facebookmetapixel
मोतीलाल ओसवाल ने इन 5 स्टॉक्स पर दी BUY रेटिंग, 1 साल में 24% तक अपसाइड के टारगेटअदाणी पावर को एमपी सरकार से फिर मिला ऑर्डर, ₹21000 करोड़ करेगी निवेश; शेयर ने लगाई छलांगपूर्वांचल और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे किनारे उद्योगों को मिलेगी रफ्तार, यूपी सरकार की बड़ी पहलसोने-चांदी में गिरावट के साथ शुरू हुआ कारोबार, MCX पर देखें आज का भावएल्युमीनियम उद्योग को नीतिगत समर्थन की जरूरत : हिंडाल्कोवैल्यूएशन पर नहीं बनी सहमति, हायर इंडिया में हिस्सेदारी खरीदने से पीछे हटा मित्तलIDBI बैंक ने Zee एंटरटेनमेंट के खिलाफ फिर दायर की याचिकाCEA नागेश्वरन का दावा: घरेलू सुधारों ने भारत को दी सुरक्षा, जीएसटी सुधार से बढ़ेगी खपतFitch ने भारत का GDP ग्रोथ अनुमान बढ़ाया, घरेलू मांग और निवेश को बताया सहारासंजय कपूर की पत्नी प्रिया को सभी संपत्तियों का खुलासा करने का निर्देश

Budget 2023: PLI का दायरा बढ़ा सकती है सरकार, कई और सेक्टर हो सकते हैं स्कीम में शामिल

Last Updated- January 18, 2023 | 10:27 AM IST
Finance Minister Nirmala Sitharaman
File Image

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को आम बजट 2023-24 पेश करेंगी। हर सेक्टर की उम्मीदें हर साल की तरह इस साल भी सरकार से बनी हुई हैं। इस बार बिजनेस सेक्टर को बजट से खुशखबरी मिलने की उम्मीद है।

डेलॉयट के सर्वे की मानें तो बिजनेस लीडर्स को उम्मीद है कि सरकार इस दूसरे सेक्टर्स को भी PLI स्कीम के तहत लाने का प्रयास कर सकती है। सर्वे के अनुसार बिजनेस लीडर्स का मानना है कि PLI स्कीम फायदेमंद रही है। और अब इसे देखते हुए सरकार इसका दायरा बढ़ाने पर विचार कर सकती है।

इस सर्वे में शामिल कई लीडर्स का कहना था कि इस बार के आम बजट में अलग-अलग उद्योगों के विकास के लिए उपाय शामिल होंगे। जिसके तहक सरकार घरेलू मांग और पूंजीगत खर्च बढ़ाने पर भी बजट में फोकस करेगी। उनका यह भी मानना है कि बजट में ‘अमृत काल’ पर फोकस होगा।

सर्वे के नतीजों के मुताबिक, कैपिटल एक्सपेंडिचर, इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट और प्राइवेट पार्टनरशिप पर फोकस इकोनॉमिक ग्रोथ के लिए अहम होंगे। सर्वे में शामिल 60 फीसदी विशेषज्ञों ने कहा कि सरकारी बॉन्ड्स के जरिए पैसे जुटाने की कोशिश होनी चाहिए।

बता दें, इस सर्वे में बजट को लेकर उद्योग की सरकार से क्या उम्मीदें हैं इसे जानने की कोशिश की गई। इस सर्वे में अलग-अलग 10 इंडस्ट्री के एक्सपर्ट्स ने हिस्सा लिया।

सर्वे में शामिल हुए 70 फीसदी एक्सपर्ट्स ने माना कि PLI स्कीम से इंडस्ट्री को फायदा हुआ। सरकार इस स्कीम के तहत 14 सेक्टर को ला चुकी है। इसके लिए करीब 2 लाख करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है। इनमें ऑटोमोबाइल्स एंड ऑटो कंपोनेंट्स, व्हाइट गुड्स, फार्मा, टेक्सटाइल्स, फूड प्रोडक्ट्स, हाई-एफिशिएंसी सोलर पीवी मॉड्यूल्स, एडवॉन्स कमेस्ट्री सेल्स और स्पेशियलिटी स्टील शामिल हैं।

सर्वे में एक्सपर्ट्स ने कहा कि सरकार लेदर, बायसिकिल, कुछ वैक्सीन मैटेरियल और कुछ टेलीकॉम प्रोडक्ट्स को भी PLI स्कीम के दायरे में ला सकती है। एक्सपर्ट्स ने कहा कि कई देशों की इकोनॉमी पर स्लोडाउन का खतरा मंडरा रहा है। ऐसे में सरकार बजट में इंडस्ट्री की ग्रोथ बढ़ाने वाले उपायों का ऐलान कर सकती है।

 

First Published - January 18, 2023 | 10:27 AM IST

संबंधित पोस्ट