facebookmetapixel
Earthquake Today: अंडमान में धरती डोली! 5.4 तीव्रता के झटकों से दहशतFPIs ने फिर खोला बिकवाली का सिलसिला, नवंबर में निकाले ₹12,569 करोड़Market Outlook: इस हफ्ते शेयर बाजार की दिशा तय करेंगे महंगाई डेटा और तिमाही नतीजेMCap: टॉप-10 कंपनियों की मार्केट कैप में भारी गिरावट, Airtel-TCS सबसे ज्यादा प्रभावितथाईलैंड जाने वाले सावधान! शराब पीना अब महंगा, नियम तोड़ा तो लगेगा 27,000 रुपये तक का जुर्मानाDelhi AQI Today: दिल्ली में जहरीली धुंध! AQI 400 पार, सांस लेना हुआ मुश्किल; GRAP 3 हो सकता है लागू!डिजिटल गोल्ड के झांसे से बचें! सेबी ने बताया, क्यों खतरे में है आपका पैसाकेंद्र सरकार ने चीनी निर्यात पर लगाई मुहर, मोलासेस टैक्स खत्म होने से चीनी मिलों को मिलेगी राहतCDSCO का दवा कंपनियों पर लगाम: रिवाइज्ड शेड्यूल एम के तहत शुरू होंगी जांचें; अब नहीं चलेगी लापरवाहीपूर्वोत्तर की शिक्षा में ₹21 हजार करोड़ का निवेश, असम को मिली कनकलता बरुआ यूनिवर्सिटी की सौगात

Budget 2024: जानें किस दिन पेश होगा बजट? कब और कहां देखें FM सीतारमण की लाइव स्पीच

बता दें कि यह नरेन्द्र मोदी 3.0 सरकार का पहला पूर्ण बजट (Full Budget) होगा। पिछले कुछ वर्षों से केंद्रीय बजट हमेशा 1 फरवरी को पेश किया गया है।

Last Updated- July 07, 2024 | 8:01 PM IST
Budget Session of Parliament

Union Budget 2024: बजट तैयार करने की प्रक्रिया के तहत उद्योग जगत और सामाजिक क्षेत्र के प्रतिनिधियों समेत विभिन्न संबंधित लोगों के साथ विचार-विमर्श पूरा हो गया है। आम बजट 2024-25 के लिए बजट पूर्व परामर्श 19 जून से शुरू हुआ और पांच जुलाई, 2024 को समाप्त हुआ।

बता दें कि यह नरेन्द्र मोदी 3.0 सरकार का पहला पूर्ण बजट (Full Budget) होगा। पिछले कुछ वर्षों से केंद्रीय बजट हमेशा 1 फरवरी को पेश किया गया है। इस साल, चूंकि 2024 एक चुनावी वर्ष था, दो बार की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अंतरिम बजट पेश किया था

इस बीच, 18वीं लोकसभा का पहला सेशन पहले ही 24 जून से शुरू हो चुका है। वहीं, 26 जून को तीन बार के भाजपा सांसद ओम बिड़ला को दूसरे कार्यकाल के लिए लोकसभा अध्यक्ष के रूप में फिर से चुने जाने के साथ मानसून सेशन (Monsoon Session) शुरू हो गया है।

जैसे ही भाजपा (BJP) के नेतृत्व वाली नई एनडीए सरकार (NDA Govt) का गठन हुआ है, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) एक बार फिर पूर्ण केंद्रीय बजट पेश करेंगी। वित्त वर्ष 2024-25 के लिए केंद्रीय बजट 23 जुलाई को लोकसभा में पेश किया जाएगा। संसद का बजट सत्र 22 जुलाई से 12 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा।

-कब पेश होगा बजट 2024? (When will Budget 2024 be presented)

बता दें कि 2024 का पूर्ण बजट इस महीने 23 जुलाई को संसद में पेश किया जाएगा।

-बजट 2024 की कहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग (Budget 2024 Live Stream )

बजट का लाइव ब्रॉडकास्ट संसद के ऑफिशियल चैनलों संसद टीवी (Sansad TV) और दूरदर्शन (Doordarshan) के साथ-साथ इनके अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर भी किया जाएगा।

संसद टीवी

दूरदर्शन – प्रसारण

संसद टीवी और दूरदर्शन के यूट्यूब चैनल – लाइव स्ट्रीम

वित्त मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट – लाइव स्ट्रीम

बजट 2024 की तारीख और समय

वित्त वर्ष 2024-2025 का केंद्रीय बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा 23 जुलाई को सुबह 11:00 बजे संसद में पेश किया जाएगा।

बजट 2024 से क्या उम्मीदें

बजट 2024 में – कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य देखभाल, इंफ्रास्ट्रक्चर, मैन्युफेक्चरिंग, टैक्स राहत को लेकर सबसे ज्यादा उम्मीदें हैं।

First Published - July 7, 2024 | 8:01 PM IST

संबंधित पोस्ट