facebookmetapixel
कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलर, 2026 में भी अधिग्रहण पर रहेगा जोरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश कमाई और डील्स में दम, फिर भी पर्सिस्टेंट सिस्टम्स पर महंगे वैल्यूएशन का दबाव

Budget 2024: सरकार 7 लाख रुपये तक की आय वाले लोगों के लिए टैक्स में बढ़ा सकती है छूट

वित्त वर्ष 2024 के बजट में, मंत्रालय ने नई योजना के लिए प्रोत्साहन बढ़ाया था, जिसमें पुरानी प्रणाली में 5 लाख रुपये से बढ़कर 7 लाख रुपये तक की कुल कर छूट की पेशकश की गई थी।

Last Updated- January 15, 2024 | 6:18 PM IST
बजट में आ सकती है ई-बैंक गारंटी, टैक्स चोरी पर लगाम लगाने पर नजर, E-bank guarantee may come in the budget, eye on curbing tax evasion

सरकार अंतरिम बजट के दौरान पुरानी आयकर प्रणाली में 7 लाख रुपये के आसपास आय वाले लोगों के लिए छूट दरें बढ़ाने के बारे में सोच रही है। इस कदम का उद्देश्य सरकार के वित्तीय घाटे की समस्या पैदा किए बिना कम आय वाले लोगों और महिला किसानों की मदद करना है। यह जानकारी एक सरकारी अधिकारी के जरिए आई है।

सरकार को उम्मीद है कि कर प्रणाली में सुधार और कुछ छोटे टैक्स छूट बजट को नुकसान पहुंचाए बिना नागरिकों को खुश करेंगे।

वित्त वर्ष 2024 के बजट में, मंत्रालय ने नई योजना के लिए प्रोत्साहन बढ़ाया था, जिसमें पुरानी प्रणाली में 5 लाख रुपये से बढ़कर 7 लाख रुपये तक की कुल टैक्स छूट की पेशकश की गई थी।

सरकार इस बारे में सोच रही है कि आयकर प्रणाली में बदलाव का सरकारी कर्मचारियों पर क्या असर हो सकता है, खासकर पुरानी और नई पेंशन योजनाओं के बीच बहस को लेकर। मोदी के नेतृत्व वाली सरकार को चिंता है कि बड़े बदलावों से लोग पेंशन संबंधी मुद्दों से नाखुश हो सकते हैं।

पुरानी टैक्स प्रणाली में कर योग्य आय को कम करने के लगभग 70 तरीके हैं, लेकिन नई प्रणाली सरल है, ज्यादा आय वालों के लिए बेहतर है, जिससे निष्पक्षता के बारे में चिंताएं पैदा हो रही हैं। जिसे मोदी सरकार ठीक करने की कोशिश कर रही है।

मामले से परिचित एक व्यक्ति ने कहा, “यह कम आय वाले व्यक्तियों के बीच असमानता के बारे में चिंताओं को महत्वपूर्ण रूप से संबोधित करेगा।”

सरकार का मानना है कि इन घोषणाओं और टैक्स प्रणाली में सुधार से वह लोगों को खुश करेगी और उन्हें दिखाएगी कि भविष्य में क्या उम्मीद की जानी चाहिए। इसका उद्देश्य कम आय वाले लोगों की मदद करना है।

इसके अलावा, सरकार महिला किसानों को उनके वित्त में सुधार और कृषि पद्धतियों को आधुनिक बनाने के लिए कर लाभ और अन्य सहायता देकर मदद कर सकती है।

यह योजना अप्रैल-मई में आगामी चुनाव से पहले पैसे के प्रबंधन और लोगों की जरूरतों को पूरा करने के बारे में है। सरकार का लक्ष्य कार्यभार संभालने के तुरंत बाद एक विस्तृत बजट पेश करना है, जिसमें विभिन्न मंत्रालयों द्वारा चर्चा की गई दीर्घकालिक योजनाओं पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

First Published - January 15, 2024 | 6:18 PM IST

संबंधित पोस्ट