facebookmetapixel
Stocks To Watch Today: Hero MotoCorp, Syrma SGS, NTPC Green समेत आज शेयर बाजार में निवेशकों की नजर इन कंपनियों परदक्षिण भारत के लोग ज्यादा ऋण के बोझ तले दबे; आंध्र, तेलंगाना लोन देनदारी में सबसे ऊपर, दिल्ली नीचेएनबीएफसी, फिनटेक के सूक्ष्म ऋण पर नियामक की नजर, कर्ज का बोझ काबू मेंHUL Q2FY26 Result: मुनाफा 3.6% बढ़कर ₹2,685 करोड़ पर पहुंचा, बिक्री में जीएसटी बदलाव का अल्पकालिक असरअमेरिका ने रूस की तेल कंपनियों पर लगाए नए प्रतिबंध, निजी रिफाइनरी होंगी प्रभावित!सोशल मीडिया कंपनियों के लिए बढ़ेगी अनुपालन लागत! AI जनरेटेड कंटेंट के लिए लेबलिंग और डिस्क्लेमर जरूरीभारत में स्वास्थ्य संबंधी पर्यटन तेजी से बढ़ा, होटलों के वेलनेस रूम किराये में 15 फीसदी तक बढ़ोतरीBigBasket ने दीवाली में इलेक्ट्रॉनिक्स और उपहारों की बिक्री में 500% उछाल दर्ज कर बनाया नया रिकॉर्डTVS ने नॉर्टन सुपरबाइक के डिजाइन की पहली झलक दिखाई, जारी किया स्केचसमृद्ध सांस्कृतिक विरासत वाला मिथिलांचल बदहाल: उद्योग धंधे धीरे-धीरे हो गए बंद, कोई नया निवेश आया नहीं

Budget 2024: इलेक्ट्रॉनिक्स और IT मंत्रालय के लिए बजट आवंटन 52 प्रतिशत बढ़ा, सेमीकंडक्टर और AI को बढ़ावा

भारत में सेमीकंडक्टर फैब की स्थापना के लिए मॉडीफाइड स्कीम में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 1,500 करोड़ रुपये का आवंटन तय किया गया है।

Last Updated- July 23, 2024 | 10:00 PM IST
इलेक्ट्रॉनिक्स और IT मंत्रालय के लिए बजट आवंटन 52 प्रतिशत बढ़ा, सेमीकंडक्टर और AI को बढ़ावा, Budget 2024: MeitY's budget outlay jumps 52% to Rs 21,936 crore for FY25

Budget 2024: बजट में इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (एमईआईटीवाई) के लिए 21,936 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं, जो वित्त वर्ष 2023-24 के संशोधित अनुमान से 52 प्रतिशत की वृद्धि है। वित्त वर्ष 2023-24 के लिए यह आंकड़ा 14,421 करोड़ रुपये था। मंत्रालय सेमीकंडक्टर विनिर्माण और डिजाइन, इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण, इंडिया एआई मिशन आदि क्षेत्रों में कई प्रोत्साहन योजनाएं और कार्यक्रम चलाता है।

मंत्रालय के विभिन्न विभागों में, भारत में कम्पाउंड सेमीकंडक्टर/सिलिकन फोटोनिक्स/सेंसर फैब/डिस्क्रीट सेमीकंडक्टर फैब और सेमीकंडक्टर असेंबली, टेस्टिंग, मार्किंग और पैकेजिंग (एटीएमपी)/आउटसोर्स सेमीकंडक्टर असेंबली ऐंड टेस्ट (ओएसएटी) सुविधाओं की स्थापना के लिए मॉडीफाइड स्कीम में वित्त वर्ष 2023-2024 के संशोधित अनुमानों में 1,424 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,203 करोड़ रुपये का सर्वाधिक आवंटन किया गया है।

इसके अलावा, भारत में सेमीकंडक्टर फैब की स्थापना के लिए मॉडीफाइड स्कीम में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 1,500 करोड़ रुपये का आवंटन तय किया गया है।

बड़े आकार के इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माण के लिए उत्पादन-आधारित प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना का आवंटन संशोधित अनुमानों में 4,489 करोड़ रुपये से बढ़ाकर वित्त वर्ष 2025 में 6,125 करोड़ रुपये किया गया है।

इंडिया एआई मिशन के लिए, सरकार ने वित्त वर्ष 2025 में 511 करोड़ रुपये का आवंटन निर्धारित किया है। इसके अलावा, नैशनल इन्फॉर्मेटिक्स सेंटर (एनआईसी) को 1,748 करोड़ रुपये मिले हैं, जो पिछले वित्त वर्ष के संशोधित अनुमान के 1,552 करोड़ रुपये से ज्यादा हैं।

First Published - July 23, 2024 | 9:38 PM IST

संबंधित पोस्ट