facebookmetapixel
Bihar Election 2025: बिहार में दूसरे चरण में रिकॉर्ड 67.14% मतदान, सीमांचल में हुईं भारी वोटिंगPhysicsWallah IPO: फिजिक्सवाला के आईपीओ को पहले दिन 7% सब्सक्रिप्शन, रिटेल इनवेस्टर्स से मिला तगड़ा रिस्पॉन्सStock Market: सेंसेक्स-निफ्टी में जोरदार उछाल! अमेरिका-भारत डील से बाजार में जोश7.6% ब्याज दर पर कार लोन! जानिए कौन सा बैंक दे रहा है सबसे सस्ता ऑफरLenskart IPO Listing: अब क्या करें निवेशक? Buy, Sell या Hold?बैंक खाली हो रहे हैं! कहां जा रहा है पैसा?Torrent Power Q2 results: मुनाफा 50% बढ़कर ₹741.55 करोड़, रिन्यूएबल एनर्जी से रेवन्यू बढ़ाFY26 में नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 7% बढ़कर ₹12.92 लाख करोड़ पर पहुंचा, रिफंड में सुस्ती का मिला फायदाDelhi Red Fort Blast: लाल किला धमाके से पुरानी दिल्ली के बाजारों में सन्नाटा, कारोबार ठपअक्टूबर में SIP निवेश ₹29,529 करोड़ के ऑलटाइम हाई पर, क्या है एक्सपर्ट का नजरिया

Economic survey: AI से रोजगार को खतरा, तकनीक पर टैक्स लगाने की सिफारिश

भारत में एआई के असर को कम करने के लिए शिक्षा, कौशल विकास और मानव केंद्रित नवाचार पर जोर।

Last Updated- January 31, 2025 | 10:23 PM IST
artificial intelligence

आर्थिक समीक्षा में कहा गया है कि तेजी से प्रगति कर रही आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (एआई) दुनिया भर में श्रम बाजारों के लिए अभूतपूर्व अवसरों के साथ-साथ गंभीर चुनौतियां भी पेश करती है। समीक्षा में कहा गया है कि भारत को एआई के प्रभावों पर गंभीरता से विचार करने की जरूरत है और इसके लिए उम्दा संस्थान स्थापित करने पर ध्यान देना होगा।

समीक्षा में कहा गया है, ‘नीति निर्माता के तौर पर सरकार के लिए लगातार विकसित होती तकनीक की दुनिया और श्रम बाजार पर उसके संभावित प्रभाव पर गौर करना आवश्यक है।’ समीक्षा में बताया गया है कि भारत पर एआई के क्या प्रभाव होंगे और उसे किस ओर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है। समीक्षा में सुझाव दिया गया है कि सरकार श्रम के बदले प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल बढ़ाए जाने के फलस्वरूप कंपनियों को होने वाले मुनाफे पर कर लगाने के बारे में गंभीरता से विचार कर सकती है।’

समीक्षा में कहा गया है, ‘हालांकि श्रम पर एआई के प्रभाव को दुनिया भर में महसूस किया जाएगा। मगर भारत के लिए यह बड़ी चुनौती होगी क्योंकि उसकी आबादी काफी अधिक और प्रति व्यक्ति आय अपेक्षाकृत कम है। अगर कंपनियां एआई को धीरे धीरे लंबे समय में नहीं अपनाती हैं और संवेदना के साथ नहीं चलती हैं तो नीगित उपाय करने पड़ेंगे और होने वाले नुकसान का मुआवजा मांगना पड़ेगा।

ऐसे में राज्य को संसाधन जुटाने के लिए श्रम के बदले प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल से होने वाले मुनाफे पर कराधान का सहारा लेना पड़ सकता है। आईएमएफ ने अपने एक पत्र में ऐसा ही सुझाव दिया है। यह सभी को बदतर स्थिति में धकेल देगा जिससे देश की वृद्धि क्षमता प्रभावित होगी।’ समीक्षा में कहा गया है कि देश में मानव केंद्रित एआई की स्वीकार्यता को बढ़ाने में शिक्षा और कौशल विकास महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाने जा रहे हैं। इसलिए देश में श्रम के विस्थापन
को हरसंभव तरीके कम किया जा सकता है।

समीक्षा में नीति निर्माताओं, निजी क्षेत्र और शिक्षाविदों के बीच सहयोग का आह्वान किया गया है। उसमें कहा गया है, ‘भारत एआई से संचालित नवाचार को अपने सामाजिक लक्ष्यों के साथ जोड़ सकता है। इस बदलाव में समावेशिता एवं स्थिरता सुनिश्चित करने से लाभ को अधिकतम और व्यवधानों को कम किया जा सकता है।’

सबसे महत्त्वपूर्ण बात यह है कि आर्थिक समीक्षा में एआई के प्रभाव के साथ-साथ कार्यबल की गुणवत्ता के बारे में भी बात की गई है। समीक्षा में कहा गया है कि भारत में रोजगार की चुनौती केवल आंकड़े ही नहीं बल्कि कार्यबल की समग्र गुणवत्ता को बेहतर करने की भी है। समीक्षा में कहा गया है, ‘कार्यबल की गुणवत्ता में सुधार के लिए सॉफ्ट स्किल और बुनियादी दक्षता जैसे उन प्रमुख कौशल पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए जो उद्योगों के लिए काफी मायने रखते हैं।’

समीक्षा में बताया गया है कि एआई के चौतरफा प्रभावों से उभरने वाले नए अवसरों की स्थिति तभी साफ होगी जब एआई प्रयोगात्मक से व्यावहारिक हो जाएगा। मगर समीक्षा में स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि भारत में मानव पूंजी की समग्र गुणवत्ता को बेहतर करने के लिए नीति निर्माताओं, शिक्षाविदों और निजी क्षेत्र को मिलकर काम करना होगा।

First Published - January 31, 2025 | 10:23 PM IST

संबंधित पोस्ट