किया, जिसमें बजट के अहम प्रस्तावों को मंजूरी देने का आग्रह किया गया।
वित्त विधेयक 2025 पारित होने के साथ ही बजट मंजूरी की प्रक्रिया में लोकसभा की भूमिका पूरी हो गई है। अब यह विधेयक विचार के लिए राज्यसभा भेजा जाएगा। राज्यसभा से मंजूरी मिलने के बाद वित्त वर्ष 2025-26 के लिए बजट प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

लोकसभा ने मंगलवार (25 मार्च) को वित्त विधेयक 2025 को 35 सरकारी संशोधनों के साथ पारित कर दिया। इस पर चर्चा के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि संशोधनों का उद्देश्य शुल्क ढांचे को तर्कसंगत बनाना और घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देना है।

घरेलू उत्पादन को और बढ़ावा देने के लिए सरकार ने इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) बैटरी के लिए 35 और मोबाइल निर्माण के लिए 28 अतिरिक्त कैपिटल गुड्स को कस्टम ड्यूटी से छूट दी है। संशोधनों में एक संशोधन ऐसा भी है, जिसमें ऑनलाइन विज्ञापनों पर लगने वाला 6 प्रतिशत डिजिटल टैक्स समाप्त करने का प्रावधान शामिल है। इसके अलावा, निवेश को लेकर बनाए गए सरल सेफ हार्बर फ्रेमवर्क में भी संशोधन किए गए हैं, जिससे स्पष्टता बढ़ेगी और कारोबार करना आसान होगा।

संसद में क्या बोली वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण

सीतारमण ने दोहराया कि बजट में घोषित कस्टम ड्यूटी के तर्कसंगतकरण की दिशा में सरकार आगे बढ़ रही है। सरकार ने शुल्क संरचना में उलटफेर (ड्यूटी इनवर्जन) को दूर करने और इनपुट लागत को कम करने के लिए सात कस्टम्स टैरिफ दरें हटाने का निर्णय लिया है। संशोधित वित्त विधेयक के अनुसार अब आयात पर या तो सेस लगेगा या सरचार्ज, दोनों एक साथ नहीं लगाए जाएंगे।

वित्त मंत्री ने ज़ोर देकर कहा कि ये बदलाव भारत की व्यापार और निवेश नीतियों को वैश्विक मानकों के अनुरूप लाने, उचित कराधान सुनिश्चित करने और घरेलू उद्योग को प्रोत्साहन देने की व्यापक कोशिशों का हिस्सा हैं।

कितना होगा राजकोषीय घाटा?

वित्त वर्ष 2025-26 के लिए राजकोषीय घाटा 4.4% अनुमानित है, जो चालू वित्त वर्ष के 4.8% से कम है। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) द्वारा जारी संशोधित अनुमान के अनुसार, वित्त वर्ष 2025-26 के लिए देश की जीडीपी ₹3,56,97,923 करोड़ रहने का अनुमान है, जो 2024-25 के संशोधित अनुमान ₹3,24,11,406 करोड़ से 10.1% अधिक है।

बजट में 50.65 लाख करोड़ का प्रावधान, CAPEX होगा 11.22 लाख करोड़

केंद्रीय बजट 2025-26 में कुल व्यय ₹50.65 लाख करोड़ रखने का प्रस्ताव है, जो चालू वित्त वर्ष की तुलना में 7.4% अधिक है। अगले वित्त वर्ष के लिए कुल पूंजीगत व्यय ₹11.22 लाख करोड़ और प्रभावी पूंजीगत व्यय ₹15.48 लाख करोड़ रहने का अनुमान है। बजट में सकल कर राजस्व संग्रह का लक्ष्य ₹42.70 लाख करोड़ और सकल उधारी का लक्ष्य ₹14.01 लाख करोड़ तय किया गया है।

बजट दस्तावेजों के अनुसार, 1 अप्रैल 2025 से शुरू होने वाले वित्त वर्ष के लिए केंद्र प्रायोजित योजनाओं के लिए ₹5,41,850.21 करोड़ का प्रावधान किया गया है, जो चालू वित्त वर्ष के ₹4,15,356.25 करोड़ की तुलना में कहीं अधिक है। केंद्रीय क्षेत्र की योजनाओं के लिए 2025-26 में ₹16.29 लाख करोड़ का प्रावधान किया गया है, जो 2024-25 के ₹15.13 लाख करोड़ से अधिक है।

क्यों बढ़ा व्यय अनुमान

वित्त वर्ष 2025-26 के लिए व्यय का अनुमान कई कारणों से बढ़ा है, जिनमें बाजार ऋणों, ट्रेज़री बिलों, बाहरी ऋणों, लघु बचत योजनाओं और भविष्य निधि पर ब्याज भुगतान में वृद्धि, सशस्त्र बलों की पूंजीगत व्यय सहित बढ़ती ज़रूरतें और रोज़गार सृजन योजनाओं के लिए अधिक प्रावधान शामिल हैं।

राज्यों को कुल ₹25,01,284 करोड़ संसाधन ट्रांसफर किए जाएंगे, जिनमें राज्यांश, अनुदान/ऋण और केंद्र प्रायोजित योजनाओं के अंतर्गत जारी धनराशि शामिल हैं। यह 2023-24 के वास्तविक आंकड़े ₹20,09,616 करोड़ की तुलना में ₹4,91,668 करोड़ अधिक है।

(एजेंसी इनपुट के साथ) 

In Parliament: सपा सांसद रामगोपाल यादव की मांग, हर साल सरकार दे 20 करोड़

In Parliament: जानिए किन 4 अंतरिक्ष यात्रियों को Sunita Williams की तरह भेजेगा भारत, जानें हर बात विस्तार से

In Parliament: Mahakumbh 2025 पर Parliament में क्या बोले PM Modi, पढ़ें, जैसा पीएम ने पार्लियामेंट में कहा

 

 

 

 

First Published - March 25, 2025 | 5:06 PM IST

संबंधित पोस्ट