facebookmetapixel
एफपीआई ने किया आईटी और वित्त सेक्टर से पलायन, ऑटो सेक्टर में बढ़ी रौनकजिम में वर्कआउट के दौरान चोट, जानें हेल्थ पॉलिसी क्या कवर करती है और क्या नहींGST कटौती, दमदार GDP ग्रोथ के बावजूद क्यों नहीं दौड़ रहा बाजार? हाई वैल्यूएशन या कोई और है टेंशनउच्च विनिर्माण लागत सुधारों और व्यापार समझौतों से भारत के लाभ को कम कर सकती हैEditorial: बारिश से संकट — शहरों को जलवायु परिवर्तन के प्रभावों के लिए तत्काल योजनाओं की आवश्यकताGST 2.0 उपभोग को बढ़ावा दे सकता है, लेकिन गहरी कमजोरियों को दूर करने में कोई मदद नहीं करेगागुरु बढ़े, शिष्य घटे: शिक्षा व्यवस्था में बदला परिदृश्य, शिक्षक 1 करोड़ पार, मगर छात्रों की संख्या 2 करोड़ घटीचीन से सीमा विवाद देश की सबसे बड़ी चुनौती, पाकिस्तान का छद्म युद्ध दूसरा खतरा: CDS अनिल चौहानखूब बरसा मॉनसून, खरीफ को मिला फायदा, लेकिन बाढ़-भूस्खलन से भारी तबाही; लाखों हेक्टेयर फसलें बरबादभारतीय प्रतिनिधिमंडल के ताइवान यात्रा से देश के चिप मिशन को मिलेगी बड़ी रफ्तार, निवेश पर होगी अहम चर्चा

In Parliament: सपा सांसद रामगोपाल यादव की मांग, हर साल सरकार दे 20 करोड़

उत्तर प्रदेश में विधायकों को पांच करोड़ रूपये, दिल्ली में 10 करोड़ रूपये और केरल में सात करोड़ रूपये की निधि मिलती है

Last Updated- June 18, 2025 | 5:19 PM IST
SP MP Ramgopal Yadav

राज्यसभा में सपा सांसद रामगोपाल यादव ने बुधवार को दावा किया कि एक तिहाई लोकसभा सदस्य स्थानीय क्षेत्र विकास योजना (MPLADS) यानी सांसद निधि के कारण चुनाव हार जाते हैं और उन्होंने इसकी राशि वर्तमान पांच करोड़ रूपये से बढ़ाकर कम से कम 20 करोड़ रुपये प्रति वर्ष किए जाने अन्यथा इसे समाप्त किए जाने का सुझाव दिया।

उच्च सदन में शून्यकाल के दौरान इस मामले को उठाते हुए समाजवादी पार्टी (SP) के रामगोपाल यादव ने कहा कि सांसद निधि, खासकर लोकसभा के सदस्यों के लिए एक संकट बन गयी है और इनमें से करीब एक तिहाई सांसद तो सिर्फ सांसद निधि के कारण चुनाव हार जाते हैं। सांसद निधि के तहत प्रत्येक सांसद को अपने निर्वाचन क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए पांच करोड़ रुपये मिलते हैं। राज्यसभा के सदस्य अपने राज्य (जहां से वह निर्वाचित हुआ है) के किसी एक अथवा अधिक जिलों में इस निधि से विकास कार्यों की सिफारिश कर सकता है।

यादव ने कहा, ‘‘सांसद निधि सभी (सांसदों) के लिए संकट बन गयी है, खासकर लोकसभा के सदस्यों के लिए। लोकसभा के एक तिहाई सांसद सिर्फ सांसद निधि के कारण चुनाव हार जाते हैं।’’ उन्होंने कहा कि लोग ये समझते हैं कि पता नहीं सांसदों को कितना पैसा मिलता है क्योंकि गांव का एक प्रधान आता है और 10 करोड़ का काम दे जाता है। उन्होंने कहा, ‘‘रोजाना सौ से दो सौ लोग सांसदों के खिलाफ हो जाते हैं।’’

पहले 1 किमी सड़क 13 लाख में, आज 1 करोड़ 10 लाख लगते हैं

सपा के वरिष्ठ सदस्य ने कहा कि जब सांसद निधि की शुरुआत की गई थी तब एक किलोमीटर सीसी रोड (साढ़े तीन मीटर चौड़ी) 13 लाख रुपये में बनती थी लेकिन अब यही सड़क एक करोड़ 10 लाख रुपये में बन रही है। उन्होंने कहा कि पहले हैंडपंप 15,000 रूपये में लगता था लेकिन अब यह 85,000 रूपये में लग रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में विधायकों को पांच करोड़ रूपये, दिल्ली में 10 करोड़ रूपये और केरल में सात करोड़ रूपये की निधि मिलती है जबकि सांसदों को अब भी सांसद निधि में पांच करोड़ रूपये ही मिल रहे हैं। यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में एक लोकसभा क्षेत्र में पांच विधानसभा सभा क्षेत्र आते हैं जबकि कुछ संसदीय क्षेत्रों में छह विधानसभा क्षेत्र भी आते हैं।

सांसद निधि पर GST, 5 करोड़ में बचते है बस 4 करोड़ 10 लाख

उन्होंने कहा कि सांसदों को पांच करोड़ रूपये मिलते हैं और उसमें भी 18 प्रतिशत जीएसटी कट जाता है। उन्होंने कहा, ‘‘तो 4 करोड़ 10 लाख रूपये बचे। उत्तर प्रदेश में एक सांसद एक साल में एक विधानसभा क्षेत्र में एक किलोमीटर सड़क भी नहीं बनवा सकता। सबके सामने समस्या है।’’ यादव ने सांसद निधि से किए जाने वाले विकास कार्यो में होने वाले खर्च के लिए निगरानी तंत्र की कमी का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली से जाने वाले पैसे को लोग समझते कि यह फ्री (मुफ्त) का है। इसलिए मनचाहा एस्टीमेट (अनुमानित खर्च) बना देते हैं।’’

हजार लीटर की पानी की टंकी-पंप 1 लाख में बन जाती है, हम से लेते है 5 लाख

सपा सदस्य ने कहा कि अगर कोई खुद 1000 लीटर की पानी की टंकी और समरसिबल पंप लगाए तो एक लाख रूपये में लग जाएगी लेकिन वही जब सांसद निधि से बनती है तो पांच लाख रूपये में लगेगी। उन्होंने कहा, ‘‘मैं तीन सुझाव देना चाहता हूं। इस निधि को बढ़ाकर 20 करोड़ प्रति वर्ष किया जाए। जीएसटी से इसको मुक्त रखा जाए। गुणवत्ता की जांच के लिए तकनीकी प्रकोष्ठ बनाया जाए। और अगर यह संभव नहीं है तो सांसद निधि खत्म कर दिया जाए।’’ सदन में मौजूद कई सदस्यों ने इसका समर्थन किया।

इस पर, सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि देश में सांसदों और विधायकों के लिए समान तंत्र नहीं है। उन्होंने कहा कि कई राज्य अपने विधायकों को सांसदों की तुलना में ‘बहुत अधिक’ वेतन और भत्ते देते हैं। उन्होंने कहा कि यहां तक कि विधायकों को मिलने वाली पेंशन में भी राज्यवार बहुत अंतर है। उन्होंने कहा कि ये ऐसे मुद्दे हैं जिनके समाधान विधायिका निकाल सकती है। धनखड़ ने कहा, ‘‘इससे नेताओं को और सरकार के साथ ही कार्यपालिका को भी मदद मदद मिलेगी। यह उच्च गुणवत्ता का निवेश भी सुनिश्चित करेगा।’’

(एजेंसी इनपुट के साथ) 

In Parliament: Mahakumbh 2025 पर Parliament में क्या बोले PM Modi, पढ़ें, जैसा पीएम ने पार्लियामेंट में कहा

Explainer: Zero Gravity में 9 महीने, कितना मुश्किल होगा जीना धरती पर सुनीता विलियम्स के लिए?

गजब है Reliance! Russia से खरीदा सस्ता Crude Oil, प्रोसेस कर बेचा US को, कमाई? सालभर में 6850 करोड़

In Parliament: संबित पात्रा, टीम इंडिया कैप्टन रोहित शर्मा, राहुल गांधी और संसद में हो गया बवाल

 

First Published - March 19, 2025 | 5:53 PM IST

संबंधित पोस्ट