facebookmetapixel
खरीदारी पर श्राद्ध – जीएसटी की छाया, मॉल में सूने पड़े ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरएयरपोर्ट पर थर्ड-पार्टी समेत सभी सेवाओं के लिए ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार, AERA बनाएगा नया नियमकाठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिशEditorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौती

Budget 2024-25: बजट में दवा नियामकीय व्यवस्था मजबूत बनाने पर जोर

राज्य औषधि नियामक प्रणालियों को मजबूत करने के लिए बजट आवंटन में वृद्धि

Last Updated- July 24, 2024 | 10:39 PM IST
The regulator declared 2 medicines fake, are you also taking them…these are the names नियामक ने 2 दवाओं को नकली बताया, कहीं आप भी तो नहीं ले रहे… ये है नाम

इस साल के बजट में राज्य औषधि नियामक प्रणालियों को मजबूत करने के लिए आवंटन में 2023-24 के संशोधित बजटीय अनुमानों की तुलना में काफी वृद्धि देखी गई। भारत के औषधि नियामक ने नियमित ऑडिट और जोखिम-आधारित निरीक्षण के साथ दवा विनिर्माण इकाइयों के प्रति सख्त रुख अपनाने पर जोर दिया है।

2024-25 में स्वास्थ्य बजट में राज्य औषधि नियामक प्रणालियों को मजबूत करने के लिए लगभग 75 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं जो 2023-24 के संशोधित अनुमान 52 करोड़ रुपये से अधिक है। अगर 2022-23 से तुलना करें तो पता चलता है कि यह आवंटन काफी ज्यादा है। वित्त वर्ष 2023 में स्वास्थ्य बजट में इस उद्देश्य के लिए सिर्फ 22.87 करोड़ रुपये रखे गए थे। वहीं, इस साल फरवरी में पेश अंतरिम बजट की तुलना में यह आवंटन लगभग सपाट रहा।

केंद्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) जल्द ही संशोधित शिड्यूल एम दिशा-निर्देशों के साथ अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए बड़ी दवा कंपनियों का ऑडिट शुरू करेगा। ये दिशा-निर्देश जनवरी के शुरू में अधिसूचित किए गए थे। ड्रग्स ऐंड कॉस्मेटिक्स रूल 1945 के शिड्यूल एम में औषधि उत्पादों के लिए अच्छी विनिर्माण प्रणालियां (जीएमपी) निर्धारित की गई हैं। ऑडिट के लिए 250 कंपनियों की पहचान की गई है। नियामक की कम से कम 250 इंजीनियर नियुक्त करने की योजना है।

भारतीय औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) राजीव रघुवंशी ने सीडीएससीओ में एक आंतरिक वैज्ञानिक कैडर बनाने का विचार भी पेश किया, जो कंपनियों के आवेदनों की समीक्षा करेगा। पिछले महीने उन्होंने संवाददाताओं को बताया था कि सीडीएससीओ फार्मा तंत्र से जुड़ी सुविधाओं की ऑडिटिंग के प्रयास तेज कर रहा है। कुल मिलाकर अभी करीब 600 इकाइयों की जांच की गई है।

उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में भारतीय औषधि नियामक द्वारा निरीक्षण की गई लगभग 36 प्रतिशत दवा इकाइयों को गुणवत्ता मानकों का पालन न करने पर बंद होने के लिए मजबूर होना पड़ा। सीडीएससीओ दिसंबर 2022 से निर्माण संयंत्रों की जोखिम-आधारित जांच कर रहा है। लगभग 400 इकाइयों का निरीक्षण किया गया और करीब 36 प्रतिशत को बंद करना पड़ा क्योंकि वे मानकों पर खरी नहीं उतरीं।

भारत में करीब 10,000 दवा इकाइयां हैं जिनमें से 80 प्रतिशत एमएसएमई हैं। एमएसएमई इकाइयों में अक्सर संपूर्ण रूप से गुणवत्ता नियंत्रण वाली लैब का अभाव रहता है और उन्हें डेटा एकीकरण की समस्या का भी सामना करना पड़ता है।

First Published - July 24, 2024 | 10:39 PM IST

संबंधित पोस्ट